बागपत में किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या
बागपत, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में एक किसान ने अपने खेत पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के झुंडपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान तेजवीर मंगलवार शाम को घर से खेत में गया था। शाम को खेत पर गेहूं काट रहे किसानों ने परिजनों और 112 यूपी पर जंगल में एक किसान का खून से लथपथ शव पड़ा मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खेत पर किसान का गोली लगा शव पड़ा था। उसकी कनपटी पर तमंचे से सटाकर गोली लगी थी। घटनास्थल से पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस घटना को हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।