बागपत: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

करियर बागपत: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार August 25, 2020 • विकास दीप त्यागी • बागपत/ बड़ौत विश्व बंधु शास्त्री बागपत। जनपद के रमाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह समय करीब 10 बजे रमाला थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान असारा गांव के पास जंगल मे बूढ़पुर रोड पर पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे दोनों रुकने के बजाय फायरिंग कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश सोनू निवासी किरठल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से अभियुक्त सोनू घायल हो गया। घायल व गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को किरठल गांव में हुई राहुल की हत्या की घटना में पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही वांछित अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*