जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*

 ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर


*जाट कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली*


आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम आचार्य प्राचार्य डॉक्टर नरेश कुमार मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आचार्य के दिशा निर्देशन में एक जन जागरूकता रैली   निकाली गई इस रैली में सभी  स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपने विभिन्न स्लोगन जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या दहेज प्रथा सड़क सुरक्षा तथा सफाई एवं स्वास्थ्य आदि के प्रति समाज समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया यह रैली कॉलेज से होते हुए महावीर चौक प्रकाश चौक तथा मीनाक्षी चौक से होते हुए केशवपुर के रास्ते वापिस कॉलेज पहुंची कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का शुभारंभ प्राचार्य  डॉ नरेश  कुमार  मलिक  के द्वारा  सरस्वती मां के चरणों में फूल अर्पित कर  एवं  दीप प्रज्वलित  कर किया गया   इस सत्र का प्रारंभिक संचालन   राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर जॉनी कुमार ने आरंभ किया तथा इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आई डी शर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा इसके बाद प्राचार्य नरेश कुमार मलिक ने   स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को हार्दिक  शुभकामनाएं दी इसके साथ ही प्राचार्य ने यह उम्मीद की की भविष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में और भी सुधार संभावना है कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ विजय कुमार ढाका ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का महत्व बताते हुए सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को शुभकामनाएं दी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह ने पुरस्कार पुलिस के लिए चयनित बैंक सेवक एवं सेविकाओं के नाम प्रस्तुत कीए तथा सभी  पुरस्कृत  स्वयंसेवक एवं सेविकाओं वैसे आदिति चौधरी को सबसे उत्कृष्ट वालंटियर  घोषित कियाl  इस कार्यक्रम में डॉ अरविंद ए के सिंह डॉक्टर के पी सिंह डॉक्टर अरुण कुमार डॉ संदीप कुमार डॉ ओमवीर सिंह डॉ गिरा किशोर डॉक्टर एस के सिंह डॉ हरिओम शर्मा डॉ वीरेंद्र कुमार डॉ श्रीकांत डॉ केपी मलिक डॉक्टर सुभाष कुमार  भूपेंद्र सिंह  डॉक्टर दुष्यंत कुमार  डॉक्टर हर्षिता तिवारी इंजीनियर सुधीर कुमार  डॉक्टर रवीश कुमार  तथा डॉक्टर रविंद्र कुमार  का महत्वपूर्ण योगदान रहा

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरियाणा न्यूज

मीरापुर विधानसभा के मोरना में लोकप्रिय सांसद एवं कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन मनाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनोद गुर्जर जी ने सभी को खुशी में मिठाई वितरित की