हापुड जनपद में 9 कोरोना के मरीज मिलने से मचा हड़कंप
हापुड़, जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है वर्तमान में 34 मरीज को रिपोजिट पॉजिटिव है। तथा 10 मरीज अब तक सही हो चुके हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा आज ट्वीट कर कर यह जानकारी दी गई कि 9 नए मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें सात धौलाना के गांव कुराना केवल एक पिलखवा लैब टेक्नीशियन का बेटा 16 वर्षीय व एक मरीज 108 एंबुलेंस का ड्राइवर है। एक मरीज आज नेगेटिव आया। 9 मरीज पहले से सही हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब जनपद में 10 मरीज सही हो चुके हैं। यह क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट्स में आते हैं तथा पूर्व में ही इन क्षेत्रों को सील किया हुआ है।