जिला मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर हुई बगैर दान दहेज की शादी बनी एक मिसाल

*जिला मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर हुई बगैर दान दहेज की शादी बनी एक मिसाल* शांतिकुंज परिवार हरिद्वार ने कराई एक अनोखी शादी¡ आपको बता दें कि कल दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को एक बगैर दान दहेज की अनोखी शादी का आयोजन हैवंस गार्डन मवाना रोड मेरठ में शांतिकुंज परिवार के विवाह संस्कारों के द्वारा किया गया¡ इस अनोखी शादी में भारतीय संस्कृति व हिंदू संस्कृति व हिंदू संस्कारों की एक झलक देखने को मिली¡ इस अनोखी शादी को जिसने भी देखा वह मंत्र मुक्त हो गया मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर ऐसी शादी एक इतिहास बनी इस अनोखी शादी में वर पक्ष में श्री राम अवतार शर्मा निवासी ग्राम सोलाना जिला हापुड़ के सुपुत्र श्री आकाश शर्मा जी व वधू पक्ष के श्री ललित शर्मा व मधु शर्मा की सुपुत्री डॉक्टर सृष्टि भारद्वाज को विवाह बंधन में बांधने का कार्य किया गया¡ इस अनोखी शादी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग व गणमान्य व्यक्ति पहुंचे इस शादी ने एक मनमोहक भारतीय संस्कृति की छटा का प्रदर्शन किया| सर्वहित समाचार


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*