भाजपा महानगर अध्यक्ष बनने के लिए लखनऊ की दौड़ और सिफारिशों का दौर जारी 

भाजपा महानगर अध्यक्ष बनने के लिए लखनऊ की दौड़ और सिफारिशों का दौर जारी
मेरठ, 21 नवंबर  संवाददाता  भाजपा के महानगर अध्यक्ष पद के लिए बीते दिवस वर्तमान अध्यक्ष मुकेश सिंघल, प्रमुख भाजपा नेता अजय गुप्ता नटराज, विवेक रस्तौगी, व्यापारी नेता सरदार दलजीत सिंह, विनय गुप्ता, महेश बाली, प्रवीण अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल गुप्ता आदि ने एमएलसी डाॅ. सरोजिनी अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल आदि की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी कौशलेंद्र पटेल जिला सह चुनाव अधिकारी हरीश ठाकुर के समक्ष नामांकन किया।


वैसे तो सभी उम्मीदवार अपने अपने प्रस्तावकों को लेकर वहां पहुंचे लेकिन वर्तमान में सफल महानगर भाजपा अध्यक्ष के रूप में चर्चाओं में रहने वाले मुकेश सिंघल कई मंडल अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। आज चर्चा रही कि सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लखनऊ मुख्यालय भेज दिए गए हैं। वहीं से 25 तारीख तक भाजपा महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति का आदेश आएगा।


बताते चलें कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा अध्यक्ष बनने हेतु अपने समर्थक प्रमुख नेताओं का सहारा लेते हुए लखनऊ तक की दौड़ लगाने की तैयारी की जा रही है। होगा क्या यह तो समय ही बताएगा। और भाजपा महानगर अध्यक्ष कौन चुना जाएगा यह घोषणा होने के बाद पता चलेगा लेकिन तीन साल के लिए महानगर अध्यक्ष चुना जाना है। वर्तमान अध्यक्ष मुकेश सिंघल को अभी शायद एक साल ही हुआ है और इसमें वह अत्यंत सफल अध्यक्ष व जनसेवक की छवि बनाने में कामयाब रहे हैं। तो दूसरी ओर भाजपा नेता और पार्षद रहे अजय गुप्ता भी पिछले दो दशक से महानगर में काफी काम भाजपा की साख बनाने के लिए करते चले आ रहे है। नामांकन के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव जैन सिक्का, ललित नागदेव, पीयूष शास्त्री, रितुराज जैन, विनेश शर्मा, अमित शर्मा, सेंहसरपाल, डा. आशीष सिंह, बिपिन जिंदल, विनीत बिश्नोई, नरेंद्र उपाध्याय, ओपी सिंह, राकेश महेश्वरी, संजीव शर्मा, आदि विशेष रूप से मौजूद बताए गए। नामांकन का काम भाजपा के बागपत रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुआ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*