गौ रक्षा सेवा समिति के पदाधिकारी दिल्ली जंतर मंतर पहुंचने पर शासन प्रशासन को सूचना मिलते ही दिल्ली प्रशाशन मे हड़कम्प

आज दिल्ली में जंतर मंतर पर हमारे पहुंचने की सूचना मिलते ही दिल्ली प्रशाशन हड़कम्प में था,,,सुबह से निरन्तर liu , स्पेशल ब्रांच, थाना संसद भवन, से फोन बज रहे थे कि हम किस समय तक पहुंचेंगे,,, हमारे पहुंचते ही सारे साथियों को पुलिस प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में एक तरफ ले लिया गया किन्तु हमे तो लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना था,,,जैसे ही हम अपनी बात रखने पर अड़े तो सिर्फ 2 व्यक्तियों को ही ज्ञापन दिलाने की शर्त प्रशाशन ने रखी,,वो भी प्रशाशन के साथ उनकी ही गाड़ी में हमे जाना था,,,हम शास्त्री भवन स्थिति मंत्रालय में गए और अंदर कार्यालय में ही अपना ज्ञापन सौंपा,, ओर साफ साफ शब्दों में हमने कहा कि अगर नो स्कूल नो फीस की हमारी मांग पूरी ना हुई तो जल्दी ही हम बड़ा आन्दोलन करेंगे। #तलवारो_की_धारो_पर_इतिहास_हमारा_चलता_है_जिस_ओर_जवानी_चलती_है_उस_ओर _जमाना_चलता_है #प्रतीक_शर्मा #राष्ट्रीय_संगठन_महामंत्री #गौ_रक्षा_सेवा_समिति।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*