हापुड समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों तक पहुंचा रहे हैं खाना

हापुड समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों तक पहुंचा रहे हैं खाना ताकि कोई भी भूखा ना सो सके जिससे जो संभव हो पा रहा है वह उस प्रकार मदद कर रहा है आज समाजवादी पार्टी के नेता संजय यादव द्वारा  बिहार के रहने वाले 14 से 15 मजदूर जिनका राशन खत्म हो गया था उनको आज संजय यादव द्वारा सूखा राशन वितरित किया गया यह सभी लोग बिहार के रहने वाले है और ततारपुर गांव के पास रह रहे है  जानकारी के अनुसार हापुड में बन रहे बाईपास पर गुजरात के रहने वाले ठेकेदार के पास यह सभी मजदूर कार्य कर रहे है जो की ठेकेदार बाईपास बनाने का कार्य करवा रहा था  लाँकडाउन होने के कुछ दिन बाद ही ठेकेदार इन गरीब मजदूरों को बिना बताये अपने शहर गुजरात भाग गया। कुछ दिनों तक तो इन गरीब मजदूरों ने अपने परिवार के साथ खाना खाया लेकिन कुछ दिनों में ही   इनके पास जब खाने के लिए पैसे और राशन नहीं रहा तो संजय यादव जी ने आज इनको रासन पहुंचाया और कहा की आपको रासन मिलता रहेगा  इस अवसर पर संजय यादव राहुल गर्ग विवेक पटेल आदि लोगों ने इन लोगों की मदद की संजय यादव ने कहा कि आप लोग जहां रह रहे हैं वही रहें खाने की व्यवस्था आपकी होती रहेगी जिस पर मजदूरों ने संजय यादव का  आभार व्यक्त किया  और धन्यवाद दिया  संजय यादव ने  मजदूरों को  समझाते हुए कहा कि  सामाजिक दूरी का  पालन करें  और  साफ सफाई रखें और साफ सफाई का बिशेष ध्यान रखें इस लाँकडाउन की इस घडी में  परिस्थितियों में भी सफाई करमचारियों का सराहनीय कार्य देखते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए किसान कोल्ड स्टोर में रिलायंस पंप संजय यादव राहुल गर्ग विवेक पटेल आदि लोग रहै।   बाईट-संजय यादव सपा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*