राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं लगातार कई दिनों से आ रही घटतोली की खबरों के बाद गांव मुदाफरा में पहुंचे अधिकारी।
हापुड़ देश में लॉक डाउन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन द्वारा आदेशों के बाद भी राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं लगातार कई दिनों से आ रही घटतोली की खबरों के बाद गांव मुदाफरा में पहुंचे अधिकारी।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहा है गरीबों को खटोली करके राशन वितरण कर रहा है गांव दूर होने के बावजूद अधिकारी गांव में नहीं आते जिसका फायदा राशन डीलर बखूबी उठा रहा है रोज-रोज आ रही खबरों को लेकर आज अधिकारी गांव में पहुंचे निरीक्षण करने।
गांव मुदाफरा बागड़पुर में पहुंचे नोडल अधिकारी ग्राम सचिव पटवारी ग्राम प्रधान के सामने ग्रामीणों ने कम राशन देने की समस्या रखी ग्रामीण राजपाल महेंद्र शर्मा रामपाल समस्त ग्राम वासियों द्वारा समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ अब देखना यह है अधिकारी लीपापोती करके ही वापस आएंगे या राशन डीलर पर कोई कार्रवाई होगी।