महाराष्ट्र में पुनः भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी
मेरठ -भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कमलावती सिंह जी आज किसी निजी कार्यक्रम में भाग लेने मेरठ पहुँची । इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व महानगर महामंत्री श्रीमती बबीता गुप्ता के निवास पर भी उनका आगमन हुआ, भाजपा महिला मोर्चा की पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती अंजु वॉरीयर, भाजपा महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष श्रीमती वर्षा कौशिक, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व अध्यक्ष श्रीमती उमा चतुर्वेदी, मीरा मिश्रा, निर्मल गुप्ता, अनिता सिंह, शिवानी अग्रवाल भी इस अवसर पर कमलावती सिंह जी के स्वागत के लिए बबीता गुप्ता के निवास पर उपस्थित थीं ।
वहाँ पर आज महाराष्ट्र में पुनः भाजपा की सरकार बनने के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी और ख़ुशी मनाई, साथ ही पार्क में एक पौधा लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया, इस पौधे के पालन पोषण की ज़िम्मेदारी बबीता गुप्ता ने स्वयं ली ।