देशभर में हो रही ब्राह्मण समाज के लोगां की हत्या के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के ब्राह्मण समाज ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया

मुजफ्फरनगर। देशभर में हो रही ब्राह्मण समाज के लोगां की हत्या के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के ब्राह्मण समाज ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया तथा डीएम के माध्यम से पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। ब्राहमण समाज एवं अर्चक पुरोहित संघ, मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिवा शिव मन्दिर केशवपुरी में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए एक मीटिंग आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता पं करूणा शंकर शुक्ला ने तथा संचालन पं अमित तिवारी ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी अत्री ने कहा कि देश के अन्दर ब्राहमण समाज के लोगों की निरन्तर हत्याएँ हो रही है, जिससे ब्राहमण समाज के लोगो में अत्याधिक रोष व्याप्त है। ब्राह्ूमण समाज के लोगों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया। ब्राह्मण समाज ने आज शाम महावीर चौक से प्रकाश चौक, झांसी रानी होते हुए शिव चौक तक ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओं के विरोध स्वरूप कैण्डल मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। बैठक में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पं ब्रज बिहारी अत्री, राज भारद्वाज संरक्षक, पं विष्णु दत्त शास्त्री संरक्षक, पं कृष्ण जीवन अत्री संरक्षक, पं पूर्णानन्द शर्मा संरक्षक, पं करूणा शंकर शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पं राजीव पाराशर जिला उपाध्यक्ष, प अमित तिवारी शास्त्री जिला महामंत्री, पं राजेश जैमिनी जिला सचिव, पंडित रामानुज दूबे जिला सचिव, पं मोहन अत्री जिला प्रचार मंत्री, पं. चिरायु गालव जिला कोषाध्यक्ष, पं अरविन्द पाण्डेय जिला सह कोषाध्यक्ष, पं आशीष वशिष्ठ जिला मीडिया प्रभारी , पं अश्वनी शर्मा जिला संगठन मंत्री, पं आनन्द राज वत्स जिला सह प्रचार मंत्री, पं योगेश अत्री जिला सह पचार मंत्री, पं देव शरण शास्त्री जिला मीडिया प्


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*