संदेश

मुजफ्फरनगर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल. जानसठ:रामराज थाना क्षेत्र की घटना पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार देर रात भूमिया फार्म निवासी कुलदीप पुत्र बलविंदर व विशाल पुत्र संजय अपनी बाइक से किसी कार्य से रामराज आ रहे थे.बाइक सवार जैसे ही जमालपुर के समीप पहुंचे तो रामराज की ओर से आ रहा तेजी से ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोर से टक्कर मार दी.दोनों युवक सड़क पर दूर जाकर गिरे. ट्रैक्टर ट्राली चालक ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया. घायलों ने परिजनों को सूचना दी और घटना के बारे में बताया. घटना सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे.दोनों को मेरठ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान कुलदीप पुत्र बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई.और विशाल गंभीर रूप से घायल है मृतक के पिता ने रामराज थाने में अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ तहरीर दी है.SHO सतेंद्र कुमार ने बताया है कि मामले की तहरीर आ गई है.आगे की कार्रवाई की जाएगी. आगे की खबरों के लिए बने रहे. सर्वहित भारत समाचार पत्र के साथ संवाददाता नवबहार सिंह चौहान की खास रिपोर्ट.

मुजफ्फरनगर:टिकोला शुगर मिल ने जारी किया इंडे ट

मुजफ्फरनगर:टिकोला शुगर मिल ने जारी किया इंडेंट. रामराज: टिकोला शुगर मिल ने शुक्रवार को 27 अक्टूबर की पर्चीयों का इंडेंट जारी कर रामराज समिति को भेज दिया है.मिल अधिकारियों ने 29 अक्टूबर को वर्ष 2020-21 का पेराई सत्र चालू करने की घोषणा कर रखी है.पिछले पेराई सत्र में गन्ने की बंपर पैदावार ने चीनी मिलों की पेराई क्षमता को धत्ता बता दिया था.खेतों में इतना गन्ना निकला कि किसानों के पास गन्ना पर्ची तक खत्म हो गई थी. पिछला पेराई सत्र जून तक चला था.इस बार किसानों ने गन्ने का रकबा और बढाया है,मिल के अध्यासी अध्यक्ष एमसी शर्मा ने बताया कि मिल ने 29 अक्टूबर को नए पेराई सत्र शुरू करने की पहले ही घोषणा कर रखी है. शुक्रवार को मिल ने 27 अक्टूबर के लिए क्रय केंद्रों पर 27 हजार कुंटल का इंडेंट जारी कर दिया है. वहीं मिल के गन्ना अधिकारी अनूपम देयोल ने किसानों से साफ, स्वच्छ व ताजा गन्ना लाने की अपील की है आगे की खबरों के लिए बने रहे.सर्वहित भारत समाचार पत्र (SBN7)के साथ संवाददाता नवबहार सिंह चौहान की खास रिपोर्ट

रामराज अनाज मंडी में भाकियू किसान सेना के बैनर तले किसानों ने दिया धरना

जिला मेरठ के सैफपुर फिरोजपुर रामराज अनाज मंडी में भाकियू किसान सेना के बैनर तले किसानों ने दिया धरना| आज दिनांक 22/10/ 2020 को रामराज अनाज मंडी में किसानों के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध मंडी स्थल पर पहुंचकर किसानों ने धरना दिया अनाज मंडी रामराज में आढ़तियों और सरकारी विभाग की मिलीभगत के द्वारा किसानों की धान की फसल सरकारी एमएसपी रेट से कम खरीदी जा रही है रामराज मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों को यह कहकर धमकाया जाता है कि यह मंडी हमारी प्राइवेट प्रॉपर्टी है और हम अपनी मर्जी रेट पर धान खरीदेंगे इन सब समस्याओं से निपटने के लिए जिलाधिकारी मेरठ को किसानों ने ज्ञापन भी सौंपा इस धरने की अध्यक्षता श्री सगीर त्यागी राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मुजफ्फरनगर के द्वारा की गई धरने में आसपास के किसानों ने भाग लिया| आगे की खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता जितेंद्र राणा की खास रिपोर्ट|

तुर्क़ बिरादरी का किया नाम रोशन

मुज़फ्फरनगर तुर्क़ बिरादरी का किया नाम रोशन जनपद मुज़फ्फरनगर में ककरौली थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा गांव निवासी मोहम्मद अकरम की बेटी हिना रहमान के नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में चयन होने से गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई। हिना को नीट परीक्षा में 627 अंक प्राप्त हुए हैं। एमबीबीएस में ओबीसी श्रेणी में 3524वीं रैंक प्राप्त की है। उनका सपना कुशल प्रसूति विशेषज्ञ बनने का है तथा गांव में ही ग्रामीणों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने का है झोजा समाज की इस बेटी को बहुत सारी मुबारकबाद ।आगे खबरों के लिए बने रहे। सर्वहीत भारत SBN7 Live news रिपोर्टर फरमान कैमरामैन के साथ

खतौली थाना क्षेत्र की घटना| पति ने की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या

चित्र
जिला मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र की घटना| पति ने की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या | समाचार सूत्रों के हवाले से मामला खतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड का है जहां दिन निकलते ही एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि पत्नी 2 दिन पहले ही अपने घर से वापस ससुराल लौटी थी मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया मृतिका का नाम खुशनुमा उम्र 28 साल है 13 वर्ष पहले फिरोज नाम के युवक से शादी हुई थी| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है व अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है |आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहें सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता राम अवतार सिंह की खास रिपोर्ट|

सीओ भोपा व भोपा थानाध्यक्ष सुबे सिंह ने व्यापारियों व गणमान्य व्यक्तियो से सुरक्षा के संबंध में की वार्ता.

चित्र
सीओ भोपा व भोपा थानाध्यक्ष सुबे सिंह ने व्यापारियों व गणमान्य व्यक्तियो से सुरक्षा के संबंध में की वार्ता. मुजफ्फरनगर:भोपा क्षेत्राधिकारी व भोपा थानाध्यक्ष सुबे सिंह द्वारा कस्बा मोरना में समस्त व्यापारी बंधुओं और समस्त संभरात व्यक्तियों के साथ सुरक्षा के संबंध में मीटिंग की गई. तथा सभी को सुरक्षा संबंधी बातों से अवगत कराते हुए बताया गया तथा बड़े व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए तथा लोगों से अपील की गई है कि कॉविड 19 महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहे अगर जरूरी काम हो तो घर से मार्क्स लगाकर ही निकले. बिना वजह घूमने वालों या बिना मार्क्स मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी आगे की खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के साथ संवाददाता नवबहार सिंह चौहान की खास रिपोर्ट

देशभर में हो रही ब्राह्मण समाज के लोगां की हत्या के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के ब्राह्मण समाज ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया

चित्र
मुजफ्फरनगर। देशभर में हो रही ब्राह्मण समाज के लोगां की हत्या के विरोध में आज मुजफ्फरनगर के ब्राह्मण समाज ने सडकों पर उतरकर प्रदर्शन किया तथा डीएम के माध्यम से पीएम मोदी के नाम ज्ञापन भेजकर हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। ब्राहमण समाज एवं अर्चक पुरोहित संघ, मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिवा शिव मन्दिर केशवपुरी में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए एक मीटिंग आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता पं करूणा शंकर शुक्ला ने तथा संचालन पं अमित तिवारी ने किया। इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी अत्री ने कहा कि देश के अन्दर ब्राहमण समाज के लोगों की निरन्तर हत्याएँ हो रही है, जिससे ब्राहमण समाज के लोगो में अत्याधिक रोष व्याप्त है। ब्राह्ूमण समाज के लोगों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी दिया गया। ब्राह्मण समाज ने आज शाम महावीर चौक से प्रकाश चौक, झांसी रानी होते हुए शिव चौक तक ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओं के विरोध स्वरूप कैण्डल मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। बैठक में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पं ब्रज बिहारी अत्री, राज ...

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा की पूरी टीम एवं समस्त कश्यप समाज और सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने शोक सभा में भाग लिया

चित्र
संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जॉनी कश्यप की रसम पगड़ी एवं शोक सभा गांव हरिनगर मुखियाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा की पूरी टीम एवं समस्त कश्यप समाज और सर्व समाज के गणमान्य लोगों ने शोक सभा में भाग लिया और उसके सपनों को साकार करने क्या सभी ने बात कही और आग

अधीक्षण अभियंता ने किया अत्यधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र का निरीक्षण

देवबंद । विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता असलम हुसैन ने अधिकारियों के साथ विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत अत्यधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र मोहल्ला पठानपुरा में निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को बिना भेदभाव के निष्पक्ष तरीके से काम करने की नसीहत देते हुए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अधीक्षण अभियंता ने नगर क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वे बिजली चोरी न करें। यदि कोई बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से समय से बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील की। इस मौके पर फैसला हमीद, असलम मुखिया, मो. अरशद, जीशान, कुरबान, अली अहमद, जर्रार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल

चित्र
देवबंद। कार और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसके तीन साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची घायलों को सरकारी चिकित्सालय भर्ती कराया है। मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी हेमंत चैहान अपने तीन साथियों के साथ कार द्वारा मेरठ से देहरादून जा रहा था। जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर स्थित गांव सरसीना के निकट पहुंचा तो इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत कार से हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संदीप, राजेश समेत तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी मिलते ही थाना नागल प्रभारी जितेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हादसे के संदर्भ में आसपास के ग्रामीणों से जानकारी भी ली। इसके बाद पुलिस ने घायलों को मौके से उठाते हुए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जबकि मृतक हेमंत चैहान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की मां संगीता की तहरीर पर आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

एयरटेल ने मुजफ्फरनगर में एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड लॉन्च किया 300 Mbps तक की डाटा स्पीड 799 रुपये से प्लान शुरू सभी प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल , 6 महीने के लिए स्पेशल डबल डाटा भी मिलेगा । सभी ग्राहकों को एयरटेल थैंक्स का लाभ भी मिलता है जिसमें 12 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप और एयरटेल एक्सस्ट्रीम तथा विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल

मुजफ्फरनगर, भारत की सबसे बड़ी निजी होम ब्रॉडबैंड प्लेयर, भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज मुजफ्फरनगर में अपने अल्ट्रा.फास्ट एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा के शुभारंभ की घोषणा की। देश में लाखों लोगों के लिए ऑनलाइन शिक्षाए ई.कॉमर्स और वीडियो स्ट्रीमिंग अब न्यू नॉर्मल हो गई हैए इसकी वजह से शेष भारत के साथ ही मुजफ्फरनगर में गुणवत्तापूर्ण होम ब्रॉडबैंड सेवाओं की मांग में वृद्धि देखी गई है। अपने अत्याधुनिक नेटवर्क के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर घरों में इससे कनेक्टेड सभी स्क्रीन और डिवाइस के लिए वाई.फाई पर 300 डइचे तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड वाले वैल्यू.पैक ब्रॉडबैंड प्लान की पेशकश करेगी। हाई स्पीड डेटा की यह सुविधा एयरटेल के 24’7 कस्टमर केयर और बेहतर नेटवर्क की सुनिश्चितता के साथ पेश की जा रही है। इस अवसर पर वीर इंदर नाथ, सीईओ, होम्स, भारती एयरटेल ने कहा- श्होम ब्रॉडबैंड अब एक बुनियादी आवश्यकता बन गई है क्यों कि इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया हैए आज कल लोग अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन एक्सेस करते हैं। हम मुजफ्फरनगर में ग्राहकों को एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर की यह सुव...

आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर आयकर विभाग व रजिस्ट्री विभाग को स्टांप चोरी कर को लगाया चूना

चित्र
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरी सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय अजीत सिंह निवासी चौधरी निवास कपड़ा पेपर मिल जन सेवा केंद्र सहारनपुर की रहने वाली महिला और उसका बेटा रवि चरण आपको बता दें कि कुछ समय पहले रवि चरण के पिता अवैध रूप से कंपाउंडर के साथ मिलकर बिना किसी रेडियोलॉजिस्ट डिग्री के अल्ट्रासाउंड के कार्य में निपुण थे वह महिला भूर्ण लिंग की जानकारी दी जाती थी इसके एवज में लाखों रुपए की मोटी रकम वसूलते थे कुल मिलाकर करोड़ों की संपत्ति अवैध रूप से अपने वे अपने नाम की हुई है इससे आयकर विभाग को बहुत मोटा चुना लगा हुआ है और जो रजिस्ट्री मकानों की हुई है सहारनपुर गंगोह हरिद्वार में तीन तीन चार चार मकानों की रजिस्ट्री की हुई है जिनमें स्टांप चोरी किए हैं जिससे सरकार को बड़ा चुना लगा है इस प्रकरण से संबंधित फाइल आला अधिकारियों को भेज दी गई है

सतीश कुमार रवि के जिलाध्यक्ष बनने पर बहुजन समाज पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है सभी गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी

चित्र
सतीश कुमार रवि को जिला मुजफ्फरनगर का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिससे बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है मुजफ्फरनगर जिले के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिसमें श्री विपिन कुमार जी विकास कुमार जी मनोज कुमार जी तोमर साहब संजय सिंह रवि श्री अनार सिंह प्रमुख ब्लाक प्रमुख जानसठ नरेंद्र सिंह योगेंद्र कुमार और से अनिल कुमार हरि चरण सुरेश पााल नेताजी नूर अहमद नेताजी  उपस्थित रहे  

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का वेतन ना मिलने पर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्र
13 अगस्त जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सभी स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाले महिला और पुरुषों ने इकट्ठे होकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वेच्छा ग्रहीयो की नियुक्ति की गई थी जो कि लोग डाउन आर्थिक तंगी से बहुत ज्यादा परेशान हैं आज सभी का कार्यकर्ता जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन के द्वारा सूचित कर रहे हैं कि उनका सात महा की प्रोत्साहन राशि दिलाने की कृपा करें और जल्द से जल्द हम सभी को मिले हम अपने परिवार का गुजारा करने में सक्षम हो हमारी मदद करें आए दिन सरकारी अफसरों के चक्कर काटते हुए हम परेशान हो चुके हैं सभी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द से जल्द सरकार हमारा ही पैसा हमें दें

भारत की संस्कृति व मशहूर धरोहरों को देखने जल्द भारत आएगी सिंगर सोनिया मजीद: असद जमा

 अधिवक्ता असद जमा के कोरोना व लॉक डाउन को लेकर किये गए ट्वीट को लोगो ने सराहा इरशाद राणा मुज़फ्फरनगर। विश्व भर में मशहूर प्लेबैक सिंगर, सोशल वर्कर व आर्टिस्ट दुबई की रहने वाली सोनिया मजीद ने कहा कि वह कोविड 19 महामारी के बाद भारत आकर यंहा की खूबसूरती और संस्कृति को देखना चाहती है। मुज़फ्फरनगर के सक्रिय समाजसेवी एवं अधिवक्ता असदजमा ने हाल ही में ट्विटर पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें उन्होंने लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु संदेश दिया था उनके इस ट्वीट को सोनिया मजीद जैसी मशहूर हस्ती ने रिट्वीट कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत किया है। गौरतलब है कि सोनिया मजीद ऐसी पहली महिला सिंगर है जिन्होंने पिछले वर्ष 2 दिसंबर को दुबई के स्थापना दिवस पर वहां के सरकारी कार्यक्रम में दुबई का राष्ट्रगान संयुक्त रुप से गाया था। सोनिया मजीद के अरब देशों में उनकी आवाज का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है उनकी आवाज बेहद ही सुरीली और दिल को ठंडक देने वाली है। इंग्लैंड में पली-बढ़ी सोनिया मजीद के पिता इंग्लैंड से आकर दुबई में मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे यही...

मुजफ्फरनगर:छात्र व छात्राओं ने डीएवी कॉलेज पर लगाया ताला

चित्र
ताला... आपकी अपनी खबर छात्र व छात्राओं ने डीएवी कॉलेज पर लगाया ताला............................... मुजफ्फरनगर 27 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ पदाधिकारियों के नेतृत्व में बीएससी प्रथम वर्ष (औद्योगिक रसायन) की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की तालाबंदी कर दी। गत दो वर्ष से छात्र छात्राओं की बीएससी प्रथम वर्ष की अंकतालिका में गड़बड़ी आ रही है जिसमें औद्योगिक रसायन विषय में प्रयोगातमक अंको का योग नहीं किया गया था जब विद्यार्थियों ने इस समस्या से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया गया तो कॉलेज यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह विश्वविद्यालय की समस्या है वहीं ठीक करेगा जबकि विश्वविद्यालय कॉलेज प्रशासन की गलती बता रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित छात्रों ने जिलाधिकारी महोदय को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।छात्रों की इस समस्या को लेकर कॉलेज का छात्रसंघ पहले भी इस समस्या को कॉलेज प्रशासन से मिला था जिसपर प्राचार्या ने जल्द से जल्द समस्या का निवारण कराने का आश्वासन दिया था परन्तु अभी तक कोई समाधान नही हुआ था। ज...

युवा सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा चीन का पुतला फूंका गया

चित्र
चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा सेवा समिति के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग चीन की कायरता से गुस्साए युवा सेवा समिति के मुज़फ़्फ़र नगर के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्यक्ष नीरज कुमार जिला संगठन मंत्री अजीत कुमार निर्मल विधानसभा यश मलिक आदि कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन का पुतला फूंका गया F

एसडीएम व सीओ ने ईदगाह का निरीक्षण किया

एडीएम व सीओ ने ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पूर्ण रूप से लोगों को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिए दिशा निर्देश दिए ईदगाह का निरीक्षण किया और ईद उल फितर के तिहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए लिए जानसठ की जनता से नगर पंचायत अधिकारी सभासद आदि अधिकारियों से सफाई के दिशा निर्देश दिए

पत्रकार दीपक कुमार बनाए गए युवा एकता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष।

चित्र
*पत्रकार दीपक कुमार बनाए गए युवा एकता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष। * *मुजफ्फरनगर।* जनपद मुजफ्फरनगर से सर्वहित भारत साप्ताहिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ दीपक कुमार को युवा एकता सेवा समिति का  जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री अंकित शर्मा के निर्देशन में उत्तर प्रदेश नियुक्ति प्रभारी लोकेश सिंह ने नियुक्ति पत्र देकर दीपक कुमार को मनोनीत किया। पत्रकार दीपक कुमार के परिचितों व रिश्तेदारों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस संगठन के मुख्य संरक्षक राज्यमंत्री सुनील भराला के भाई पंडित अजय भराला हैं। इस संगठन का संपूर्ण देश में विस्तार प्रगति पर है। संगठन की मेरठ महिला जिलाध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा है। प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा का कहना है कि युवाओं को एकत्रित करने व समाजसेवा के लिए यह संगठन बनाया गया है। संगठन का उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा के लिए जागरूक करना है। मुजफ्फरनगर से संगठन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पत्रकार दीपक कुमार ने कहा कि मैं सम्पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से संगठन के दायित्वों व उद्देश्यों का निर्वहन करूंगा।

पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव हेतु की गई व्यवस्था का SSP महोदय ने किया निरीक्षण

चित्र
*"पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य एवं कोरोना से बचाव हेतु की गई व्यवस्था का SSP महोदय ने किया निरीक्षण "*  *जनपद मुजफ्फरनगर* अवगत कराना है कि आज दिनांक 16.05.2020 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा थाना चरथावल व थानाक्षेत्र में स्थित चौकियों का निरीक्षण* कर कोरोना वायरस(कोविड-19) से पुलिसकर्मियों के बचाव हेतु की गयी निम्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया:-  *1.*  थाना व चौकी परिसर, बैरक, कार्यालय, शौचालय,मेस आदि पर साफ-सफाई को चैक किया गया तथा नियमित रुप से साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। *2.*  मेस में बनाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो तथा सभी पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ भोजन की व्यवस्था हो इसके लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।  *3.* प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा कोरोना से बचाव हेतु किसी भी पुलिसकर्मी के पास उपरोक्त जरुरी सामान की कमी न हो। *4.* सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु सभी पुलिककर्मियों को निर्देशित किया गया।     ...