अवैध शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार,अवैध शराब बरामद
(हापुड़) जनपद की थाना बाबूगढ़ का अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। जहां पूरे भारत में चल रहे लाॅकडाउन को लेकर लोग दैनिक जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं वही अवैध शराब की स्मगलिंग करने वाले लोग ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी बाज नहीं आ रहे। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर व उनकी टीम मुदाफरा चौकी प्रभारी आशीष पुंडीर ने अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त देवेंद्र पुत्र विशन सिंह,बिल्लू पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम छतनोरा थाना बाबूगढ़ व रविंद्र उर्फ चुन्नू पुत्र मुखिया निवासी ग्राम मतनोरा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को 110 अंग्रेजी रोमियो व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।