किला से 3 दिन पहले गायब रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर क्षेत्र में मध्य गंग नहर से बरामद

किला से 3 दिन पहले गायब रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर क्षेत्र में मध्य गंग नहर से बरामद किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र से तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हुए रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर थाना क्षेत्र के साइफन चौकी के सामने से बरामद हो गया है। जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र के एत्मादपुर गाव निवासी रिटायर्ड शिक्षक बचन सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह (85 वर्ष) शुक्रवार को लापता हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने किला परीक्षितगढ़ थाने में कराई थी साथ ही तभी से परिजनों द्वारा तलाश जारी थी। शुक्रवार शाम को ऊनकी जूतियां आसमाबाद नहर के पास मिलने से आशंका जताई जा रही थी कि वे नहर में गिर गए हैं।आज रविवार दोपहर को परिजनों द्वारा उनको साइफन चौकी के सामने उनका तैरता हुआ शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को निकाला गया। जिसकी सूचना किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुची। परिजनों ने पोस्टमार्टम के मना करने पर पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*