संदेश

मेरठ समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नगर पंचायत बहसूमा में मोहल्ला सड़क वाला (पझाया) मैं खाली पड़ी नगर पंचायत की भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी ने समुदायिक केंद्र के लिए सरकार से परमिशन मांगी

नगर पंचायत बहसूमा में मोहल्ला सड़क वाला (पझाया) मैं खाली पड़ी नगर पंचायत की भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी ने समुदायिक केंद्र के लिए सरकार से परमिशन मांगी जिसमें उनकी परमिशन मंजूर हो गई और उन्होंने वहां पर समुदायिक केंद्र बनवाने का कार्य शुरू कर दिया जिसमें 26 तारीख शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया इसमें अधिशासी अधिकारी नवीन राय जी, बहसूमा नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद चाहल जी, सभासद विजेंद्र गिरी,बिंदर चाहल, मोहित सिंधु, राजू राठी, विशाल शर्मा, आदि व्यक्ति मौजूद रहे

समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिन डॉक्टर जुनैद कुरेशी के आवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया

आज दिनांक 22 11 2020 को समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी का 82 वा जन्मदिन डॉक्टर जुनैद कुरेशी के आवास पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे अतीक अहमद कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादियों के लिए बड़ी खुशी का विषय है समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव अब स्वास्थ्य हैं और इससे भी बड़ी खुशी कि बात ये है कि हमें आज उनके 82वे जन्म दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ और जिला पंचायत वार्ड 34 के भावी प्रत्याशी डॉक्टर जुनैद कुरैशी ने कहा के समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा सत्ता में रहते हुए भी और ना रहते हुए भी सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ी है हमें आज उनका 82 वा जन्मदिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है आज हम नेताजी की लंबी आयु के लिए अल्लाह ईश्वर भगवान से प्रार्थना करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीमुद्दीन कुरैशी तथा संचालन वाकिफ पठान ने किया कार्यक्रम में साजिद प्रधान प्रत्याशी सठला नसीम खान और भोंदू नजीउल्लाह खान वाशिक खान जाहिद कुरैशी कल्लू कुर...

सैनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक की हत्या

सैनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवक पिछले दो दिनों से घर से लापता था। वह सैनी पेपर मिल के सामने स्तिथ एक ढाबे पर काम करता था। आज सुबह गुड्डू नाम के युवक का शव ढाबे के पीछे करीब 500 मीटर की दूरी पर खेत मैं पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर इंचौली पुलिस, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। गुड्डू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई थी। इसके अलावा उसके शरीर पर कई जख्म मिले। वही घटना स्थल पर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ इंचौली थाने मैं नामजद तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने अंकुर नाम के एक आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की वजह कुछ दिनों पूर्व युवको के बीच हुआ झगड़ा बताई जा रही है। संवाददाता राजीव गौड़ बहसूमा की खास रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर थाना टीपी नगर मेरठ में कुमारी रानी कक्षा 10 जसवंत राय इंटर कालेज मलियाना की छात्रा बनी एक दिन की थानेदार

 अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर थाना टीपी नगर मेरठ में कुमारी रानी कक्षा 10 जसवंत राय इंटर कालेज मलियाना की छात्रा बनी एक दिन की थानेदार, तत्काल निपटाई पीड़िता की समस्या। कैमरामैन रिपोर्टर अभिषेक कुमार गौड़ की खास रिपोर्ट

बहसूमा नगर के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में सेवा भारती के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया

 बहसूमा नगर के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में सेवा भारती के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार ने बच्चों को दीप उत्सव के अवसर पर संबोधित किया उन्हें कहा कि दिवाली का त्यौहार आपसी भाईचारे के लिए होता है उन्होंने कहा कि प्रेम मनोहर मेमोरियल संस्थान में बहसूम की ओर से जो कार्यक्रम किए गए हैं वह सराहनीय है उन्होंने कहा कि नगर में चलने वाले सेवा भारती में बच्चों के लिए कार्य कर है जिसमें सिलाई कढ़ाई बुनाई एवं नागरिक के स्वास्थ्य के लिए होम्योपैथिक कैंप सहित कार्य चल रहे हैं उन्होंने कहा कि दिवाली दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम किए जा रहे हैं वह बच्चों के एवं इस संस्था से जुड़ने वाले गरीब निर्धन ऐसे बच्चों को आगे बढ़ावा देने के लिए पढ़ाई आदि का कार्य चला रहे हैं कार्यक्रम में गौरव राजवंशी चेयरमैन विनोद चौहान योगेश कुमार आदि ने संबोधित किया इस मौके पर बहसूमा थाना अध्यक्ष शिवदत्त जी ओमवीर प्रजापति प्रेमचंद धीमान देवेंद्र चौधरी सुरेंद्र राजवंशी सभासद सचिन सुकड़ी अशोक कुमार गर्ग हिमांशु कुमार सभासद ओमपाल मुल्तानिया हिमांशु गर्ग आदि का सहयोग रहा कै...

थाना क्षेत्र पल्लवपुरम फेज 2 एम ई पार्क में शराबियों का होने लगा जमवाड़ा

थाना क्षेत्र पल्लवपुरम फेज 2 एम ई पार्क में शराबियों का होने लगा जमवाड़ा संवाददाता रोहित दिलावर थाना क्षेत्र पल्लवपुरम फेस 2 ME पार्क आए दिन शराबियों का जमावड़ा होता रहता है वही पार्क में बैठकर कॉलोनी वालों के सामने ही गाली गलौज करते रहते हैं और शराब बोतलें भी पार्क में ही डाल देते हैं सभी कॉलोनी वालों ने मिलकर मिलकर थाने में तहरीर दी है कॉलोनी का माहौल इस बात को देखकर पुलिस से इंसाफ की आस देख रहे है

किसान के गन्ने के खेत में लगी आग

किसान के गन्ने के खेत में लगी आग थाना क्षेत्र बहसुमा जिला मेरठ ओमवती पत्नी स्वर्गीय जय भगवान निवासी सैफपुर फिरोजपुर के खेत में लगी आग हमारे संवाददाता रोहित दिलावर के अनुसार आपको बता दें कि 8 नवंबर 2020 को लगभग दोपहर 1:00 बजे संजय पुत्र वीरेंद्र व दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी के खेत में खड़ी करने की फसल में आग लगा दी प्रार्थी को रास्ते में चलने वाले लोगों ने फोन के द्वारा अवगत कराया कि आपके यहां खेत में गन्ने की फसल जल रही है आनन-फानन में खेत की तरफ वहां पहुंचकर पीड़ित ने खेत की आग बुझाई और संबंधित थाने में तहरीर दी

अतुल प्रधान और ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह और जगबीर प्रधान ने रिबन काटकर उद्घाटन किया

चित्र
मेरठ के ब ह सू मा मैं गोरिया निवासी श्री वीरेंद्र पवार सेनेटरी और समर सेविल की दुकान का अतुल प्रधान जी और ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह और जगबीर प्रधान जी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया आगे की खबर के लिए बने रहे एसबीएन 7 न्यूज़ ब्यूरो चीफ भोला कुमार की खास रिपोर्ट

सैफपुर फिरोजपुर बलॉक हस्तिनापुर तहसील मावाना जनपद मेरठ मे स्थित खसरा म-682मीटर झेञफल 0-506 है का राजस्व विभाग की टीम व चकबन्दी विभाग की टीम व पुलिस बल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया

चित्र
आज दिंनाक 17-10-2020 को ग्राम सैफपुर फिरोजपुर बलॉक हस्तिनापुर तहसील मावाना जनपद मेरठ मे स्थित खसरा म-682मीटर झेञफल 0-506 है का राजस्व विभाग की टीम व चकबन्दी विभाग की टीम व पुलिस बल के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया उकत नम्बर नवीन परती राजस्व अभिलेखो मे दर्ज है जिसकी मौके पर पेमाइस कर चारो तरफ झण्डी लगा दी गयी उकत नम्बर के महय बने स्थापी निर्माण की भी अलग से पेमाइस कर ली गयी है उकत नम्बर को मे आबादी निर्माण छोड कर शेष झेञफल प्रधान सैफपुर फिरोजपुर को सुपुड कर दिया गया है आज का कार्यवाही के समय उपस्थित ग्रामवालियो हस्ताक्षर निम्न प्रकार है आगे की खबरों के लिये बने रहे sbn7 लाईफ न्यूज के साथ सवांददाता जितेंद्र कुमार राणा और इन्द्रजीत रिपोर्टर के साथ

आज हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया

चित्र
आज हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया गया जिसमें सभी कर्मचारियों को SUMAN-K एवं SMS के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया इस समय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ अंकुर त्यागी एवं डॉ राहुल एवं अस्पताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। ।

जिला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की घटना! पति ने लिखाई पत्नी और बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट

चित्र
जिला मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की घटना! पति ने लिखाई पत्नी और बेटियों के लापता होने की रिपोर्ट प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू पुत्र किशनपाल ग्राम रोशनपुर डोर्ली थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ का रहने वाला है उसने बताया की दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को मेरी पत्नी काजल मेरी दोनों बेटियां मुझसे यह कह कर गई थी कि वह अपनी बहन के घर मोदीपुरम पल्हंडा को जाने के लिए घर से निकली थी जब शाम होने तक मेरी पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो मैंने अपनी साली के यहां पल्हंडा जाकर पता किया तो पता चला कि मेरी पत्नी व बच्चे वहां भी नहीं है मेरे काफी तलाश करने पर भी मेरी पत्नी में बच्चों का कोई पता नहीं लग पाया मोनू नाम के व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन से अपील की है की पत्नी व बच्चों को खोजने में उसकी मदद की जाए|

आजाद समाज पार्टी हस्तिनापुर ने ग्राम सैफ पुर करमचंद मैं ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया

चित्र
 13 अक्टूबर 2020 को आजाद समाज पार्टी हस्तिनापुर ने ग्राम सैफ पुर करमचंद मैं ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया आपको बता दें कि आज दिनांक 13 अक्टूबर 2020 को आजाद समाज पार्टी हस्तिनापुर के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने ग्राम सैफ़पुर करमचंद मैं श्री राजवीर सिंह को ग्राम अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है और ग्राम वासियों ने श्री राजवीर सिंह को ग्राम अध्यक्ष चुने जाने के लिए शुभकामनाएं दी

थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड गिरफ्तारी व बरामदगी

चित्र
*प्रेस नोट थाना नौचन्दी पुलिस जनपद मेरठ दिनांक 12.10.2020* *थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड गिरफ्तारी व बरामदगी एक नफर अभियुक्त व एक अदद मोटर साईकल व एक तमंचा व एक खोखा व चार जिन्दा कारतूस बरामद* आज दिनांक 12/10/2020 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के आदेशानुसार सन्दिग्ध व्यक्ति व वाहन चोर व तलाश वांछित अभि0 व वाहन चैकिंग के दौरान श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौचन्दी मय एसएसआई वरूण कुमार मय हमराहीयान के बिजलीघर नौचन्दी ग्राउण्ड के पास समय करीब-15.00 बजे चैकिंग कर रहे थे , तभी दो व्यक्ति मो0सा0 पर तेजी के साथ आते हुये दिखाई दिये। रोकने का प्रयास किया नही रूके व दोनो व्यक्तियों का पीछा करते हुये आरटी सैट पर उच्चाधिकारीगण को सूचना दी गयी । पीछा करते हुये पटेल मण्डप के पास पहुंचे तो दोनो व्यक्तियों ने हम पुलिस वालो पर फायर किया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया व दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। एक अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड मय एक अदद मोटर साईकल अ...

अपेक्स हॉस्पिटल की खबर प्रकाशित होने पर हॉस्पिटल संचालकों में मचा हड़कंप

*उल्टा चोर कोतवाल को डांटे* *अपेक्स हॉस्पिटल की खबर प्रकाशित होने पर हॉस्पिटल संचालकों में मचा हड़कंप* *बौखला कर दी संपादक को झूठे मुकदमे व जान से मारने की धमकी* मेरठ शाह बुलेटिन संवाददाता बीते दिवस दैनिक शाह बुलेटिन में हापुड़ रोड स्थित अपेक्स हॉस्पिटल का समाचार प्रकाशित किया गया था जिसमें अपेक्स हॉस्पिटल मैनेजर पंकज द्वारा कोविड-19 की जांच बिना सैंपल लिए ₹2000 और सैंपल लेकर 15 सो रुपए में नेगेटिव की रिपोर्ट देने का मामला सामने आया इसके साथ ही हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर अतिया सना का भी वीडियो प्रकाश में आया जिसमें वह स्वयं ऑपरेशन करने की बात कहती सुनी गई जबकि तीमारदारों को वैध सर्जन से सर्जरी कराने को कहा गया था और 5 मिनट 5 मिनट मैं डॉक्टर आ रहा है यह कहते हुए डेढ़ घंटा हो गया लेकिन कोई डिग्री धारी सर्जन नहीं आया तीमारदारों को कहते रहे कि सर्जन आ रहा है और उनको बहकाते रहे जब इसका समाचार शाह बुलेटिन ने प्रकाशित किया तो दबंग हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया और संपादक व अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव की चारों ओर से घेराबंदी शुरू कर दी खबर प्रकाशित करने से उग...

जिला मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर हुई बगैर दान दहेज की शादी बनी एक मिसाल

चित्र
*जिला मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर हुई बगैर दान दहेज की शादी बनी एक मिसाल * शांतिकुंज परिवार हरिद्वार ने कराई एक अनोखी शादी¡ आपको बता दें कि कल दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को एक बगैर दान दहेज की अनोखी शादी का आयोजन हैवंस गार्डन मवाना रोड मेरठ में शांतिकुंज परिवार के विवाह संस्कारों के द्वारा किया गया¡ इस अनोखी शादी में भारतीय संस्कृति व हिंदू संस्कृति व हिंदू संस्कारों की एक झलक देखने को मिली¡ इस अनोखी शादी को जिसने भी देखा वह मंत्र मुक्त हो गया मेरठ की क्रांतिकारी धरती पर ऐसी शादी एक इतिहास बनी इस अनोखी शादी में वर पक्ष में श्री राम अवतार शर्मा निवासी ग्राम सोलाना जिला हापुड़ के सुपुत्र श्री आकाश शर्मा जी व वधू पक्ष के श्री ललित शर्मा व मधु शर्मा की सुपुत्री डॉक्टर सृष्टि भारद्वाज को विवाह बंधन में बांधने का कार्य किया गया¡ इस अनोखी शादी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग व गणमान्य व्यक्ति पहुंचे इस शादी ने एक मनमोहक भारतीय संस्कृति की छटा का प्रदर्शन किया| सर्वहित समाचार

अध्यापक को झूठे मुकदमे में फंसा कर रूपये एठने वाले गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने दबोचा*

*अध्यापक को झूठे मुकदमे में फंसा कर रूपये एठने वाले गिरोह की दो महिलाओं को पुलिस ने दबोचा* परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड कसाना गेस्ट हाउस में 12 अगस्त को मोदीनगर के रहने वाले अध्यापक ध्यान सिंह पर आरोप लगाते हुए मोदीनगर की रहने वाली युवती तनु शर्मा ने परतापुर थाने मे दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था वही युवती के साथ आई एक महिला संगीता चौधरी निवासी पिलखुवा ने अपने आप को महिला आयोग की अधिकारी बताते हुए आरोपी ध्यान सिंह से मोटी रकम लेकर फैसले करने का दबाव भी बनाया था जिसका जब पुलिस को पता चला तो पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी ध्यान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जिसके बाद महिला और पीड़ित युवती ने आरोपी ध्यान सिंह से सांठगांठ कर कुछ दिन बाद कोर्ट में अपने बयान बदल दिए और आरोपित अध्यापक ध्यान सिंह को निर्दोष बता दिया जिसके बाद सोमवार दोपहर दोनों महिलाएं परतापुर थाने पहुंची और जांच कर रहे दरोगा पर दबाव बनाते हुए एफआर लगाने को कहा तो जांचकर्ता दरोगा धर्मवीर सिंह ने जांच के आधार पर ही चार्ज सीट लगाने की बात कही जिसके बाद दोनों महिलाएं आग बबूला हो गई और दरोगा के साथ ब...

खरखौदा सीएचसी पर हुए 150 कोरोना टैस्ट में एक परिवार के चार लोग पाजिटिव

खरखौदा : कस्बा स्थित सीएचसी पर 150 लोगों के कोरोना टैस्ट में कस्बा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी सभी को मुलायम सिंह मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है कस्बे में चर्चा है कि कस्बे में आठ लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है चर्चा के चलते कस्बे में हडकंप मच गया! मंगलवार को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुए करीब 150 लोगों के कोरोना टैस्ट किये गए ! जिसमें कस्बा निवासी एक ही कर्मचारियों सहित बाकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ! वहीं कस्बे में चर्चा है कि कस्बा निवासी करीब आठ लोगों की कोरोना टैस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आयी है ! चर्चा के चलते कस्बे में हडकंप मच गया है! सभी पाजिटिव लोगों को लालपुर स्थित मुलायम सिंह मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है

किला से 3 दिन पहले गायब रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर क्षेत्र में मध्य गंग नहर से बरामद

किला से 3 दिन पहले गायब रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर क्षेत्र में मध्य गंग नहर से बरामद किला परीक्षितगढ़ क्षेत्र से तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हुए रिटायर्ड शिक्षक का शव किठौर थाना क्षेत्र के साइफन चौकी के सामने से बरामद हो गया है। जानकारी के अनुसार किला थाना क्षेत्र के एत्मादपुर गाव निवासी रिटायर्ड शिक्षक बचन सिंह पुत्र ब्रह्मसिंह (85 वर्ष) शुक्रवार को लापता हो गए थे। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने किला परीक्षितगढ़ थाने में कराई थी साथ ही तभी से परिजनों द्वारा तलाश जारी थी। शुक्रवार शाम को ऊनकी जूतियां आसमाबाद नहर के पास मिलने से आशंका जताई जा रही थी कि वे नहर में गिर गए हैं।आज रविवार दोपहर को परिजनों द्वारा उनको साइफन चौकी के सामने उनका तैरता हुआ शव बरामद हुआ। जिसके बाद शव को निकाला गया। जिसकी सूचना किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुची। परिजनों ने पोस्टमार्टम के मना करने पर पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले गए।

भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता को पार्टी से किया निलंबित

चित्र
*ब्रेकिंग* भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता को पार्टी से किया निलंबित फैक्ट्री से एनसीईआरटी की अवैध किताबों का जखीरा बरामद होने पर की गई कार्रवाई प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की छवि धूमिल होने पर संजीव गुप्ता को महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने किया पार्टी के सभी पदों से निलंबित बता दें कि कल एसटीएफ की टीम और थाना पुलिस ने संजीव गुप्ता के गोदाम से भारी मात्रा में एनसीईआरटी की किताबें की थी बरामद

गरीब परिवार के लोगो को बार-बार विक्टोरिया बग्गी जलाकर कर रहे परेशान।

चित्र
गरीब परिवार के लोगो को बार-बार विक्टोरिया बग्गी जलाकर कर रहे परेशान। नूर मोहम्मद की विक्टोरिया बग्गी को जलाकर किया बेरोजगार। सर्वहित भारत ब्यूरो। संवाददाता प्रवीण कुमार। ब्यूरो हस्तिनापुरः हस्तिनापुर वार्ड नंबर चार के जाटव समाज के लोगों ने बग्गी जला दी जिसके कारण नूर मोहम्मद बेरोजगार हो गए एक तरफ करो ना महामारी के चलते बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी तरफ लोगों के परिवार का काम करने की जो मात्र एक विक्टोरिया बग्गी है उसे जला दिया गया है और उसके परिवार वालों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है दया पुत्र विपिन अभिषेक अक्कू ने नूर मोहम्मद के परिवार वालों के ऊपर पहले तो जानलेवा हमला किया और उसके कुछ दिन उपरांत उसकी विक्टोरिया बग्गी जलाकर उसके परिवार वालों को बेरोजगार कर दिया जब उसने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की पर अब तक भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है