आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के गन्ना भुगतान की मांग: डॉ नीरज कौशिक
बागपत। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गन्ना मंत्री से मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी जनपद बागपत के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डॉ. नीरज कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के समय आर्थिक मंदी के कारण प्रदेश के गन्ना किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, चीनी मिलें गन्ना किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं। जिससे अन्नदाता किसान एक एक रुपए को मोहताज है उसके पास आगे खेतों में बीज, दवा, खाद डालने तक पैसे नहीं है। अन्नदाता किसान को अपने घर का खर्च चलाने के भी लाले पड़ रहे हैं उसके पास अपनी बीमारी के इलाज के दवा के पैसे भी नहीं है। जिला प्रशासन चीनी मिलों से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाने को कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है। चीनी मिलों के कॉल केंद्रों पर भारी घट तोली की जा रही है। गन्ना किसान चीनी मिलों में घटतोली व गन्ना भुगतान ना होने के कारण काफी परेशान व संकट में है। डॉ नीरज कौशिक ने कहा कि बागपत जिले की चीनी मिलो पर करोड़ों रुपए इस वर्ष का गन्ना भुगतान बकाया है। डॉ नीरज कौशिक ने मुख्यमंत्री जी से चीनी मिलों से तत्काल गन्ना भुगतान कराने की मांग के साथ-साथ किसानों के बिजली बिल एवं बैंक ऋण माफ करने की मांग की