संदेश

शिक्षा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री बालाजी योगा मेडिटेशन ग्राम सिवाहा जींद हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को सच किया सुनील भनवाला जी के द्वारा बेटियों स्वयं रक्षक बनाया

चित्र
श्री बालाजी योगा मेडिटेशन स्पोर्ट्स अकैडमी ग्राम सिवाहा जिला जींद हरियाणा में संचालक सुनील भनवाला जी के द्वारा लड़कियों की कुश्ती हेतु एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर लड़कियों को स्वयं रक्षक बनाकर अब तक क्षेत्र की काफी कन्याओं को फ्री शिक्षा देकर चैंपियनशिप प्राप्त कराई है ऐसे महान व्यक्ति सुनील भनवाला जी के ग्राम में आज सर्वहित भारत समाचार पत्र की एक टीम पहुंची जिसने सुनील बनवाला जी की जुबानी श्री बालाजी योगा मेडिटेशन के बारे में जानकारी ली और बच्चों के इंटरव्यू लिये सर्वहित भारत समाचार पत्र सुनील भनवाला जी के इस महत्वपूर्ण कदम को देखते हुए सदा आभारी रहेगा

२६ फरवरी/पुण्य-तिथि हिन्दी और हिन्दुत्व प्रेमी वीर सावरकर*

*२६ फरवरी/पुण्य-तिथि*                                    *हिन्दी और हिन्दुत्व प्रेमी वीर सावरकर* ============================ वीर विनायक दामोदर सावरकर दो आजन्म कारावास की सजा पाकर कालेपानी नामक कुख्यात अन्दमान की सेल्युलर जेल में बन्द थे। वहाँ पूरे भारत से तरह-तरह के अपराधों में सजा पाकर आये बन्दी भी थे। सावरकर उनमें सर्वाधिक शिक्षित थे। वे कोल्हू पेरना, नारियल की रस्सी बँटना जैसे सभी कठोर कार्य करते थे। इसके बाद भी उन्हें अमानवीय यातनाएँ दी जाती थीं। भारत की एकात्मता के लिए हिन्दी की उपयोगिता समझकर उन्होंने खाली समय में बन्दियों को हिन्दी पढ़ाना प्रारम्भ किया। उन्होंने अधिकांश बन्दियों को एक ईश्वर, एक आत्मा, एक देश तथा एक सम्पर्क भाषा के लिए सहमत कर लिया। उनके प्रयास से अधिकांश बन्दियों ने प्राथमिक हिन्दी सीख ली और वे छोटी-छोटी पुस्तकें पढ़ने लगे।  अब सावरकर जी ने उन्हें रामायण, महाभारत, गीता जैसे बड़े धर्मग्रन्थ पढ़ने को प्रेरित किया। उनके प्रयत्नों से जेल में एक छोटा पुस्तकालय भी स्थापित हो...

फर्ज

चित्र
"#फर्ज " ये कया कर रही हो निशा तुम..... अपनी पत्नी निशा को कमरे में एक और चारपाई बिछाते देख मोहन ने टोकते हुए कहा ... निशा -मां के लिए बिस्तर लगा रही हूं आज से मां हमारे पास सोएगी.... मोहन-कया..... तुम पागल हो गई हो कया... यहां हमारे कमरे मे ...और हमारी प्राइवेसी का कया ... और जब अलग से कमरा है उनके लिए तो इसकी कया जरूरत... निशा-जरूरत है मोहन .....जब से बाबूजी का निधन हुआ है तबसे मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तुमने तो स्वयं देखा है पहले बाबूजी थे तो अलग कमरे मे दोनों को एकदूसरे का सहारा था मगर अब ....मोहन बाबूजी के बाद मां बहुत अकेली हो गई है दिन मे तो मे आराध्या और आप उनका ख्याल रखने की भरपूर कोशिश करते है ताकि उनका मन लगा रहे वो अकेलापन महसूस ना करे मगर रात को अलग कमरे मे अकेले ....नही वो अबसे यही सोएगी... मोहन-मगर अचानक ये सब ...कुछ समझ नही पा रहा तुम्हारी बातों को... निशा-मोहन हर बच्चे का ध्यान उसके माता पिता बचपन मे रखते है सब इसे उनका फर्ज कहते है वैसे ही बुढापे मे बच्चों का भी तो यही फर्ज होना चाहिए ना...और मुझे याद है मेरा तो दादी से गहरा लगाव था मगर दादी को मम्मी पा...

चुभने लगी है फ़ीस की सूई छात्रों को, अब IIMC के पत्रकारों ने किया आंदोलन 

चित्र
चुभने लगी है फ़ीस की सूई छात्रों को, अब IIMC के पत्रकारों ने किया आंदोलन  भारतीय जनसंचार संस्थान के छात्र फ़ीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। उनका माँग पत्र मुझ तक भी पहुँचा है, आप सभी तक पहुँचने के लिए।  फ़ीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ IIMC छात्रों ने किया 'PROTEST' का आह्वान। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), नई दिल्ली के छात्र ट्यूशन फीस, हॉस्टल और मेस चार्ज में बढ़ोत्तरी के खिलाफ कैंपस में 3 दिसंबर 2019 से हड़ताल कर रहे हैं.  IIMC सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त सोसायटी है. वर्ष 1965 में स्थापित, IIMC को देश का सर्वश्रेष्ठ मीडिया संस्थान माना जाता है. सरकारी संस्थान "नो प्रॉफिट नो लॉस" आधार पर चलने वाले हैं, जबकि आईआईएमसी में फीस साल दर साल बढ़ाई जा रही है. पिछले तीन सालों में ये फीस तकरीबन 50 फीसदी तक बढ़ा दी गई है. अंग्रेज़ी पत्रकारिता की छात्रा आस्था सव्यसाची का कहना है कि, दस महीने के कोर्स के लिए 1,68,500 से अधिक फीस और हॉस्टल व मेस चार्ज अलग से देना पड़ता है. किसी भी मध्यम वर्गीय छात्र के लिए यह फीस दे पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में संस्थान में कई छा...

जनपद हापुड़ पिलखुवा का उभरता हुआ खिलाड़ी जिसने किया पिलखुवा सहित जनपद हापुड़ का नाम रोशन

चित्र
जनपद हापुड़ पिलखुवा का उभरता हुआ खिलाड़ी जिसने किया पिलखुवा सहित जनपद हापुड़ का नाम रोशन क्या जिसने वॉलीबॉल टूर्नामेंट में नेपाल  मैं 3 मेडल जीते polavaram आपको बता दें पिलखुवा क्षेत्र के खेड़ा जेवियर स्कूल की तरफ से छात्र गया था नेपाल टूर्नामेंट खेलने, छात्र गिरीश राज ने किया अपने जिले का नाम रोशन एक साथ वॉलीबॉल टूर्नामेंट में एक गोल्ड 2 सिल्वर मेडल जीत कर अपने जिले का नाम रोशन कर दिया।  बताया जा रहा है इंडिया से केवल 15 छात्र गए थे नेपाल जिसमें पिलखवा के छात्र गिरीश राज को भी चुना गया था छात्र का टूर्नामेंट में आया था नंबर गिरीश राज ने नेपाल में एक गोल्ड मेडल दो सिल्वर मेडल जीतकर अपने देश का तो नाम रोशन किया ही है लेकिन जिले का भी नाम रोशन कर दिया पिलखुवा के लोगों में खुशी की लहर छात्र के परिजन कर रहे हैं छात्र का आने का इंतजार छात्र का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वागत की तैयारियां शुरू। जनपद हापुड़ पिलखुवा का उभरता हुआ खिलाड़ी जिसने किया पिलखुवा सहित जनपद हापुड़ का नाम रोशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में नेपाल मैं जीते 3 मेडल। आपको बता दें पिलखुवा क्षेत्र के खेड़ा जेवियर स्कूल की तरफ से ...

उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 दिसंबर से चालू होंगी

चित्र
उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 दिसंबर से चालू होंगी आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्रेक्टिकल की परीक्षाएं 15 दिसंबर से स्टार्ट होने वाली है यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर के प्रयोगात्मक विषय में 50% अंक आंतरिक परीक्षक व इतने ही अंक वाहा परीक्षक देंगे वहां संबंधी विषय में शिक्षक 50% मूल्यांकन के तहत देंगे और वह भी इतने ही अंक दे सकेंगे