योगी का आदेश :यूपी में नहीं रहेगा लॉकडाउन, खुलेंगी मिठाई और राखी की दुकानें

लखनऊ रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि 2 अगस्त यानी रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत 2 अगस्त 2020 की रात 12 बजे से 3 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बसें महिलाओं के लिए फ्री रहेंगी। हालांकि, बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। योगी सरकार ने यूपीकहीं पर सार्वजनिक कार्यक्रम को अनुमति नहीं सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर सघन पट्रोलिंग करके सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें। यूपी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1677 हो गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीज 36, 037 हैं जबकि 51, 354 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। शनिवार को कोरोना के 3807 नए मामले सामने आए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*