मुजफ्फरनगर:टिकोला शुगर मिल ने जारी किया इंडे ट

मुजफ्फरनगर:टिकोला शुगर मिल ने जारी किया इंडेंट. रामराज: टिकोला शुगर मिल ने शुक्रवार को 27 अक्टूबर की पर्चीयों का इंडेंट जारी कर रामराज समिति को भेज दिया है.मिल अधिकारियों ने 29 अक्टूबर को वर्ष 2020-21 का पेराई सत्र चालू करने की घोषणा कर रखी है.पिछले पेराई सत्र में गन्ने की बंपर पैदावार ने चीनी मिलों की पेराई क्षमता को धत्ता बता दिया था.खेतों में इतना गन्ना निकला कि किसानों के पास गन्ना पर्ची तक खत्म हो गई थी. पिछला पेराई सत्र जून तक चला था.इस बार किसानों ने गन्ने का रकबा और बढाया है,मिल के अध्यासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने बताया कि मिल ने 29 अक्टूबर को नए पेराई सत्र शुरू करने की पहले ही घोषणा कर रखी है. शुक्रवार को मिल ने 27 अक्टूबर के लिए क्रय केंद्रों पर 27 हजार कुंटल का इंडेंट जारी कर दिया है. वहीं मिल के गन्ना अधिकारी अनूपम देयोल ने किसानों से साफ, स्वच्छ व ताजा गन्ना लाने की अपील की है आगे की खबरों के लिए बने रहे.सर्वहित भारत समाचार पत्र (SBN7)के साथ संवाददाता नवबहार सिंह चौहान की खास रिपोर्ट


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*