अधिकारियों की सांठ- गांठ से भ्रष्टाचार चरम पर

अधिकारियों की सांठ- गांठ से भ्रष्टाचार चरम पर ? जी डी ए अधिकारी एवं बिल्डिरों की मिली भगत से धल्लड़े कट रही हैं अवैध कालोनियों ? मोदी नगर 17 नवम्बर (चमकता युग) ग्राम सीकरी कलाँ एवं सीकरी खुर्द के रकबे में धल्लड़े से अवैध रूप से कालोनियां बनाकर प्लाटिंग की जा रही है । अवैध रूप से कालोनियों में प्लाटिंग कटवा कर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण प्रवर्तन जोन- 2 के संबंधित अधिकारी प्राधिकरण अधिनियमों एवं शासनादेशों की खुले आम भारी सुविधा शुल्क लेकर खिल्लियाँ उड़वा रहे हैं ? यह तो संबंधित अधिकारीगण ही बताएँगे की उन्होंने अपने निजी स्वार्थ में कितनी- कितनी सुविधा शुल्क लेकर बिल्डिरों से अवैध कालोनियां बनाकर उनमें प्लाटिंग करके बिकवा रहे हैं ? आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि सोना एंकलेव के पीछे की ओर ग्राम सीकरी खुर्द व सीकरी कलाँ के रकबे में अवैध रूप से कालानी बना कर प्लाटिंग की जा रही है । इस भूमि का शासन से भू- उपयोग परिवर्तन कराये बिना ही अवैध रूप से कार्य चल रहा है और ना ही उपरोक्त आवासीय कालोनी जी डी ए से स्वीकृत हैं ? इन अवैध कालोनियों में वर्षा जल संग्रहण मानक भी पूरे नहीं है? इनमें भवन निर्माण एवं विकास उपविधि का उल्लंघन किया जा रहा है ? इस भूमि पर आपसी के लिए कुआँ भी हुआ करता था जिसे बंद कर दिया गया । संज्ञान में आया है कि चकरोड पर भवनों का निर्माण कार्य करा दिया गया ? असलियत तो जांच के बाद पता चलेगा ? इसके अतिरिक्त भी मेरठ- गाजियाबाद रोड मोदी नगर सड़क के किनारे पर सीकरी कलाँ के रकबे में एल एम सी की करोड़ों रूपये कीमत की भूमि पर अवैध भवन का निर्माण कर रखा है ? उपरोक्त अलावा यहाँ तक की सड़क के किनारे पर भूमि पर कभी कृषि का कार्य हुआ ही नहीं है और यहाँ पर गड्ढे थे, को भू - स्वामियों ने तहसीलदार मोदी नगर आख्या दिनांक 18- 7- 18 के क्रम में एवं शासनादेशों के क्रम में स्टाम्प अपवंचना रोकने के उद्देश्य से इस प्रतिबंध के साथ कि विकास/ निर्माण व भू उपयोग परिवर्तन सम्बन्धी प्राविधान पूर्व की भांति यथावत रहेंगे ।भू- स्वामियों ने यहाँ पर एक भव्य व्यवसायिक भवन में बेसमेंट, भूतल व प्रथम तल बना कर एक बड़ी फर्म को दे गयी । इस अवैध भवन में बिलिंडग कोड, अग्नि शमन विभाग के मानक, भवन जी डी ए से स्वीकृत नहीं है ? लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है और शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुँचाई है ? अधिकारियों की कृपा से मेरठ- गाजियाबाद मोदी नगर में सड़क के किनारे मानकों को पूरा किये बगैर वयवसायिक निर्माण कर लिए हैं और कर रहे है । भ्रष्टाचार अधिकारियों मिली भगत से ही आसमान को छू रहा है ?


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*