बागपत बड़ौत विधायक कृष्णपाल मलिक ने जैन मुनियों के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

बड़ौत! शुक्रवार को स्थानीय जैन स्थानक मंडी बड़ौत में चातुर्मास के लिए विराजमान गुरु सुदर्शन संघ संचालक जैन समाज के वरिष्ठ मुनि श्री नरेश चंद्र महाराज के दर्शन हेतु अलग-अलग राज्यों के दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, वही बड़ौत विधायक केपी मलिक ने भी आज जैन मुनि नरेश चंद्र जी महाराज एवं तपस्वी सुधीर मुनि जी आदि संतों के दर्शन किए व मार्गदर्शन प्राप्त किया ! विधायक केपी मलिक ने वरिष्ठ जैन मुनि को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित धार्मिक सहिष्णुता के जारी किए गए कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए उनसे आशीर्वाद की कामना की एवं कहा कि जैन मुनियों की त्याग तपस्या व पवित्र जीवन के कारण भारत भूमि पर अभी भी साधु-संतों का वर्चस्व व सम्मान किया जा रहा है जो कि गौरव की बात है! बड़ौत नगर में आपके चातुर्मास से जो पवित्र वातावरण बना हुआ है उसके लिए बहुत विधानसभा की जनता आप के प्रति कृतज्ञता का भाव रखती है! उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुरु सुदर्शन संघ संचालक मुनि नरेश चंद्र महाराज ने भी कहा की कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन ने बहुत बड़ा सहयोग किया व मानवता की रक्षा की! जिसके लिए आप सभी आशीर्वाद के पात्र हैं मानव जाति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयत्न करने ही चाहिए ! इस अवसर पर स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष शिखर चंद जैन, मार्गदर्शक डॉ अमित राय जैन, मनोज जैन, अनुराग जैन, पवन कुमार जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार जैन, मूलचंद जैन आदि लोग उपस्थित रहेp


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*