भारत की संस्कृति व मशहूर धरोहरों को देखने जल्द भारत आएगी सिंगर सोनिया मजीद: असद जमा

 अधिवक्ता असद जमा के कोरोना व लॉक डाउन को लेकर किये गए ट्वीट को लोगो ने सराहा इरशाद राणा मुज़फ्फरनगर। विश्व भर में मशहूर प्लेबैक सिंगर, सोशल वर्कर व आर्टिस्ट दुबई की रहने वाली सोनिया मजीद ने कहा कि वह कोविड 19 महामारी के बाद भारत आकर यंहा की खूबसूरती और संस्कृति को देखना चाहती है। मुज़फ्फरनगर के सक्रिय समाजसेवी एवं अधिवक्ता असदजमा ने हाल ही में ट्विटर पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु संदेश दिया था उनके इस ट्वीट को सोनिया मजीद जैसी मशहूर हस्ती ने रिट्वीट कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत किया है। गौरतलब है कि सोनिया मजीद ऐसी पहली महिला सिंगर है जिन्होंने पिछले वर्ष 2 दिसंबर को दुबई के स्थापना दिवस पर वहां के सरकारी कार्यक्रम में दुबई का राष्ट्रगान संयुक्त रुप से गाया था। सोनिया मजीद के अरब देशों में उनकी आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है उनकी आवाज बेहद ही सुरीली और दिल को ठंडक देने वाली है। इंग्लैंड में पली-बढ़ी सोनिया मजीद के पिता इंग्लैंड से आकर दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे यहीं पर उन्होंने शादी की और वापस इंग्लैंड चले गए। सोनिया मजीद अपनी प्राथमिक शिक्षा के बाद वापस दुबई लौट आई और इकोनॉमिक्स में बीबीए की डिग्री हासिल की। उन्होंने मुजफ्फरनगर की समाज सेवी असद जमा से मुजफ्फरनगर आने का भी वादा किया है। अंतरराष्ट्रीय गायक सोनिया मजीद संयुक्त अरब अमीरात में शांतिदूत, गुडविल एंबेसडर वे कई सरकारी संस्थानों के लिए भी समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैन फॉलोअर्स मौजूद हैं। सोनिया मज़ीद पेशेवर गायक /संगीतकार,प्लेबैक सिंगर,कलाकार,ग्लोबल गुड विलएम्बेसेडर ग्लोबल पीस एम्बेसडर व यूएन द्वारा मानवता का दूत विश्व युवा यूथ ,डब्लूएएस के लिए देश के निदेशक यूएई, अंतर्राष्ट्रीय शांति पुरस्कार विजेता ,ब्रांड एंबेसडर गोगो जीन्स स्पेन, यू एन महिलाओं के हरफॉर शी कार्यक्रम का समर्थन / स्वैच्छिकता, दुबई गर्ल अप क्लब के लिए लीडर भी है।। वह पहले (एसटीएफ़) एक्शन नेटवर्क मेंबर / वालंटियर, ग्रेंडेन के लिए एंबेसडर ,ग्लोबल गोल्स के लिए एडवोकेट, नोट ए ट्रागेट यूएन द्वारा मानवता कार्यक्रम के लिए एंबेसडर, माई बॉडी इस ए माई बॉडी द्वारा चाइल्ड एब्यूज प्रोग्राम के लिए यूएइ के लिए एंबेसडर विकलांगों के लिए क्राइस्ट फाउंडेशन के एडवोकेट बेस्ट सिंगर अवार्ड द हाउस ऑफ लॉर्ड्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट से, बेस्ट सिंगर इन बिजनेस कम्युनिटी अवार्ड, बेस्ट इमर्जिंग फीमेल सिंगर अवार्ड और वुमन एम्पावरमेंट अचीवमेंट अवार्ड होल्डर है।। असद ज़मा एडवोकेट ने सोनिया मज़ीद का दिल से धन्यवाद किया और उन्हें मुजफ्फरनगर आने का न्योता भी दिया है असद ज़मा एक सामाजिक चिंक्त है तथा सामाजिक कार्यों में अग्रसारित भूमिका अदा करते है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*