अपेक्स हॉस्पिटल की खबर प्रकाशित होने पर हॉस्पिटल संचालकों में मचा हड़कंप

*उल्टा चोर कोतवाल को डांटे* *अपेक्स हॉस्पिटल की खबर प्रकाशित होने पर हॉस्पिटल संचालकों में मचा हड़कंप* *बौखला कर दी संपादक को झूठे मुकदमे व जान से मारने की धमकी* मेरठ शाह बुलेटिन संवाददाता बीते दिवस दैनिक शाह बुलेटिन में हापुड़ रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल का समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें अपेक्स हॉस्पिटल मैनेजर पंकज द्वारा कोविड-19 की जांच बिना सैंपल लिए ₹2000 और सैंपल लेकर 15 सो रुपए में नेगेटिव की रिपोर्ट देने का मामला सामने आया इसके साथ ही हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अतिया सना का भी वीडियो प्रकाश में आया जिसमें वह स्वयं ऑपरेशन करने की बात कहती सुनी गई जबकि तीमारदारों को वैध सर्जन से सर्जरी कराने को कहा गया था और 5 मिनट 5 मिनट मैं डॉक्टर आ रहा है यह कहते हुए डेढ़ घंटा हो गया लेकिन कोई डिग्री धारी सर्जन नहीं आया तीमारदारों को कहते रहे कि सर्जन आ रहा है और उनको बहकाते रहे जब इसका समाचार शाह बुलेटिन ने प्रकाशित किया तो दबंग हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया और संपादक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव की चारों ओर से घेराबंदी शुरू कर दी खबर प्रकाशित करने से उग्र अपेक्स हॉस्पिटल संचालक हामिद इरफान शास्त्री नगर सेक्टर 9 थाना नौचंदी स्थित शाह बुलेटिन ऑफिस पर आ धमके और उनको झूठे मुकदमे में जान से मारने की धमकी दे डाली लगभग 20 फोन इरफान ने अज्ञात बदमाशों से करा कर अंजाम भुगतने की धमकी दिलवाई सुमित त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमारे हैं डीएम मेरठ एसएसपी मेरठ सीएमओ मेरठ सब हमारे गुलाम है जैसा हम चाहेंगे वैसा होगा हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और 10:00 बजे तक अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली अपैक्स हॉस्पिटल मैं तमाम नर्सिंग होम मानकों व मेरठ विकास प्राधिकरण मानकों की धज्जियां उड़ाकर मेरठ की जनता की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उक्त मामले को लेकर दैनिक शाह बुलेटिन संपादक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तमाम फोन रिकॉर्डिंग वीडियो वअन्य जरूरी कागजात के साथ लिखित शिकायत देकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा कर दोषी हॉस्पिटल व हॉस्पिटल संचालकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई व अपनी जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर मिलेगा मामला संज्ञान में आ गया है एविडेंस उपलब्ध कराएं दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी *मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ डॉक्टर राजकुमार* जिन हॉस्पिटलों में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ऐसे हॉस्पिटलों में जनता की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है यदि इन हॉस्पिटलों को कमेले की संज्ञा दी जाए तो कोई गुरेज ना होगा और सच सामने लाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हैं अधिकारियों से मिलकर कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी **शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी व प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर* कोविड-19 के खिलाफ काम करने वाले लोगों व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हॉस्पिटल व उनके संचालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई व शासन प्रशासन और जनता के सामने सच सामने लाने वाले संपादक की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की *अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप शर्मा* जनता की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने वाले हॉस्पिटल व दोषी संचालकों पर सख्त कानूनी कार्रवाई और सच सामने लाने वाले मीडिया बंधु व संपादक की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और यदि सच सामने लाने वालों का उत्पीड़न किया जाता है तो अखिल भारतीय हिंदू महासभा इसके विरोध में धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने पर बाध्य होगी *अखिल भारतीय हिंदू महासभा प्रदेश प्रभारी नवीन त्यागी* अगर इस तरह का कोई काम हॉस्पिटल कर रहा है तो सबसे पहले मैं ऐसे कामों की घोर निंदा करता हूं और शासन प्रशासन से निवेदन करता हूं तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए और इन्हें परमानेंट चिन्ह लगाकर बंद किया जाए * आई एम ए सेक्रेटरी डॉ अनिल नौसरान*


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*