बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने मुंबई में शिवसेना और एनसीपी पर अपने विधायकों को बंधक बनाने का आरोप


दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने मुंबई में शिवसेना और एनसीपी पर अपने विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगाया, एक टीवी चैनल को दिए बयान में कहा कि जब महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने बीजेपी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने को कहा तो उस समय बीजेपी के पास ज़रूरी संख्या नहीं थी लेकिन जब यह संख्या हासिल हुई तो बीजेपी ने अजीत पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। लेकिन अभी फ्लोर पर बहुमत साबित करना बाक़ी है, सवाल यह उठ रहा है कि एक ओर जहां शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लोकतंत्र की दुहाई देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चले गए लेकिन जिस तरह शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नें अपने अपने विधायकों को होटलों में कैद कर लिया है क्या वह अलोकतांत्रिक नहीं है। मुंबई से एक ख़बर यह भी है कि एनसीपी के एक विधायक रात के समय वाकिंग करने पैदल सड़क पर निकले तो एक गाड़ी में उनको यह कहकर खींच लिया गया कि आप अपने होटल से बाहर नही निकल सकते और उन्हें वापस होटल के कमरे में लाकर छोड़ दिया गया, क्या यह लोकतंत्र की हत्या नहीं है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*