बागपत में जमीनी विवाद को लेकर किसान की फावड़े से काटकर हत्या
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक किसान की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। युवक का लहूलुहान शव मंगलवार को खेत में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोघट थाना इंचार्ज रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि नंगला कनवाड़ा गांव निवासी किसान यशपाल (32) पुत्र धर्मपाल मंगलवार को मोटरसाइकिल से घर से अपने खेत में जा रहे थे। बताया गया कि जैसे ही वह खेत के नजदीक चकरोड़ पर पहुंचा तो वहाँ पहले से ही घात लगाए बैठे चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया और फावड़े से हमला कर हत्या कर दी।
वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ आलोक का कहना है कि जमीनी रंजिश में हत्या की गई है। थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई योगेश ने चार आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।