ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की जरूरत ही नहीं रही* : प्रतिभा जैन
*ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन की जरूरत ही नहीं रही* : प्रतिभा जैन
2012 में मुझे ब्रेन ट्यूमर का पता चला। पतंजलि आयुर्वेद, हरिद्वार का 2 वर्ष उपचार चला। विशेष लाभ न देख, उसे छोड़ दिया। ट्यूमर फिर बढ़ने लगा। 2015 में डॉक्टर ने *ऑपरेशन या मौत* दोनों में से एक चुनने का अल्टीमेटम दे दिया। डॉक्टर ने 90% सफल होने का आश्वासन दिया लेकिन फेल होने पर जो होना था, वह मौत से भी भयानक! मैंने ऑपेरशन से 3-4 परिचितों की दुर्गति देखी थी। कोमा, जिंदगीभर बिस्तर पर, याददाश्त खत्म होना, विकलांगता ..... कुछ भी। इसलिए बहुत डर लग रहा था। संत ही सहारा हैं, यह सोचकर आशीर्वाद लेने मैं भीलवाड़ा आचार्य डॉ. शिवमुनिजी महाराज सा के पास पहुँची। उनके शिष्य शुभम् मुनिजी ने कहा आप मुम्बई रहती हैं तो एक बार उत्तमजी माहेश्वरी से मिल लीजिये।
मैं उत्तमजी से मिली। वे ऑफिस में बैठे थे – बिल्कुल भी डिस्पेंसरी का वातावरण नहीं। उन्होंने न रिपोर्ट देखी और न नाड़ी। लेकिन पूरे विश्वास से कहा – 40 दिन में सुधार दिखे तो ठीक, नहीं तो ऑपरेशन करा लेना।
मेरा विश्वास जागा, पूरे आत्मविश्वास से उपचार शुरू किया 8-9 महीने में मेरी सारी समस्याएँ खत्म हो गई।
*आज इंटरनेट के युग में नुस्खों की बाढ़ में विज्ञान गायब हो गया है। उत्तमजी बहुत ही सरल व हास्य शैली में वह विज्ञान समझाते हैं जिसके आधार पर हम अपने लिए नुस्खा चुन सकते हैं और स्वयं बना भी सकते हैं।*
15 फरवरी 2020 को उनका व्याख्यान है – *"अपने डॉक्टर स्वयं बनें"*। वे अपने ज्ञान को छुपाते नहीं हैं, बल्कि सबको बाँटते हैं। आप भी इसे ना चूकें।
स्थान : तेरापंथ भवन ऑडिटोरियम, ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली(पूर्व), मुम्बई 400101
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
प्रतिभा जैन 99301 66302
समताजी 98694 33439
अमृतकृष्ण प्रभु 9833889244