रामराज अनाज मंडी में भाकियू किसान सेना के बैनर तले किसानों ने दिया धरना

जिला मेरठ के सैफपुर फिरोजपुर रामराज अनाज मंडी में भाकियू किसान सेना के बैनर तले किसानों ने दिया धरना| आज दिनांक 22/10/ 2020 को रामराज अनाज मंडी में किसानों के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध मंडी स्थल पर पहुंचकर किसानों ने धरना दिया अनाज मंडी रामराज में आढ़तियों और सरकारी विभाग की मिलीभगत के द्वारा किसानों की धान की फसल सरकारी एमएसपी रेट से कम खरीदी जा रही है रामराज मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों को यह कहकर धमकाया जाता है कि यह मंडी हमारी प्राइवेट प्रॉपर्टी है और हम अपनी मर्जी रेट पर धान खरीदेंगे इन सब समस्याओं से निपटने के लिए जिलाधिकारी मेरठ को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा इस धरने की अध्यक्षता श्री सगीर त्यागी राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मुजफ्फरनगर के द्वारा की गई धरने में आसपास के किसानों ने भाग लिया| आगे की खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता जितेंद्र राणा की खास रिपोर्ट|


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*