बागपत में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु
बागपत में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु
बागपत, 18 अप्रैल। बागपत के बड़ौत कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की अचानक मृत्यु हो गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सिकों ने उनको मृत घोषित कर दिया
बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने आज यहाँ बताया कि बड़ौत कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक श्री सोनीराम अलीगढ़ जिले के गांव कृपालपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे उपनिरीक्षक पद पर वर्ष 2016 में प्रोन्नत हुए थे। कोतवाली बडौत पर वे 13 अप्रैल वर्ष 2018 से नियुक्त थे। उन्होंने बताया कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार को सुबह उनको श्वाश लेने मे दिक्कत हो रही थी, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सिकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक की मृत्यु से जनपद के पुलिस महकमे में शोक छाया रहा।