रियलमी ने 6000एमएएच के मेगा पॉवर स्मार्टफोन: रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 तथा रियलमी बड्स क्लासिक व रियलमी टीशर्ट लॉन्च किए

नई दिल्ली,। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने एंट्री लेवल वैल्यू स्मार्टफोन, रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 प्रस्तुत किए हैं। इनमें 6000 एमएएच की मेगा बैटरी है। रियलमी ने रियलमी बड्स क्लासिक एवं रियलमी टीशर्ट भी प्रस्तुत कीं, जिससे भारत में लोकप्रिय टेक-लाईफस्टाईल ब्रांड बनने का इसका सपना और ज्यादा मजबूत होगा। नए उत्पादों के लॉन्च पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘निरंतर आगे बढ़ते हुए सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की अपनी विरासत के साथ हम रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 प्रस्तुत करके उत्साहित हैं। रियलमी सी-सीरीज़ को पूरी दुनिया में हमारे ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है और इस समय इसके 15 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं। रियलमी सी12 और रियलमी सी15 के साथ हम सी-सीरीज़ में एंट्री लेवल सेगमेंट में अनेक विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी है तथा ये 10,000 रु. से कम के मूल्यवर्ग में शानदार विशेषताएं प्रस्तुत करते हैं। हमने अपने एआईओटी एवं लाईफस्टाईल पोर्टफोलियो में आज रियलमी बड्स क्लासिक और रियलमी टीशर्ट का समावेश किया है, ताकि हम अपने ग्राहकों को स्आईलिश लाईफस्टाईल उत्पाद प्रदान कर सकें।’’ रियलमी सी12 और रियलमी सी15 में 6000 एमएएच की मेगा बैटरी है, जिसके द्वारा यूज़र्स घंटों तक मोबाईल को लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सुपर पॉवर सेविंग मोड बैटरी लाईफ को और ज्यादा बढ़ा देता है। इसमें स्पेशल ओटीजी रिवर्स चार्ज फीचर है। दोनों स्मार्टफोन में 6.5’’ का एचडी$ मिनी-ड्रॉप फुल-स्क्रीन डिस्प्ले है, जिसका एस्पैक्ट अनुपात 20ः9 है। यह उपभोक्ताओं को विशाल फील्ड ऑफ व्यू एवं शानदार व्यूईंग अनुभव प्रदान करता है। स्क्रीन का मिनी ड्रॉप सामान्य ड्यूड्रॉप के मुकाबले 30.9 प्रतिशत छोटा है, इसलिए इसमें 88.7 प्रतिशत का उच्च स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। डिज़ाईन के मामले में रियलमी के दोनों स्मार्टफोंस में विशेष ज्योमेट्रिक ग्रेडिएंट फिनिश है। मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 यूज़र्स एवं गेमर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन हैं, जो मिड से लेकर हैवी ऐप्स एवं गेम्स आसानी से सम्हाल सकते हैं। ये एन्ड्रॉयड 10 एवं कलर्सओएस 7 पर चलते हैं। दोनों स्मार्टफोंस में इंस्टैंट फिंगरप्रिंट सेंसर एवं फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट है। रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 दो कलर्स - पॉवर ब्लू एवं पॉवर सिल्वर में लॉन्च किए जा रहे हैं। रियलमी सी15 सी-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वाड कैमरा है। इसलिए यह अपने मूल्यवर्ग में सबसे अलग है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सुपर क्लियर मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड एंगल लैंस, 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट लैंस एवं 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लैंस है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा क्रिस्टल क्लियर सेल्फी लेता है और एआई ब्यूटीफिकेशन फंक्शन, एचडीआर मोड, पोर्टेªट मोड एवं पैनोसेल्फी फीचर को सपोर्ट करता है। रियलमी सी15 में 18 वॉट का फास्ट चार्जर है, जो स्मार्टफोन की 6000 एमएएच बैटरी को 0 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक 20 मिनट में चार्ज कर देता है। यह दो वैरिएंट्स 3जीबी$32जीबी में 9,999 रु. में और 4जीबी$64जीबी में 10,999 रु. में मिलेगा। रियलमी सी15 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट एवं 3 सितंबर से ऑफलाईन स्टोर्स पर मिलना शुरू होगा। रियलमी सी12 में 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा है, जिसमें आकर्षक एडिशंस, जैसे क्रोमा बूस्ट, पोर्टेªट मोड एवं स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। प्राईमरी लैंस द्वारा यूज़र्स दैनिक जीवन की शानदार पिक्चर्स ले सकते हैं, वहीं 2 मेगापिक्सल के ब्लैक एंड व्हाईट लैंस से पोर्टेªट में स्पेशल आर्टिस्टिक इफेक्ट आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है, जो 4 सेमी. पास से भी पिक्चर ले सकता है, इसलिए यूज़र कर पिक्चर की बारीक डिटेल्स को भी कैप्चर कर सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी के साथ यूज़र को पैनोसेल्फी फीचर प्रदान करता है, जिससे वह विशाल सेल्फी भी ले सकता है। रियलमी सी12 में 10 वॉट का चार्जर मिलता है और यह एक वैरिएंट 3जीबी$32जीबी में 8,999 रु. में उपलब्ध है। रियलमी सी12 24 अगस्त से दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और 31 अगस्त से ऑफलाईन स्टोर्स पर मिलेगा। रियलमी बड्स क्लासिक में आरामदायक हाफ इन-ईयर डिज़ाईन है। यह बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। इस पर कई घंटों तक संगीत सुना जा सकता है। इन हेडफोन में 14.2 मिमी. का ऑडियो ड्राईवर है, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ विस्तृत संगीत कैप्चर करता है। इसमें सुगम अनुभव प्रदान करने के लिए हाई डेफिनिशन माईक्रोफोन और इनलाईन बटन कंट्रोल हैं। रियलमी बड्स क्लासिक दो क्लासिक रंगों - ब्लैक एवं व्हाईट में मिलेगा। यह 24 अगस्त, दोपहर 12 बजे से 399 रु. में रियलमी.कॉम और अमेज़न पर मिलेगा। रियलमी सी12 और रियलमी सी15 की मुख्य विशेषताएं रियलमी सी15 कैमरा रियलमी सी15 सी-सीरीज़ का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वाड कैमरा है। 13 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा: रियलमी सी15 के प्राईमरी कैमरा में विशाल क्षेत्र के साथ 13 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर एवं एफ/2.2 लार्ज अपर्चर है, जो पर्याप्त प्रकाश आकर्षित कर ब्राईट इमेज प्रदान करता है। इसके 4एक्स जूम फीचर द्वारा यूज़र्स दूर से भी स्पष्ट शॉट ले सकते हैं। इसके अलावा रियलमी सी15 पीडीएएफ को सपोर्ट करता है, जिसके कारण फोकस ज्यादा तीव्र व बेहतर होता है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड लैंस: एफ/2.25 अपर्चर एवं 119० के अल्ट्रा-वाईड-एंगल फील्ड व्यू के साथ रियलमी सी15 का 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड-एंगल लैंस लैंडस्केप, भवन, बड़े समूहों के फोटो एवं दूर के दृश्यों सहित बहुत विशाल व्यू कैप्चर कर सकता है। यूज़र्स एक ही क्लिक में आसानी से अल्ट्रा वाईड एंगल मोड में स्विच कर सकते हैं। इसकी डिस्टॉर्शन कालिब्रेशन एलगोरिद्म पारंपरिक अल्ट्रा वाईड एंगल फोटो में एज़ डिस्टॉर्शन का समाधान कर वाईड-फील्ड फोटो को ज्यादा वास्तविकता व सुंदरता प्रदान करती है। ब्लैक एंड व्हाईट/रेट्रो लैंस: 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट लैंस एवं 2 मेगापिक्सल का रेट्रो लैंस परफेक्ट पोर्टेªट प्राप्त करने के लिए स्पेशल आर्टिस्टिक इफेक्ट प्रदान करता है। यह ज्यादा एक्सपोज़र प्रदान करता है एवं लाईट और डार्क इमेज के बीच का कॉन्ट्रैस्ट बढ़ा देता है। नाईटस्केप मोडः नाईटस्केप मोड के चलते रियलमी सी15 इस मूल्य वर्ग में एक बेहतरीन नाईट शूटर है। नाईटस्केप मोड की एलगोरिद्म अलग अलग एक्सपोज़र में अनेक फोटो लेती है तथा हर शॉट का सबसे अच्छा हिस्सा लेकर उन्हें मिला देती है, जिससे ज्यादा ब्राईट व स्पष्ट फोटो मिलता है। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा: 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा क्रिस्टल क्लियर सेल्फी लेता है और एआई ब्यूटीफिकेशन मोड, एचडीआर मोड, पोर्टेªट मोड को सपोर्ट करता है। यह पैनोसेल्फी मोड को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स ज्यादा वाईड सेल्फी ले सकते हैं। चार्जिंग रियलमी सी15 के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है, जो 6000 एमएएच की बैटरी को 30 मिनट में 25 प्रतिशत चार्ज कर देता है। मैमोरी स्टोरेज रियलमी सी15 दो मैमोरी वैरिएंट्स, 3$32जीबी और 4$64जीबी में मिलेगा। इसमें दो कार्ड स्लॉट सिम के लिए और एक एसडी कार्ड स्लॉट है (256 जीबी तक एक्सपैंडेबल) रियलमी सी12 कैमरा रियलमी सी12 में 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस मूल्य वर्ग में क्रोमा बूस्ट, पोर्टेªट मोड एवं स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी खूबियों के साथ रियलमी सी12 एक बेहतरीन उत्पाद है। 13 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा: रियलमी सी12 में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा है, जो पर्याप्त प्रकाश आकर्षित कर ब्राईट इमेज प्रदान करता है। इसके 4एक्स जूम फीचर द्वारा यूज़र्स दूर से भी स्पष्ट शॉट ले सकते हैं। ब्लैक एंड व्हाईट लैंस: ब्लैक एंड व्हाईट लैंस पोर्टेªट के लिए स्पेशल आर्टिस्टिक इफेक्ट प्रदान करता है। यह ज्यादा एक्सपोज़र एवं लाईट और डार्क इमेज के बीच का ज्यादा कॉन्ट्रैस्ट के साथ ब्लैक एंड व्हाईट पोटेªट प्रदान कर सकता है। मैक्रो लैंसः रियलमी सी12 में मैक्रो लैंस है, जो 4 सेमी पास से मैक्रो फोटोग्राफी करते हुए यूज़र्स को सूक्ष्म डिटेल्स कैप्चर करने में मदद करता है। 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमराः रियलमी सी12 का 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बेहतरीन सेल्फी लेता है। यह कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन मोड, एचडीआर मोड, पोर्टेªट मोड को सपोर्ट करता है। यह पैनोसेल्फी मोड को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र्स ज्यादा वाईड सेल्फी ले सकते हैं। चार्जिंग रियलमी सी12 के साथ 10 वॉट का फास्ट चार्जर मिलता है। मैमोरी स्टोरेज रियलमी सी12 एक मैमोरी वैरिएंट्स, 3$32जीबी में मिलेगा। इसमें दो कार्ड स्लॉट सिम के लिए और एक एसडी कार्ड स्लॉट है (256 जीबी तक एक्सपैंडेबल) रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 के एक समान फीचर्स मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन 6.5’’ के एचडी$ मिनी ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले एवं 20ः9 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ रियलमी सी12 और रियलमी सी15 गेमिंग ऑडियो एवं वीडियो के शानदार अनुभव के साथ विशाल फील्ड ऑफ व्यू प्रदान करते हैं। स्क्रीन की आंतरिक संरचना नई अपग्रेडेड स्टैक प्रक्रिया के अनुकूल हो जाती है, जो गारंटींग फंक्शंस के आधार पर पाटर््स व कंपोनेंट्स को नजदीक लाती है और ड्रॉपलेट्स का क्षेत्र 30.9 प्रतिशत तक कम कर 88.7 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी अनुपात प्रदान करती है। ज्योमेट्रिक ग्रेडिएंट डिज़ाईन रियलमी ने रियलमी सी12 एवं रियलमी सी15 में पहली बार ज्योमेट्रिक ग्रेडिएंट डिज़ाईन का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के बैक कवर पर ट्रेपेज़ॉयड इसे लाईन के अलग अलग एंगल्स के साथ तीन हिस्सों में बांटता है। हर हिस्सा एक अलग कलर ग्रेडिएंट प्रस्तुत करता है। व्यू एंगल बदलने के साथ हर क्षेत्र की लाईट व कलर भी बदलते हैं। यह ज्योमेट्रिक ग्रेडिएंट डिज़ाईन एक विज़्युअल इफेक्ट उत्पन्न करता है, जो बेहतरीन व अद्वितीय है। यह एंट्री-लेवल के सेगमेंट में एक बेहतरीन विशेषता है। बैक कवर के टैक्सचर को उद्योग की सर्वश्रेष्ठ फाईव एक्सिस प्रेसाईज़ रेडियम एनग्रेविंग मशीन का उपयोग कर प्रोसेस किया गया है। 300 मिनट की पॉलिशिंग के बाद ये कर्व एनग्रेव किए गए हैं, जो स्पेशल रिफ्लेक्टिव लाईट इफेक्ट उत्पन्न करते हैं। इस टेक्नॉलॉजी के उपयोग ने रियलमी सी12 और रियलमी सी15 को ज्यादा कलरफुल, आकर्षक, हाथों में आरामदायक बना दिया है और इस पर फिंगरप्रिंट कम लगते हैं। यह इसे स्क्रैचिंग एवं स्लाईडिंग से भी बचाता है। स्कवैयर कैमरा कोनों पर स्थित हैं, जिससे यह स्मार्टफोन बहुत संतुलित व व्यवस्थित दिखता है। 6000 एमएएच की हाई कैपेसिटी बैटरी रियलमी सी12 और रियलमी सी15 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो बहुत सुगम अनुभव प्रदान करती है। रियलमी लैब टेस्ट्स के अनुसार, रियलमी सी15 और सी 12 स्टैंडबाय मोड में 57 दिनों तक रह सकते हैं। दोनों स्मार्टफोन स्पेशल ओटीजी रिवर्स चार्ज फीचर को भी सपोर्ट करते हैं। बैटरी लाईफ ऑप्टिमाईज़ेशन रियलमी सी12 और सी15 बैटरी लाईफ ऑप्टिमाईज़ करने के लिए अनेक विशेषताएं प्रदान करते हैं। ऐप क्विक फ्रीज़ फीचर कम उपयोग किए जाने वाले ऐप्स को फ्रीज़ कर देता है, ताकि बैकग्राउंड ऐप्स पॉवर का उपयोग न करें। स्क्रीन बैटरी ऑप्टिमाईज़ेशन विकल्प बैटरी लाईफ बढ़ाने के लिए आपके बिना नोटिस के कुछ डिस्प्ले इफेक्ट कम कर देता है। आप स्लीप स्टैंडबाय ऑप्टिमाईज़ेशन को टर्न ऑन कर ज्यादा पॉवर बचा सकते हैं। लंबी बैटरी लाईफ के लिए पॉवर सेविंग मोड को इनेबल करें, जिससे स्क्रीन की ब्राईटनेस कम हो जाएगी, ऑटो स्क्रीन-ऑफ टाईम 15 सेकंड तक घट जाएगा और बैकग्राउंड सिंक डिसऐबल होकर बैटरी लाईफ बढ़ेगी। सुपर पॉवर सेविंग मोड इस मोड द्वारा यूज़र्स बैटरी बचाने के लिए 6 सर्वाधिक उपयोग में आने वाले ऐप्स को चुन सकते हैं। इसके साथ ही फोन ज्यादा एग्रेसिव पॉवर सेविंग टर्न ऑन कर देगा, जिससे यूज़र का दैनिक अनुभव और ज्यादा बेहतर हो जाएगा। रियलमी लैब टेस्ट के अनुसार यूज़र्स 2.45 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं और चार्ज किए बिना उनके स्मार्टफोन की बैटरी 2.9 दिनों तक चल सकती है। फायरप्रूफ सामग्री रियलमी सी12 और रियलमी सी15 बनाने में फायरप्रूफ सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे बैक कवर को जलने से बचाया जा सके। इसके अलावा तापमान एवं करेंट मॉनिटरिंग करने वाले सेंसर लगाए गए हैं, जिससे सुरक्षा को होने वाले किसी भी खतरे का फौरन पता चल जाए क्योंकि सुरक्षा रियलमी उत्पादों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है। मीडियाटेक हीलियो जी 35 ये दोनों स्मार्टफोन शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर युक्त हैं। इनमें आठकोर 12 एनएम का प्रोसेसर है, जो 2.3 गीगाहटर््ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इनमें कॉर्टेक्स ए53 स्ट्रक्चर का उपयोग किया गया है, इसलिए ये अपनी श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोंस में से एक हैं। रियलमी सी12 और सी15 में एलपीडीडीआर4एक्स रैम है। एलपीडीडीआर3 की तुलना में इसकी ग्राफिक परफॉर्मेंस 20 प्रतिशत बेहतर और रैम की परफॉर्मेंस 100 प्रतिशत बेहतर है। इंस्टैंट फिंगरप्रिंट सेंसर रियलमी सी12 और रियलमी सी15 अल्ट्रा-फास्ट फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग एवं फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन को सिंगल क्लिक या एक दृष्टि डालकर खोला जा सकता है। रियलमी यूआई एन्ड्रॉयड 10 एवं कलर्स ओएस 7 पर आधारित रियलमी यूआई बेहतर व ज्यादा नज़दीकी स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव के लिए बनाया गया है। यह युवा उपभोक्ताओं की पसंद व एस्थेटिक्स को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है व उपयोग में बहुत सुगम व मजेदार है। कलर्स रियलमी सी12 और रियलमी सी15 दो रंगों - पॉवर ब्लू एवं पॉवर सिल्वर में उपलब्ध होंगे। मुख्य आकर्षण: रियलमी बड्स क्लासिक रियलमी बड्स क्लासिक दो क्लासिक कलर्स - ब्लैक एवं व्हाईट में उपलब्ध होंगे। डिज़ाईन रियलमी बड्स क्लासिक में हाफ इन-ईयर डिज़ाईन का उपयोग किया गया है। यह कान में आसानी से आ जाता है और यूज़र्स को गाने सुनने का सुगम अनुभव प्रदान करता है। ये हेडफोन इस तरह से डिज़ाईन किए गए है कि यदि यूज़र इन्हें लंबे समय तक भी पहने, तो उसे कोई परेशानी न हो। साउंड क्वालिटी रियलमी बड्स क्लासिक में 14.2 मिमी. का ऑडियो ड्राईवर है, जो रियलमी द्वारा आज तक प्रस्तुत किया गया सबसे बड़ा ऑडियो ड्राईवर है। यह बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। ऑडियो ड्राईवर का डायफ्राम प्रीमियम नैनो पार्टिकल कंपोज़िट पीईटी मटेरियल का बना है, जो ज्यादा गहरा व उत्तम बेस आउटपुट देता है। इन वायर्ड हेडफोन में हाई डेफिनिशिन माईक्रोफोन भी है, जिससे कॉलिंग का क्रिस्टल क्लियर अनुभव मिलता है। इसके अलावा इनलाईन बटन म्यूज़िक एवं कॉल्स को सुगमता से कंट्रोल करता है। ऑर्गेनाईज़र स्ट्रैप रियलमी बड्स क्लासिक में ऑर्गेनाईज़र स्ट्रैप है, जो यूज़र्स को वायर्ड हेडफोन कहीं भी व्यवस्थित रूप से रखने में मदद करते हैं


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*