उत्तर प्रदेश के ऊर्जा कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की वीडियो कांफ्रेंस

जानी खुर्द । शनिवार को सिवाल खास विधायक जितेंद्र सतवाई भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में शनिवार को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मेरठ मंडल के अधीन जनपदों की समीक्षा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सरकार गांवों में भी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के विशेष अभियान में लगी है। इसके लिए लाइन लॉस को 15% से नीचे लाना होगा। हर जनपद में ऊर्जा विभाग ने 60-60 फीडर लिए हैं, सांसद व विधायक गण भी 10-10 फीडरों को गोद लेकर अभियान का हिस्सा बनें। जिससे 24 घंटे आपूर्ति के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन भी क्षेत्रों में लाइन हानियां 15% से कम होगी वहां केवल 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ही नहीं होगी बल्कि वहां के जर्जर तार भी प्राथमिकता से बदले जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी 40% अधिक बढ़ाई जाएगी। जिससे वहां आपूर्ति संबंधी कोई समस्या भविष्य में न आये। आपूर्ति संबंधी शिकायतों, ट्रांसफार्मर फुंकने व समय से ना लगपाने वाली शिकायतों पर 48 घंटे में प्रबंध निदेशक से रिपोर्ट तलब की है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आपूर्ति सम्बन्धी समस्याओं पर किसी भी प्रकार का तर्क स्वीकार्य नहीं है। अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें, जनता व जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद रहे जिससे समस्याओं का निस्तारण करने में आसानी हो। एक ही स्थान पर ट्रांसफार्मर के बार-बार जलने व मरम्मत के बाद भी फुंक जाने की शिकायतों पर निगम की वर्कशॉप्स की ऑडिट कराने के निर्देश के साथ जवाबदेही करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायतों को सुनें, 1912 की शिकायतों और टेलीफोन पर आने वाली शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करें। जनता के बीच विद्युत विभाग की छवि बहुत अच्छी हुई है, यह और भी बेहतर हो इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारी संतुष्टि है, इस बात का विशेष ध्यान रखें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवाई भी शामिल रहे व सांसद, व विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे। ऊर्जा मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों व समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। सिवालखास विधायक जितेंद्र सतवाई ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपनी बात रखते और अधिकारी को निर्देश दिए और कहा कि किसानों का अच्छी तरह ध्यान रखा जाए किसानों को बिजली की कोई को भी परेशानी नहीं आनी चाहिए


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*