ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल

देवबंद। कार और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची घायलों को सरकारी चिकित्सालय भर्ती कराया है। मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी हेमंत चैहान अपने तीन साथियों के साथ कार द्वारा मेरठ से देहरादून जा रहा था। जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित गांव सरसीना के निकट पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत कार से हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप, राजेश समेत तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना नागल प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के संदर्भ में आसपास के ग्रामीणों से जानकारी भी ली। इसके बाद पुलिस ने घायलों को मौके से उठाते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि मृतक हेमंत चैहान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की मां संगीता की तहरीर पर आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*