भाजपा महानगर अध्यक्ष बनने के लिए लखनऊ की दौड़ और सिफारिशों का दौर जारी मेरठ, 21 नवंबर संवाददाता भाजपा के महानगर अध्यक्ष पद के लिए बीते दिवस वर्तमान अध्यक्ष मुकेश सिंघल, प्रमुख भाजपा नेता अजय गुप्ता नटराज, विवेक रस्तौगी, व्यापारी नेता सरदार दलजीत सिंह, विनय गुप्ता, महेश बाली, प्रवीण अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल गुप्ता आदि ने एमएलसी डाॅ. सरोजिनी अग्रवाल, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल आदि की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी कौशलेंद्र पटेल जिला सह चुनाव अधिकारी हरीश ठाकुर के समक्ष नामांकन किया। वैसे तो सभी उम्मीदवार अपने अपने प्रस्तावकों को लेकर वहां पहुंचे लेकिन वर्तमान में सफल महानगर भाजपा अध्यक्ष के रूप में चर्चाओं में रहने वाले मुकेश सिंघल कई मंडल अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं के साथ नामांकन के लिए पहुंचे। आज चर्चा रही कि सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लखनऊ मुख्यालय भेज दिए गए हैं। वहीं से 25 तारीख तक भाजपा महानगर अध्यक्ष की नियुक्ति का आदेश आएगा। बताते चलें कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा अध्यक्ष बनने हेतु अपने समर्थक प्रमुख नेताओं का सहारा लेते हुए लखनऊ तक की दौड़ लगाने की ...