पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव हेतु की गई व्यवस्था का SSP महोदय ने किया निरीक्षण
*"पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव हेतु की गई व्यवस्था का SSP महोदय ने किया निरीक्षण"*
*जनपद मुजफ्फरनगर*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.05.2020 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा थाना चरथावल व थानाक्षेत्र में स्थित चौकियों का निरीक्षण* कर कोरोना वायरस(कोविड-19) से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु की गयी निम्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया:-
*1.* थाना व चौकी परिसर, बैरक, कार्यालय, शौचालय,मेस आदि पर साफ-सफाई को चैक किया गया तथा नियमित रुप से साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
*2.* मेस में बनाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो तथा सभी पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ भोजन की व्यवस्था हो इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
*3.* प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा कोरोना से बचाव हेतु किसी भी पुलिसकर्मी के पास उपरोक्त जरुरी सामान की कमी न हो।
*4.* सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु सभी पुलिककर्मियों को निर्देशित किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*