किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा

*किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा* चौ राकेश टिकैत भाकियू का किसानों की समस्याओं को लेकर धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा है। भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। चौ टिकैत जी ने कहा कि लोग बिजली विभाग से त्रस्त है। अगर इनके खिलाफ कार्यकर्ता आवाज उठाते है तो पुलिस मुकदमे दर्ज करती है। इससे बेहतर है कि धरना स्थल पर भी समाधान कराया जाय। सरकार की घोषणा के बाद भी नए सत्र की शुरुवात से पहले भुगतान नही कराया गया है। कोरोना संकट के कारण किसानों के पास नकदी का अभाव है। आज दोपहर धरने पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ बिजली विभाग के तीनों अधीक्षण अभियंता व जिला गन्ना अधिकारी पहुचे । वार्ता में समाधान हेतु समय दिए जाने की बात कही गयी। जिस पर किसानों ने मना कर दिया । चौ टिकैत ने कहा कि इस बार समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अन्तवीर दतियाना ,संचालन योगेश शर्मा ने किया । धरने पर धीरज लाटियान,राजू अहलावत, मांगेराम त्यागी,शाहिद आलम,अमरजीत, विकास सैनी,अशोक घटायन,मास्टर महकार सिंह,नवीन एडवोकेट,मोनू ठाकुर ,सतीश भारद्वाज सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र मलिक


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*