संदेश

बागपत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनुज जैन उर्फ मोनू को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन बागपत जनपद का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया

चित्र
अनुज जैन उर्फ मोनू को मानवाधिकार सुरक्षा संगठन बागपत जनपद का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया    सुसील कुमार/ संवाददाता बड़ौत, बड़ौत निवासी अनुज जैन की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार योगाचार्य की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी सिंह राठौड़ नेकी अपने मनोयन पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनुज जैन उर्फ मोनू ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के प्रति मुझे सौंपी गई हैमैं हूं जिम्मेदारी पर खरा उतरने का काम करूंगा संगठन के बताए रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत बनाकर जल्दी जनपद बागपत की कमेटी का विस्तार करूंगा इस मौके पर नगर के समाजसेवियों संगठनों राजनीतिक संगठनों द्वारा अनुज जैन उर्फ मोनू को बधाई दी  

बागपत: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

चित्र
करियर बागपत: मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार August 25, 2020 • विकास दीप त्यागी • बागपत/ बड़ौत विश्व बंधु शास्त्री बागपत। जनपद के रमाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह समय करीब 10 बजे रमाला थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान असारा गांव के पास जंगल मे बूढ़पुर रोड पर पुलिस को मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे दोनों रुकने के बजाय फायरिंग कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश सोनू निवासी किरठल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से अभियुक्त सोनू घायल हो गया। घायल व ...

कोरोना योद्धाओं को मिला ताज-ए-यूपी अवार्ड

चित्र
बागपत। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा अपार चैम्बर में ताज-ए-यूपी अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया गया, जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद की। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता उर्वसी चौधरी ने रिबन काटकर किया। यह सम्मान हसीन सैफी, शाह फ़िरोज़ सैफी, हुसैन अहमद सैफी, परवेज अली, उमर परवेज, पूजा रावत , रीना पटेल, कल्पना पांडे, सतपाल काजीपुरिया, युवराज त्यागी, खुशी खान, सीमा खान, आरती मलिक , डॉ नदीम मलिक, अजय कुमार लिसाड़ी, रजनीश शर्मा, अफगान सोनी, सलीम अहमद , मनोज कुमार आदि व्यक्तियों को दिया गया। कार्यक्रम में फ़ास्ट स्पीड मार्ट ऑनलाइन शॉपिंग ऐप को भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रबन्धक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया कि अगला कार्यक्रम आगामी 25 अगस्त को किया मेरठ में किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षी लाकरा , नीलम , नंदिनी राणा , सलमान , जस्सी , अर्शी कुरैशी, नैना गुलाटी आदि का सहयोग रहा

बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

चित्र
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता की अलसुबह हुई हत्या से तमाम पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, संजय खोखर तीन साल तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।

आंचल चौहान से प्रेरणा ले : डॉक्टर कमला अग्रवाल

चित्र
बागपत। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर से बागपत जनपद का गौरव बढ़ाने वाली कुमारी आंचल चौहान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 183 वां स्थान प्राप्त करने पर वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज में एक संक्षिप्त समारोह में अभिनंदन पत्र प्रदान कर एवं पटका पहनाकर प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती अलका गुप्ता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष गुप्ता एवं राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर कमला अग्रवाल श्रीमती श्वेता गुप्ता श्रीमती कौशल त्यागी श्रीमती मिथलेश राजपूत अभिनंदन किया इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री डॉक्टर कमलाकर वालों ने कहा कुमारी आंचल चौहान छात्राओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी अभिनंदन से गदगद कुमारी आंचल चौहान ने कहा कि मैं छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहूंगी यथासंभव का सहयोग करूंगी कोई भी छात्रा मुझसे मिशन को संपर्क कर सकती है इस अवसर पर आंचल के पिता श्री अजय चौहान जी का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अलका गुप्ता ने कहा बागपत जनपद के लिए गौरव की बात है अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित करने का कार्य भविष्य में भी क...

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की वीडियो कांफ्रेंस

चित्र
जानी खुर्द । शनिवार को सिवाल खास विधायक जितेंद्र सतवाई भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में शनिवार को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मेरठ मंडल के अधीन जनपदों की समीक्षा की। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि सरकार गांवों में भी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के विशेष अभियान में लगी है। इसके लिए लाइन लॉस को 15% से नीचे लाना होगा। हर जनपद में ऊर्जा विभाग ने 60-60 फीडर लिए हैं, सांसद व विधायक गण भी 10-10 फीडरों को गोद लेकर अभियान का हिस्सा बनें। जिससे 24 घंटे आपूर्ति के संकल्प को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन भी क्षेत्रों में लाइन हानियां 15% से कम होगी वहां केवल 24 घंटे विद्युत आपूर्ति ही नहीं होगी बल्कि वहां के जर्जर तार भी प्राथमिकता से बदले जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी 40% अधिक बढ़ाई जाएगी। जिससे वहां आपूर्ति संबंधी कोई समस्या भविष्य में न आये। आपूर्ति संबंधी शिकायतों, ट्रांसफार्मर फुंकने व समय से ना लगपाने वाली शिकायतों पर 48 घंटे में प्रबंध निदेशक से रिपोर्ट तलब की है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नार...

किशोरी की चाकू से गोद कर हत्या

चित्र
बड़ोत. नगर के गडरिया न मोहल्ले में 15 साल की किशोरी सना पुत्री मेहरबान की पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी गई जिससे नगर में हड़कंप मच गया मृतका के पिता ने अपने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप बहनोई के साथ चल रहा है काफी समय से विवाद मृतक के घर से कुछ दूरी पर है आरोपी का मकान हत्या की सूचना मिलते ही एसपी बागपत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी बागपत ने लड़की पक्ष के बयान दर्ज किए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है इस मामले से बड़ोत नगर में हड़कंप मचा हुआ है मौके पर एसपी बागपत भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं सना पुत्री मेहरबान पुत्र भाई अरशद ने बताया कि लड़की घर में अपनी मां के साथ अकेली थी मां सो रही थी तभी अचानक आरोपी घर में आकर घुस गया उसने किशोरी सना के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी आरोपी हत्या कर मौके से फरार हो गया मेहरबान घर पर नहीं था किसी काम से गया हुआ था किशोरी सना के पिता मेहरबान ने आरोपी के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा कराया है पुलिस जांच में जुटी हुई है पुलिस ने मर्तक सना केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

बागपत बड़ौत विधायक कृष्णपाल मलिक ने जैन मुनियों के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

चित्र
बड़ौत! शुक्रवार को स्थानीय जैन स्थानक मंडी बड़ौत में चातुर्मास के लिए विराजमान गुरु सुदर्शन संघ संचालक जैन समाज के वरिष्ठ मुनि श्री नरेश चंद्र महाराज के दर्शन हेतु अलग-अलग राज्यों के दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, वही बड़ौत विधायक केपी मलिक ने भी आज जैन मुनि नरेश चंद्र जी महाराज एवं तपस्वी सुधीर मुनि जी आदि संतों के दर्शन किए व मार्गदर्शन प्राप्त किया ! विधायक केपी मलिक ने वरिष्ठ जैन मुनि को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित धार्मिक सहिष्णुता के जारी किए गए कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुए उनसे आशीर्वाद की कामना की एवं कहा कि जैन मुनियों की त्याग तपस्या व पवित्र जीवन के कारण भारत भूमि पर अभी भी साधु-संतों का वर्चस्व व सम्मान किया जा रहा है जो कि गौरव की बात है! बड़ौत नगर में आपके चातुर्मास से जो पवित्र वातावरण बना हुआ है उसके लिए बहुत विधानसभा की जनता आप के प्रति कृतज्ञता का भाव रखती है! उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुरु सुदर्शन संघ संचालक मुनि नरेश चंद्र महाराज ने भी कहा की कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्य...

सुनील राठी की मां ने भाजपा विधायक से मांगा धमकी का सुबूत

चित्र
प्रेस वार्ता करती पूर्व चेयरमेन राजबाला चौधरी सचिन कुमार दाहा.. बागपत विधायक योगेश धामा द्वारा जेल में बंद हत्यारे सुनील राठी पर लगाये गये धमकी के आरोप का जवाब देते हुए सुनील राठी की मां ने प्रेसवार्ता की। टिकरी की पूर्व चेयरमैन राजबाला चौधरी का आरोप है कि उसके बेटे सुनील राठी ने कोई धमकी नहीं दी है और अगर कोई सबूत है तो विधायक योगेश धामा उसे सबके सामने लाए। इसके साथ ही राजबाला ने आरोप लगाया कि विधायक योगेश धामा से उनके परिवार को खतरा है और वह मेरे बेटे की हत्या करा सकता है। राजबाला ने कहा कि सुनील राठी ने कोई मर्डर नहीं किया है। विधायक से मारी कोई दुश्मनी नहीं है। विधायक आरोप लगा रहे है कि सुनील राठी धमकी दे रहा है। अगर कोई धमकी दे रहा है तो उसका सबूत दो। हमारा कहना है कि क्षेत्र में कोई भी अपराध होता है तो वह सुनील राठी पर लगता है। सब झूठे मुकदमे सुनील राठी पर है। सुनील राठी पर अपना पर्सनल मुकदमा नहीं है। सुनील राठी 20 साल से जेल में है। मेरे पति का मर्डर पारिवारिक दुश्मनी के कारण हुआ था। जिनसे हमारी दुश्मनी है उनसे मिलकर विधायक हमारे पीछे पडा हुआ है। सुनील राठी की जान को खतरा सुनील ...

बागपत के थानों में अब वाशिंग मशीन में धुलेगी पुलिस की वर्दी

चित्र
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को कोरोना महामारी से संक्रमित होने से बचाने में दिन रात जुटे पुलिसकर्मियों को अब अपनी वर्दी हाथ से नही धोनी पड़ेगी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी थानों व पुलिस लाइन में वाशिंग मशीन समेत अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिए है।  दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से जनता के बचाव के लिए बागपत पुलिस 24 घंटे मुस्तैद है। कुछ पुलिसकर्मी तो जनपद में बनाये गए 11 नाकों, हॉट स्पॉट और अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के प्रति पुलिस अधिकारी गंभीर है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रयास से उनको समय-समय पर मास्क, सैनिटाइजर व अन्य बचाव के उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है। इसी क्रम में एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने 15 वॉशिंग मशीन, वाशिंग पाउडर, 2500 दस्ताने और दो हजार डिस्पोजल मास्क व सैनिटाइजर खरीदे। गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में एसपी ने थाना व पुलिस लाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को वाशिंग मशीन व अन्य उपकरण वितरित किए। एसपी का कहना है कि वाशिंग मशीन उपलब्ध होने पर अब पुलिसकर्मी अपनी वर्दी की आसानी से वाशिंग मशीन में धुनाई कर सकेंगे।...

आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों के गन्ना भुगतान की मांग: डॉ नीरज कौशिक

चित्र
बागपत। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गन्ना मंत्री से मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी जनपद बागपत के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डॉ. नीरज कौशिक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के समय आर्थिक मंदी के कारण प्रदेश के गन्ना किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, चीनी मिलें गन्ना किसानों को भुगतान नहीं कर रही हैं। जिससे अन्नदाता किसान एक एक रुपए को मोहताज है उसके पास आगे खेतों में बीज, दवा, खाद डालने तक पैसे नहीं है। अन्नदाता किसान को अपने घर का खर्च चलाने के भी लाले पड़ रहे हैं उसके पास अपनी बीमारी के इलाज के दवा के पैसे भी नहीं है। जिला प्रशासन चीनी मिलों से गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाने को कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही है। चीनी मिलों के कॉल केंद्रों पर भारी घट तोली की जा रही है। गन्ना किसान चीनी मिलों में घटतोली व गन्ना भुगतान ना होने के कारण काफी परेशान व संकट में है। डॉ नीरज कौशिक ने कहा कि बागपत जिले की चीनी मिलो पर करोड़ों रुपए इस वर्ष का गन्ना भुगतान बकाया है। डॉ नीरज कौशिक ने मुख्यमंत्री जी से चीनी मिलों से तत्काल गन्ना भुगतान कराने की मांग के साथ-साथ किसानों के बिजली बिल एवं बैंक ऋण माफ कर...

वर्तमान सामाजिक-आर्थिक चुनौतियाँ एवं अवसर (कोविड-19)' विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित

चित्र
विश्व बंधु शास्त्री बागपत। शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाली गुहार संस्था की ओर से वर्तमान सामाजिक- आर्थिक चुनौतियाँ एवं अवसर (कोविड-19)' विषय पर वेबिनार (इंटरनेट के माध्यम से संगोष्ठी) का आयोजन किया गया। गुहार एक एनजीओ है जो बागपत क्षेत्र में शिक्षा, कौशल विकास एवं आजीविका के क्षेत्र में कार्य करता है। वेबिनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 6 वक्ताओं के साथ 160 से ज्यादा युवा शोधकर्ताओं, विद्वानों, अध्यापकों, प्रोफेसरों और छात्रों ने भाग लिया।  संयोजक दीपक कुमार ने वेबिनार का उद्घाटन किया। उन्होंने वर्तमान महामारी से संबंधित विभिन्न चिंताओं पर जोर दिया और बताया कि इससे निपटने के लिए एक वैश्विक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि आज की वेबिनार में इस वैश्विक महामारी से उत्पन्न सामाजिक एवं आर्थिक प्रभावों पर विचार करना है, जो तत्काल एवं महामारी के उपरांत पूर्ण या आंशिक रूप से देखने को मिल सकते है।  डॉ. राहुल चिमुरकर, सहायक प्रोफेसर, लक्ष्मीबाई कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी श्रोताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस महामारी का वर्णन राजनीतिक नहीं, बल्कि रोगजनकों और म...

बागपत में जमीनी विवाद को लेकर किसान की फावड़े से काटकर हत्या

चित्र
बागपत।  उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक किसान की फावड़े से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। युवक का लहूलुहान शव मंगलवार को खेत में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोघट थाना इंचार्ज रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि नंगला कनवाड़ा गांव निवासी किसान यशपाल (32) पुत्र धर्मपाल मंगलवार को मोटरसाइकिल से घर से अपने खेत में जा रहे थे। बताया गया कि जैसे ही वह खेत के नजदीक चकरोड़ पर पहुंचा तो वहाँ पहले से ही घात लगाए बैठे चार-पांच लोगों ने उसे घेर लिया और फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत आलोक कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ आलोक का कहना है कि जमीनी रंजिश में हत्या की गई है। थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई योगेश ने चार आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

बागपत के राष्ट्रीय पशु संस्थान को मिली बकरी प्लेग बीमारी की वैक्सीन जाँच की अनुमति

बागपत के राष्ट्रीय पशु संस्थान को मिली बकरी प्लेग बीमारी की वैक्सीन जाँच की अनुमति   बागपत। शायद आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे लेकिन यह सच है कि उत्तर प्रदेश के बागपत में देश भर के पशुओं की जान बचाने का काम होता है। जी हां! चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान बागपत में प्रयोगशाला में स्वस्थ तथा उत्पादक पशुधन के लिए वैश्विक मापदण्डों के अनुरूप मानक, प्रभावी और सुरक्षित टीका और जैविक उत्पादों की जांच होती है। जांच में खरी मिलने के बाद पशु वैक्सीन बाजार में आती है। इसी क्रम में अब पशु संस्थान को बकरी प्लेग के नाम से प्रचलित पेस्ट डेस पेटिट्स रुमिनेंट्स बीमारी की वैक्सीन की जांच करने की अनुमति मिली है। जनपद बागपत मुख्यालय के पास 15 साल पूर्व चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना हुई थी। दक्षिण एशिया के भारत समेत पाकिस्तान, बांगलादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान व मालदीव आदि का इकलौता यह संस्थान वर्ष 2006 में चालू हुआ। यहां वैज्ञानिकों की टीम पशुओं की खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू वैक्सीन और मुर्गियों की बीमारी में प्रयोग होने वाले रानीखेत टीके वैक्सीन को जांचने का काम...

किसान के हत्यारोपी को जानी पुलिस ने भेजा जेल पुलिस की गिरफ्त से अभी दो हत्यारोपी दूर

चित्र
जानी खुर्द गांव निवासी  भूपघड़ी संजय पुत्र कृष्ण पाल के हत्यारोपी हेमंत सिंह को पुलिस ने 2 दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अब पुलिस ने मुकदमे वंचित चल रहे विनोद के पुत्र राहुल उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेजा बता दें कि कुछ समय पहले खेत की डोले के विवाद में हेमंत वह उसके पुत्र एवं कुछ अज्ञात लोगों ने मिलकर संजय की गोली मारकर हत्या कर दी थी इसके बाद आरोपी फरार चल रहे थे लेकिन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बुधवार को ‌दूसरे ‌ मृतक संजय के हत्यारोपी  विनोद पुत्र राहुल‌ उर्फ रिंकू को भी  गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया है  उसका पुत्र एवं दो  आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि हेमंत सिंह व राहुल उर्फ रिंकू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन बचे हुए दो प्रिंस व एक अज्ञात व्यक्ति को भी  जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे की सब्जी बेचने की खबर 

चित्र
देश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाईचारे की सब्जी बेचने की खबर सुभाष कश्यप बागपत के द्वारा सब्जी बेचने की खबर रवीश कुमार के प्राइम टाइम एनडीटीवी चैनल पर 20 अप्रैल 2020 की खबर  यह खबर सबसे पहले पत्रकार न्यूज़, स्टेट आदरणीय मनुदेव उपाध्याय जनपद बागपत उत्तर प्रदेश के द्वारा की गई अगर मेरे दिल से पूछो तो प्रथम सोच पत्रकारिता की आदरणीय मनुदेव उपाध्याय जी रखते हैं  जो खबर को पहले ही भाप लेते हैं और अपने न्यूज़ चैनल में चला देते   यह खबर दुनिया के कोने कोने में लगभग सभी टीवी चैनलों ने चलाई है  सर्किल एप जो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते खुद देख लीजिए सर्किल एप पर  सबसे पहले मनुदेव उपाध्याय जी ने ही यह खबर चला दी थी उसके बाद ही न्यूज़ चैनल समाचार पत्रों ने इस खबर को चलाया उसके बाद इस खबर को सबसे पहले भास्कर न्यूज़ चैनल पर आदरणीय पत्रकार अरुण राठी जी ने भास्कर न्यूज़ चैनल पर दिखाई थी जिसे लगभग एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके  न्यूज़डोल न्यूज़ चैनल पर भी लगभग 2 मिलियन लोग इस वीडियो को भारत देश की भाईचारे की मिसाल एकता बनाए रखने को देख चुके हैं एनडीटीवी पर आदरणीय पत्...

बागपत में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु

चित्र
बागपत में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की मृत्यु   बागपत, 18 अप्रैल। बागपत के बड़ौत कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक की अचानक मृत्यु हो गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उनको अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सिकों ने उनको मृत घोषित कर दिया बड़ौत कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा ने आज यहाँ बताया कि बड़ौत कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक श्री सोनीराम अलीगढ़ जिले के गांव कृपालपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि वे उपनिरीक्षक पद पर वर्ष 2016 में प्रोन्नत हुए थे। कोतवाली बडौत पर वे 13 अप्रैल वर्ष 2018 से नियुक्त थे। उन्होंने बताया कि वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार को सुबह उनको श्वाश लेने मे दिक्कत हो रही थी, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सिकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक की मृत्यु से जनपद के पुलिस महकमे में शोक छाया रहा। 

बागपत में तकनीकी खराबी आने से वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

चित्र
बागपत में तकनीकी खराबी आने से वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग बागपत। बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में इंडियन एयरफोर्स के चीता हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर इमरजेंसी लेडिंग हुई।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहाँ एकत्र हुई भीड को हटाया। चांदीनगर एयरबेस से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने हेलीकॉप्टर की खामियों को दूर किया। इसके बाद ही हेलीकॉप्टर उडान भर हिडन एयरबेस के लिए रवाना हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिंडन एयरबेस से गुरुवार सुबह चीता हेलीकॉप्टर ने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर को फ्लाईट लेफ्टिनेंट जेएस पान्डेय और एक्वाड्रन लीडर रोहित यादव उडा रहे थे। जैसे ही वे खेकड़ा के पास पहुंचे, तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे फ्लाइट लेफ्टिनेंट जेएस पान्डेय ने सूझ-बूझ के साथ हेलीकॉप्टर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर उतार दिया और आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके कुछ देर बाद हिंडन एयरबेस गाजियाबाद से दूसरा हेलीकॉप्टर इन्जीनियरो की टीम के साथ एक्सप्रेस वे पर उतरा और हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी को ठीक किय...

बागपत में किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या

बागपत में किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या   बागपत, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में एक किसान ने अपने खेत पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ जानकारी दी।  पुलिस ने बताया कि दोघट थाना क्षेत्र के झुंडपुर गांव निवासी 50 वर्षीय किसान तेजवीर मंगलवार शाम को घर से खेत में गया था। शाम को खेत पर गेहूं काट रहे किसानों ने परिजनों और 112 यूपी पर जंगल में एक किसान का खून से लथपथ शव पड़ा मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खेत पर किसान का गोली लगा शव पड़ा था। उसकी कनपटी पर तमंचे से सटाकर गोली लगी थी। घटनास्थल से पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया। पुलिस घटना को हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।