जिला हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना| कोतवाली पुलिस ने किया एक अवैध रूप से पटाखा बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

जिला हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना| कोतवाली पुलिस ने किया एक अवैध रूप से पटाखा बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़| समाचार सूत्रों के हवाले से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि कुछ दिन से उन्हें मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि नगर के मोहल्ला नन्नू खा मैं एक युवक अवैध रूप से पटाखे बना रहा है¡ प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक के निर्देशन में उप निरीक्षक स्वाति शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ला नन्नू खा में छापा मारा¡ जहां अरशद पुत्र नसीर के मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था पुलिस ने मौके पर से 35 छोटे कार्टून बम एक बोरी सफेद पाउडर एक बोरी सिल्वर पाउडर 1 हजार खाली बम 1 हजार रैपरबम एक छलनी व एक टैपिंग मशीन बरामद की तथा साथ में अरशद पुत्र नसीर को भी गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि शहर में पटाखों का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा जो भी इस में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी/ आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहें| सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता रामअवतार सिंह की खास रिपोर्ट|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*