कोरोना योद्धाओं को मिला ताज-ए-यूपी अवार्ड

बागपत। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा अपार चैम्बर में ताज-ए-यूपी अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया गया, जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता उर्वसी चौधरी ने रिबन काटकर किया। यह सम्मान हसीन सैफी, शाह फ़िरोज़ सैफी, हुसैन अहमद सैफी, परवेज अली, उमर परवेज, पूजा रावत , रीना पटेल, कल्पना पांडे, सतपाल काजीपुरिया, युवराज त्यागी, खुशी खान, सीमा खान, आरती मलिक , डॉ नदीम मलिक, अजय कुमार लिसाड़ी, रजनीश शर्मा, अफगान सोनी, सलीम अहमद , मनोज कुमार आदि व्यक्तियों को दिया गया। कार्यक्रम में फ़ास्ट स्पीड मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रबन्धक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया कि अगला कार्यक्रम आगामी 25 अगस्त को किया मेरठ में किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी लाकरा , नीलम , नंदिनी राणा , सलमान , जस्सी , अर्शी कुरैशी, नैना गुलाटी आदि का सहयोग रहा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*