सुनील राठी की मां ने भाजपा विधायक से मांगा धमकी का सुबूत

प्रेस वार्ता करती पूर्व चेयरमेन राजबाला चौधरी सचिन कुमार दाहा.. बागपत विधायक योगेश धामा द्वारा जेल में बंद हत्यारे सुनील राठी पर लगाये गये धमकी के आरोप का जवाब देते हुए सुनील राठी की मां ने प्रेसवार्ता की। टिकरी की पूर्व चेयरमैन राजबाला चौधरी का आरोप है कि उसके बेटे सुनील राठी ने कोई धमकी नहीं दी है और अगर कोई सबूत है तो विधायक योगेश धामा उसे सबके सामने लाए। इसके साथ ही राजबाला ने आरोप लगाया कि विधायक योगेश धामा से उनके परिवार को खतरा है और वह मेरे बेटे की हत्या करा सकता है। राजबाला ने कहा कि सुनील राठी ने कोई मर्डर नहीं किया है। विधायक से मारी कोई दुश्मनी नहीं है। विधायक आरोप लगा रहे है कि सुनील राठी धमकी दे रहा है। अगर कोई धमकी दे रहा है तो उसका सबूत दो। हमारा कहना है कि क्षेत्र में कोई भी अपराध होता है तो वह सुनील राठी पर लगता है। सब झूठे मुकदमे सुनील राठी पर है। सुनील राठी पर अपना पर्सनल मुकदमा नहीं है। सुनील राठी 20 साल से जेल में है। मेरे पति का मर्डर पारिवारिक दुश्मनी के कारण हुआ था। जिनसे हमारी दुश्मनी है उनसे मिलकर विधायक हमारे पीछे पडा हुआ है। सुनील राठी की जान को खतरा सुनील राठी की मां राजबाला का कहना है कि सुनील राठी को जान का खतरा है। परमवीर तुगाना की हत्या से सुनील का कोई लेना देना नहीं है। झूठे-सच्चे मुकदमें हमारे पर लगाये जा रहा है। अभी चुनाव का कोई लेना देना नहीं है और चुनाव की सियासत बताकर आरोप लगाए जा रहे। विधायक बोल रहे है झूठ विधायक योगेश धामा लेटर की बात कह रहे है तो लेटर की जांच करायी जाए, फोन का बात कर रहे है तो फोन की जांच कराए। विधायक, सुनील राठी का नाम लेकर सियासी चाल खेल रहे है। विधायक को डर है कि सुनील राठी की मां अगर चुनाव लडेगी तो उसको सीट का खतरा है। अगर प्रशासन को लगता है कि सुनील राठी ये सब करा रहा है तो पुलिस जांच कर कारवाई करें। परमवीर ओर देशपाल की हत्या के आरोप झूठे राजबाला का कहना है कि पुलिस कह रहे है कि देशपाल और परमवीर की हत्या सुनील राठी ने करायी है जबकि सुनील राठी का इन हत्याओं से कोई लेना देना नहीं हैं सब राजनीति के इशारे पर हो रहा है। योगेश धामा का सारा काम है। उसी ने इन हत्याओं को अंजाम दिलाया है। विधायक नहीं चाहते उनके सामने चुनाव लडे कोई.... विधायक योगेश धामा पर कटाक्ष करते हुए राजबाला ने कहा है कि विधायक नहीं चाहते है कोई ऐसा व्यक्ति उनके सामने चुनाव लडे जो उनको टक्कर दे सके इसलिए वो ऐसे आरोप लगाकर उनको परेशान कर रहे है। गांव का चेयरमैन सोमपाल ने करायी थी हत्या राजबाला का कहना है कि 20 साल पहले सोमपाल ने उनके पति की हत्या करायी थी। पारिवारिक दुश्मनी के कारण ही सुनील जेल में है। हमें न्याय चाहिए हम न्यायालय जाएगें, मुख्यमंत्री से मिलेगे, प्रधानमंत्री से शिकायत करेंगे। मेरे लडके को मरवा सकता है योेगेश... राजबाला का अरोप है कि हमें हमारे परिवार को जान का खतरा है। वो मेरे लडके को मरवा सकता है। हम नंबर दो का काम नहीं करते है। मेरे बेटे को कुख्यात कहा जाता है, 20 साल से वो जेल में है उसने कौन सा अपराध किया है। हम न्याय के लिए लडेंगे। अगर परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार केवल विधायक योगेश धामा होगा। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन हमारी नहीं सुनेगा तो मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा जाएगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*