भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में L t केबल की जांच की गई। सर्वहित भारत संवाददाता फरमान मुजफ्फरनगर/भोपा भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में लो टेंशन (L.T) लाइन की बदली की गई थी। जिसकी गुणवत्ता के लिए आज निरीक्षण किया गया। जिसमें कनिष्ठ अभियंता अधिकारी (J.E) आजाद धीरेन्द्र, सौरभ मलिक, व इंजीनियर राहुल आदि लोग मौजूद रहे। आगे खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के वैब चैनल SBN 7 लाइव न्यूज़ फरमान केमरामैन थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उ o प्र o
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में L t केबल की जांच की गई।
सर्वहित भारत संवाददाता फरमान
मुजफ्फरनगर/भोपा
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर में लो टेंशन (L.T) लाइन की बदली की गई थी। जिसकी गुणवत्ता के लिए आज निरीक्षण किया गया। जिसमें कनिष्ठ अभियंता अधिकारी (J.E) आजाद धीरेन्द्र, सौरभ मलिक, व इंजीनियर राहुल आदि लोग मौजूद रहे।
आगे खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के वैब चैनल SBN 7 लाइव न्यूज़ फरमान केमरामैन थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उ o प्र o