प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार 7वीं बार फहराया तिरंगा, कहा-आत्मनिर्भर बनना अनिवार्य है, वोकल फाॅर लोकल बनें

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 15 अगस्त को लगातार सातवीं बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। कोरोना संकट के कारण बच्चों की अनुपस्थिति का जिक्र करते हुए मोदी ने इस महामारी के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। शहीदों को नमन करते हुए मोदी ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा 'देश के युवाओं की प्रतिभा पर मुझे गर्व है।' उन्होंने कहा कि हमें खुद को सामर्थ्यवान बनाना होगा। आज दुनिया को भारत से बहुत उम्मीदें हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ाना होगा। किसानों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कृषि में हम आत्मनिर्भर बने हैं। इस क्षेत्र में मूल्य संवर्धन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम कब तक विदेशों को कच्चा माल भेजते रहेंगे। भारत में अब सामान बने और उसकी वाहवाही हो। उन्होंने कहा कि एक तरफ चुनौती है तो दूसरी ओर प्रतिभाएं भी हैं। आजाद भारत की मानसिकता वोकल फाॅर लोकल हो। उन्होंने फि जनधन खातों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुधारों को दुनिया देख रही है। पिछले साल एफडीआई में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। अब हमें मेक इन इंडिया के साथ ही मेक फॉर वर्ल्ड पर काम करना है। उन्होंने कहा कि देश ने तमाम मुसीबतों का सामना किया है। कोरोना से भी निपटने के इंतजाम किए गए हैं। अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में स्वर्णिम चतुर्भुज योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसे आगे बढ़ाना है। अब हम मल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां शास्त्रों में कहा गया है कि प्रगति मेहनत से होती है। मेहनत का कोई सानी नहीं। उन्होंने सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को लाभ पहुंचाने में अच्छा काम किया है। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा की और वैक्सीन का किया जिक्र प्रधानमंत्री ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा करते हुए कहा कि अब सबका हेल्थ डाटा बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तीन वैक्सीन पर काम अंतिम चरण में है। वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही कैसे हर व्यक्ति तक यह उपलब्ध होगा, इसका खाका तैयार है। उन्होंने धारा 370 को खत्म करने का एक साल पूरा होने की बात बताते हुए कहा कि वहां चुनाव की तैयारी चल रहा है। साथ ही लद्दाख के विकास की भी बात की


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*