फटी एड़ियो का उपचार

*फटी एड़ियो का उपचार शरीर में उष्णता या खुश्की बढ़ जाने, नंगे पैर चलने-फिरने, खून की कमी, तेज ठंड के प्रभाव से तथा धूल-मिट्टी से पैर की एड़ियां फट जाती हैं। यदि इनकी देखभाल न की जाए तो ये ज्यादा फटजाती हैं और इनसे खून आने लगता है, ये बहुत दर्दकरती हैं। एक कहावत शायद इसलिए प्रसिद्ध है- *जाके पैर न फटी बिवाई,वो क्या जाने पीर पराई।* *घरेलू इलाज:* *अमचूर का तेल 50 ग्राम, *मोम 20 ग्राम, *सत्यानाशी के बीजों का पावडर 10 ग्राम और *शुद्ध घी 25 ग्राम। सबको मिलाकर एक जान कर लें और शीशी में भर लें। सोते समय पैरों को धोकर साफ कर लें और पोंछकर यह दवा बिवाई में भर दें और ऊपर से मोजे पहनकर सो जाएं। कुछ दिनों में बिवाई दूर हो जाएगी,तलवों की त्वचा साफ, चिकनी व साफ हो जाएगी। त्रिफला चूर्णको खाने के तेल में तलकर मल्हम जैसा गाढ़ा कर लें। इसे सोते समय बिवाइयों में लगाने से थोड़े ही दिनों में बिवाइयां दूरहो जाती हैं। चावल को पीसकर नारियल में छेद करके भर दें और छेदबन्द करके रख दें। 10-15 दिन में चावल सड़ जाएगा, तब निकालकर चावल को पीसकर बिवाइयों में रोज रात को भर दिया करें। *इस प्रयोग से भी बिवाइयां ठीक हो जाती हैं।* गुड़, गुग्गल, राल, सेंधा नमक, शहद, सरसों, मुलहटी वघीसब 10-10 ग्राम लें। घी व शहद को छोड़ सब द्रव्यों को कूटकर महीन चूर्ण करलें, घी व शहद मिलाकर मल्हम बना लें। इस मल्हम को रोज रातको बिवाइयों पर लगाने से ये कुछ ही दिन में ठीक हो जाती हैं। रात को सोते समय चित्त लेट जाएं,हाथ की अंगुली लगभग डेढ़ इंच सरसों केतेलमें भिगोकर नाभि में लगाकर 2-3 मिनट तक रगड़ते हुए मालिश करेंऔर तेल को सुखा दें। जब तक तेल नाभि में जज्ब न हो जाए, रगड़ते रहें। यह प्रयोग सिर्फ एक सप्ताह करने पर बिवाइयां ठीक हो जाती हैं और एड़ियां साफ,चिकनी व मुलायम हो जाती हैं। एड़ीपर कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं। *


Vaid Deepak Kumar* *Adarsh Ayurvedic Pharmacy* *Kankhal Hardwar* *aapdeepak.hdr@gmail.com* *9897902760*for


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*