गरीब परिवार के लोगो को बार-बार विक्टोरिया बग्गी जलाकर कर रहे परेशान।

गरीब परिवार के लोगो को बार-बार विक्टोरिया बग्गी जलाकर कर रहे परेशान। नूर मोहम्मद की विक्टोरिया बग्गी को जलाकर किया बेरोजगार। सर्वहित भारत ब्यूरो। संवाददाता प्रवीण कुमार। ब्यूरो हस्तिनापुरः हस्तिनापुर वार्ड नंबर चार के जाटव समाज के लोगों ने बग्गी जला दी जिसके कारण नूर मोहम्मद बेरोजगार हो गए एक तरफ करो ना महामारी के चलते बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी तरफ लोगों के परिवार का काम करने की जो मात्र एक विक्टोरिया बग्गी है उसे जला दिया गया है और उसके परिवार वालों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है दया पुत्र विपिन अभिषेक अक्कू ने नूर मोहम्मद के परिवार वालों के ऊपर पहले तो जानलेवा हमला किया और उसके कुछ दिन उपरांत उसकी विक्टोरिया बग्गी जलाकर उसके परिवार वालों को बेरोजगार कर दिया जब उसने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की पर अब तक भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*