बागपत के थानों में अब वाशिंग मशीन में धुलेगी पुलिस की वर्दी
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को कोरोना महामारी से संक्रमित होने से बचाने में दिन रात जुटे पुलिसकर्मियों को अब अपनी वर्दी हाथ से नही धोनी पड़ेगी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों व पुलिस लाइन में वाशिंग मशीन समेत अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए है।
दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता के बचाव के लिए बागपत पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है। कुछ पुलिसकर्मी तो जनपद में बनाये गए 11 नाकों, हॉट स्पॉट और अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के प्रति पुलिस अधिकारी गंभीर है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रयास से उनको समय-समय पर मास्क, सैनिटाइजर व अन्य बचाव के उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है। इसी क्रम में एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने 15 वॉशिंग मशीन, वाशिंग पाउडर, 2500 दस्ताने और दो हजार डिस्पोजल मास्क व सैनिटाइजर खरीदे। गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में एसपी ने थाना व पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वाशिंग मशीन व अन्य उपकरण वितरित किए।
एसपी का कहना है कि वाशिंग मशीन उपलब्ध होने पर अब पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की आसानी से वाशिंग मशीन में धुनाई कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इससे जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से पुलिस कर्मियों का बचाव होगा वहीं उनके समय की भी बचत होगी