थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड गिरफ्तारी व बरामदगी

*प्रेस नोट थाना नौचन्दी पुलिस जनपद मेरठ दिनांक 12.10.2020* *थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड गिरफ्तारी व बरामदगी एक नफर अभियुक्त व एक अदद मोटर साईकल व एक तमंचा व एक खोखा व चार जिन्दा कारतूस बरामद* आज दिनांक 12/10/2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के आदेशानुसार सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन चोर व तलाश वांछित अभि0 व वाहन चैकिंग के दौरान श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौचन्दी मय एसएसआई वरूण कुमार मय हमराहीयान के बिजलीघर नौचन्दी ग्राउण्ड के पास समय करीब-15.00 बजे चैकिंग कर रहे थे , तभी दो व्यक्ति मो0सा0 पर तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया नही रूके व दोनो व्यक्तियों का पीछा करते हुये आरटी सैट पर उच्चाधिकारीगण को सूचना दी गयी । पीछा करते हुये पटेल मण्डप के पास पहुंचे तो दोनो व्यक्तियों ने हम पुलिस वालो पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। एक अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड मय एक अदद मोटर साईकल अपाचे रंग काला नं0-UP-15-BR-449 मय एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर के पटेल मण्डप नौचन्दी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियुक्त थाना हाजा के मु0अ0सं0-72/2020 धारा-379 भादवि में वांछित है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 1- अय्याज उर्फ मामा पुत्र हनीफ निवासी लालकुर्ती थाना लालकुर्ती, जनपद मेरठ। *बरामदगी का विवरणः-* 1-01 तमंचे 315 बोर मय 01 खोखा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर। 2-01 मोटर साईकिल अपाचे रंग काला नं0 यूपी 15बीआर0446, *आपराधिक इतिहासः-* 1. मु0अ0सं0 155/16 धारा -379 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 2. मु0अ0सं0 156/16 धारा 411/420/467/468/414/413/471 भा0द0वि0 थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 3. मु0अ0सं0 499/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 4. मु0अ0सं0 157/16 धारा 25 आयुध अधि0 थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 5. मु0अ0सं0 659/15 धारा-411/414 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 6. मु0अ0सं0 592/15 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 7. मु0अ0सं0 625/15 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 8. मु0अ0सं0 259/16 धारा 379/411/34 भा0द0वि0 थाना मोदीनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश । 9-. मु0अ0सं0 163/16 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 10. मु0अ0सं0 276/16 धारा 379/411 थाना हापुड देहात जिला हापुडउत्तर प्रदेश । 11- मु0अ0सं0 232/18 धारा 411/414/420/468 भा0द0वि0 थाना रोहटा जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 12-. मु0अ0सं 178/15 धारा 379/511 भा0द0वि0 थाना इंचौली जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश । 13- मु0अ0सं0-72/20 धारा-379/411 भादवि थाना नौचन्दी जनपद मेरठ में वांछित है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*