मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान

मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान नयागांव. मजलिशपुर तोफीर.सीताफपुरी अन्य गांव के किसानों ने कामदार मोहर सिंह से अपने गन्ने के बॉन्ड चलाने की अपील की. और खुलवाने की लेकिन कामदार मोहर सिंह ने 4000 से ₹5000 रुपए की मांग की कामदार ने कई किसानों से पैसे लेकर डबल बॉन्ड चला रखे हैं. जिनका बांड खाई खेड़ी मील और मोरना सरकारी मील में है ऐसी करोना महामारी में गरीब किसान पैसे कहां से लाएं.ऐसे में तो बच्चों का लालन-पालन भी मुश्किल हो रहा है.और ऐसे में गरीब किसान की कोई सुनवाई नहीं है और गरीबों के साथ हो रहा है अत्याचार अभी तक कई किसानों के बॉन्ड पर लॉक लगा हुआ है आगे की खबरों के लिए बने रहे.sbn7Live news web channal से रिपोर्टर संजय चौहान की खास रिपोर्ट


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की

जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*