भारतीय किसान यूनियन तोमर की मिटिंग गांव तारापुर बलॉक हस्तिनापुर में डॉक्टर राजकुमार के आवास पर हुई,

 भारतीय किसान यूनियन तोमर की मिटिंग गांव तारापुर बलॉक हस्तिनापुर में डॉक्टर राजकुमार के आवास पर हुई, जहां किसानों ने बिजली की बढ़ती हुई दरों की समस्या, गन्ने के पैमिंट की समस्या, डीज़ल के बढ़ते दाम, आदि पर चर्चा हुई। एक और बहुत बड़ी समस्या गन्ना सर्वे की समस्या, जिसमे जमीन तो है, 50 बीघा और उसके पास् मुंजी है, 30 बीघा, और सारी जमीन में गन्ना चडवा दिया गया है, और ये समस्या सारे खादर क्षेत्र की है, जिसका लाभ इन गन्ना माफियाओं को मिलता हैं। जिसमे बलॉक माह सचिव ठाकुर कृष्णपाल सिंह जी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना, और जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आस्वासन दिया। इसके बाद हस्तिनापुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने डॉक्टर राजकुमार को गाँव अध्यक्ष तारापुर नियुक्त किया। व गाँव सदस्य सरदार रणधीर सिंह, सरदार अमनजीत सिंह, सुशिल कुमार, संतु सिंह चौहान आदि को सदस्यता ग्रहण कराई। जहाँ पर कुलदीप चौहान, ओमप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, रमेश आदि काफी लोग उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*