संदेश

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*

 ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर *जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली* आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम आचार्य प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आचार्य के दिशा निर्देशन में एक जन जागरूकता रैली   निकाली गई इस रैली में सभी  स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपने विभिन्न स्लोगन जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या दहेज प्रथा सड़क सुरक्षा तथा सफाई एवं स्वास्थ्य आदि के प्रति समाज समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया यह रैली कॉलेज से होते हुए महावीर चौक प्रकाश चौक तथा मीनाक्षी चौक से होते हुए केशवपुर के रास्ते वापिस कॉलेज पहुंची कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारंभ प्राचार्य  डॉ नरेश  कुमार  मलिक  के द्वारा  सरस्वती मां के चरणों में फूल अर्पित कर  एवं  दीप प्रज्वलित  कर किया गया   इस सत्र का प्रारंभिक संचालन   राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जॉनी कुमार ने आरंभ किया तथा इसके...

हरियाणा न्यूज

 *♓ हरियाणा न्यूज* *📰एक नजर* 🗓️ *19 फरवरी, 2021 शुक्रवार* ♾️♾️♾️♾️ *🕳️चंडीगढ़- Haryana Budget 2021: पांच मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, 30 साल में पहली बार सदन में नहीं होगा कोई इनेलो विधायक* *🕳️पंचकूला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की मुश्किलें बढ़ी, चार्टशीट दायर होने के बाद अब नोटिस जारी* *🕳️चंडीगढ़: पंचकूला समेत हरियाणा प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार्स को बन्द करने के लिए डीजीपी से मिले एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल, कार्यवाही का मिला आश्वासन* *🕳️चंडीगढ़- भविष्य में फसल खरीद की शत-प्रतिशत राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी: CM खट्टर* *🕳️नई दिल्ली/चंडीगढ़- किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा:हरियाणा, पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही पर ज्यादा असर; राजस्थान के 6 जिलों में ट्रैक रोके गए* *🕳️चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ओएमआर शीट पर नहीं लेगा बोर्ड परीक्षा, हसला प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में जताई सहमति* *🕳️चंडीगढ़- 3 मार्च को ऐलनाबाद में होगी किसानों की महापंचायत: अभय चौटाला* *🕳️सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्ष...

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में L t केबल की जांच की गई। सर्वहित भारत संवाददाता फरमान मुजफ्फरनगर/भोपा भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में लो टेंशन (L.T) लाइन की बदली की गई थी। जिसकी गुणवत्ता के लिए आज निरीक्षण किया गया। जिसमें कनिष्ठ अभियंता अधिकारी (J.E) आजाद धीरेन्द्र, सौरभ मलिक, व इंजीनियर राहुल आदि लोग मौजूद रहे। आगे खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के वैब चैनल SBN 7 लाइव न्यूज़ फरमान केमरामैन थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उ o प्र o

 भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में L t केबल की जांच की गई। सर्वहित भारत संवाददाता फरमान मुजफ्फरनगर/भोपा भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में लो टेंशन (L.T)  लाइन की बदली की गई थी। जिसकी गुणवत्ता के लिए आज निरीक्षण किया गया। जिसमें कनिष्ठ अभियंता अधिकारी (J.E) आजाद धीरेन्द्र, सौरभ मलिक, व इंजीनियर राहुल आदि लोग मौजूद रहे। आगे खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के वैब चैनल SBN 7 लाइव न्यूज़ फरमान केमरामैन थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उ o प्र o

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

 मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान

मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान नयागांव. मजलिशपुर तोफीर.सीताफपुरी अन्य गांव के किसानों ने कामदार मोहर सिंह से अपने गन्ने के बॉन्ड चलाने की अपील की. और खुलवाने की लेकिन कामदार मोहर सिंह ने 4000 से ₹5000 रुपए की मांग की कामदार ने कई किसानों से पैसे लेकर डबल बॉन्ड चला रखे हैं. जिनका बांड खाई खेड़ी मील और मोरना सरकारी मील में है ऐसी करोना महामारी में गरीब किसान पैसे कहां से लाएं.ऐसे में तो बच्चों का लालन-पालन भी मुश्किल हो रहा है.और ऐसे में गरीब किसान की कोई सुनवाई नहीं है और गरीबों के साथ हो रहा है अत्याचार अभी तक कई किसानों के बॉन्ड पर लॉक लगा हुआ है आगे की खबरों के लिए बने रहे.sbn7Live news web channal से रिपोर्टर संजय चौहान की खास रिपोर्ट

विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम

*विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम* 27नवम्बर 2020 दिन शुक्रवार हस्तिनापुर प्रखंड के गांव लुकादढ़ी और सीना में विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि के कार्यक्रम में उपस्थित रहा l जिसमें लुकाधड़ी गांव मैं मांगेराम सैनी जी, सागर कश्यप जी ,राहुल कश्यप जी, मनीष जी, आदि एवं सीना गांव मैं उपस्थित परमजीत जी, प्रखंड सह संयोजक अरुण जी,ग्राम संयोजक कुलदीप जी, ग्राम मंत्री विक्रांत जी ,अंकित जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l *रिपोर्टर गौतम प्रजापति की खास रिपोर्ट*

बहसूमा नगर में भारतीय जनता पार्टी मेरठ मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी स्नातक श्री दिनेश गोयल जी एवं शिक्षक श्री चंद शर्मा जी ने स्नातक वोटों के लिए संपर्क किया

आज बहसूमा नगर में भारतीय जनता पार्टी मेरठ मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी स्नातक श्री दिनेश गोयल जी एवं शिक्षक श्री चंद शर्मा जी के लिए मनफूल कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ब्रहमचारी जी एवं नव जीवन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रतीराम मावी जी से एमएलसी वोट के लिए संपर्क किया जिसमें जिला प्रतिनिधि भाजपा सोमनाथ प प ने जा एव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नरेश बालाजी एवं मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा जी एवं हस्तिनापुर मंडल उपाध्यक्ष विनीत अहलावत जी एव व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष सिंघल एवं गौरव राजवंशी आदि एक प्रतिनिधिमंडल बहसूमा नगर के वोटरों से जनसंपर्क किया और सभी ने समय पर पहुंचकर वोट करने का आश्वासन दिया रिपोर्टर राजीव गौड़ की खास रिपोर्ट