नगर पंचायत बहसूमा में मोहल्ला सड़क वाला (पझाया) मैं खाली पड़ी नगर पंचायत की भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी ने समुदायिक केंद्र के लिए सरकार से परमिशन मांगी
नगर पंचायत बहसूमा में मोहल्ला सड़क वाला (पझाया) मैं खाली पड़ी नगर पंचायत की भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी ने समुदायिक केंद्र के लिए सरकार से परमिशन मांगी जिसमें उनकी परमिशन मंजूर हो गई और उन्होंने वहां पर समुदायिक केंद्र बनवाने का कार्य शुरू कर दिया जिसमें 26 तारीख शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया इसमें अधिशासी अधिकारी नवीन राय जी, बहसूमा नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी, सभासद विजेंद्र गिरी,बिंदर चाहल, मोहित सिंधु, राजू राठी, विशाल शर्मा, आदि व्यक्ति मौजूद रहे