संदेश

सर्वहित विशेष लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान

मोरना गन्ना समिति में हो रहे किसान परेशान नयागांव. मजलिशपुर तोफीर.सीताफपुरी अन्य गांव के किसानों ने कामदार मोहर सिंह से अपने गन्ने के बॉन्ड चलाने की अपील की. और खुलवाने की लेकिन कामदार मोहर सिंह ने 4000 से ₹5000 रुपए की मांग की कामदार ने कई किसानों से पैसे लेकर डबल बॉन्ड चला रखे हैं. जिनका बांड खाई खेड़ी मील और मोरना सरकारी मील में है ऐसी करोना महामारी में गरीब किसान पैसे कहां से लाएं.ऐसे में तो बच्चों का लालन-पालन भी मुश्किल हो रहा है.और ऐसे में गरीब किसान की कोई सुनवाई नहीं है और गरीबों के साथ हो रहा है अत्याचार अभी तक कई किसानों के बॉन्ड पर लॉक लगा हुआ है आगे की खबरों के लिए बने रहे.sbn7Live news web channal से रिपोर्टर संजय चौहान की खास रिपोर्ट

विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम

*विहिप धर्म रक्षा निधि पूजन कार्यक्रम* 27नवम्बर 2020 दिन शुक्रवार हस्तिनापुर प्रखंड के गांव लुकादढ़ी और सीना में विश्व हिंदू परिषद धर्म रक्षा निधि के कार्यक्रम में उपस्थित रहा l जिसमें लुकाधड़ी गांव मैं मांगेराम सैनी जी, सागर कश्यप जी ,राहुल कश्यप जी, मनीष जी, आदि एवं सीना गांव मैं उपस्थित परमजीत जी, प्रखंड सह संयोजक अरुण जी,ग्राम संयोजक कुलदीप जी, ग्राम मंत्री विक्रांत जी ,अंकित जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l *रिपोर्टर गौतम प्रजापति की खास रिपोर्ट*

बहसूमा नगर में भारतीय जनता पार्टी मेरठ मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी स्नातक श्री दिनेश गोयल जी एवं शिक्षक श्री चंद शर्मा जी ने स्नातक वोटों के लिए संपर्क किया

आज बहसूमा नगर में भारतीय जनता पार्टी मेरठ मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के भाजपा प्रत्याशी स्नातक श्री दिनेश गोयल जी एवं शिक्षक श्री चंद शर्मा जी के लिए मनफूल कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री ब्रहमचारी जी एवं नव जीवन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रतीराम मावी जी से एमएलसी वोट के लिए संपर्क किया जिसमें जिला प्रतिनिधि भाजपा सोमनाथ प प ने जा एव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नरेश बालाजी एवं मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा जी एवं हस्तिनापुर मंडल उपाध्यक्ष विनीत अहलावत जी एव व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष सिंघल एवं गौरव राजवंशी आदि एक प्रतिनिधिमंडल बहसूमा नगर के वोटरों से जनसंपर्क किया और सभी ने समय पर पहुंचकर वोट करने का आश्वासन दिया रिपोर्टर राजीव गौड़ की खास रिपोर्ट

दिनदहाड़े गोली मारकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.

अलीगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ दिनदहाड़े गोली मारकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट.बचाव में आए बेटे को बंदूक की बट मारकर किया घायल.दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और हुई फायरिंग बबूल का पेड़ काटने को लेकर हुआ था विवाद. फायरिंग के बाद गांव में मची अफरा-तफरी.घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से हुए फरार. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से टूटी हुई बंदूक की बरामद.गांव में तनाव की स्थिति.थाना खेर इलाके के गांव रूपा नगला की घटना पुलिस आरोपी की तलाश लग गई है आगे की खबरों के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के साथ ब्यूरो चीफ नवबहार सिंह चौहान की खास रिपोर्ट

किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा

*किसानों की समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा* चौ राकेश टिकैत भाकियू का किसानों की समस्याओं को लेकर धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा है। भाकियू प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत जी ने कहा कि समस्याओं के समाधान तक धरना जारी रहेगा। चौ टिकैत जी ने कहा कि लोग बिजली विभाग से त्रस्त है। अगर इनके खिलाफ कार्यकर्ता आवाज उठाते है तो पुलिस मुकदमे दर्ज करती है। इससे बेहतर है कि धरना स्थल पर भी समाधान कराया जाय। सरकार की घोषणा के बाद भी नए सत्र की शुरुवात से पहले भुगतान नही कराया गया है। कोरोना संकट के कारण किसानों के पास नकदी का अभाव है। आज दोपहर धरने पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ,नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ बिजली विभाग के तीनों अधीक्षण अभियंता व जिला गन्ना अधिकारी पहुचे । वार्ता में समाधान हेतु समय दिए जाने की बात कही गयी। जिस पर किसानों ने मना कर दिया । चौ टिकैत ने कहा कि इस बार समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अन्तवीर दतियाना ,संचालन योगेश शर्मा ने किया । धरने पर धीरज लाटियान,राजू अहलावत, मांगेराम त्यागी,शाहिद आलम,अमरजीत, विकास सैनी,अशोक घटायन,मास्टर महकार सिंह,नवीन एडवोकेट,मोनू ठाकु...

पानी की बर्बादी करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है

पानी की बर्बादी करने वालों को अब सावधान रहने की जरूरत है। कोई भी व्यक्ति और सरकारी संस्था यदि भूजल स्रोत से हासिल होने वाले पीने योग्य पानी (पोटेबल वाटर) की बर्बादी या बेवजह इस्तेमाल करता है तो यह एक दंडात्मक अपराध माना जाएगा। इससे पहले भारत में पानी की बर्बादी को लेकर दंड का कोई प्रावधान नहीं था। घरों की टंकियों के अलावा कई बार टैंकों से जगह-जगह पानी पहुंचाने वाली नागरिक संस्थाएं भी पानी की बर्बादी करती है। सीजीडब्ल्यूए के नए निर्देश के अनुसार पीने योग्य पानी का दुरुपयोग भारत में 1 लाख रुपये तक के जुर्माना और 5 साल तक की जेल की सजा के साथ दंडनीय अपराध होगा। सीजीडब्ल्यूए ने पानी की बर्बादी और बेवजह इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए 08 अक्तूबर, 2020 को पर्यावरण (संरक्षण) कानून, 1986 की धारा पांच की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए प्राधिकरणों और देश के सभी लोगों को संबोधित करते हुए अपने आदेश में कहा है कि इस आदेश के जारी होने की तारीख से संबंधित नागरिक निकाय जो कि राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पानी आपूर्ति नेटवर्क को संभालती हैं और जिन्हें जल बोर्ड, जल निगम, वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट, नगर निग...

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ पंचायत चुनाव 2020 की तारीखें घोषित.तीन चरणों में होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ पंचायत चुनाव 2020 की तारीखें घोषित.तीन चरणों में होंगे चुनाव उत्तर प्रदेश: प्रदेश में 75 जिला परिषदों के लिए जिला प्रमुख और 50,000 से ज्यादा पंचायतों के प्रधान के लिए चुनाव होने हैं. यह चुनाव तीन चरणों में होंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा करते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई. राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने पत्रकारों को बताया. की प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी को.द्वितीय चरण का मतदान 22 जनवरी को और तृतीय चरण का मतदान 30 जनवरी को होगा.उन्होंने बताया कि मतगणना 5 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगी.पंच और सरपंच चुनाव की प्रथम चरण मतदान 18 जनवरी. दितीय चरण 24 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदान 1 फरवरी को होगा. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होंगे. इसके बाद मतगणना शुरू होगी. रामलुभाया ने बताया कि जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव 7 फरवरी को होंगे.उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव 8 फरवरी को होंगे.चुनाव मतदान की तारीखें सुनकर जिला प्रमुखों और प्रधानों मैं खुशी की लहर दौड़ उठी. आगे की खबरों के लिए बने रहे.सर्वहित भारत समाचार पत्र(S...

नगीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

जिला बिजनौर के थाना नगीना पुलिस को मिली बड़ी सफलता! 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार" प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह जी ने बताया बिजनौर की थाना नगीना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक 25 हजार के इनामी टॉप टेन बदमाश शाहिद उर्फ पप्पी को दो लाख 58 हजार के नकली नोट व 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह जी ने बताया कि यह अपराधी एक चोरी के मुकदमे में वांछित है! अभियुक्त के पास से 200 व 500 के नकली नोट और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की अभियुक्त का लंबा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है अभियुक्त के ऊपर अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया है !आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहें सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता रामअवतार सिंह की खास रिपोर्ट!"

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बस और पिकअप की टक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा?

चित्र
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बस और पिकअप की टक्कर में हुआ दर्दनाक हादसा? आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को पिकअप और बस की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। जिस कारण से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। जिसकी पुष्टि जिला अधिकारी पुलकित खरी ने की है। इसके अलावा 31 लोग अभी घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज मुख्य चिकित्सालय में चल रहा है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को ₹500000 की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है। साथ ही जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को सही इलाज देने के निर्देश भी दिए गए हैं। आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहे एस बी एन 7 न्यूज़ के साथ संवाददाता कवरपाल सिंह की खास रिपोर्ट?

बिजनौर में पहुंची सीएम योगी जी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति| बड़े आला अधिकारियों ने किया

चित्र
जिला बिजनौर में पहुंची सीएम योगी जी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति| बड़े आला अधिकारियों ने किया स्वागत | प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी जी की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति के बिजनौर जिले नोडल अफसर सीनियर आईपीएस श्रीपर्णा गांगुली आज बिजनौर पहुंची व जिले के अफसरों के साथ विकास भवन मैं मीटिंग की मिशन शक्ति योजना को सफल बनाने के लिए जिले भर के अफसर मौजूद रहे मिशन शक्ति योजना के तहत 181 आंगनवाड़ी आशा बहने इन सभी को लगाया गया है ताकि महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिल सके बिजनौर के एसपी डॉ धर्मवीर सिंह जी ने बिजनौर जिले के सभी थानों में महिला हेल्पलेस का गठन किया है ताकि महिलाओं से संबंधित जो भी कार्रवाई हो उसका तुरंत निराकरण किया जाए इसके बाद मिशन शक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता रामअवतार सिंह की खास रिपोर्ट|

गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ केस दर्ज

*कुरुक्षेत्र- गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ केस दर्ज* सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने के आरोप में एफ आई आर दर्ज साहिल गुलियानी की शिकायत पर शाहबाद थाने में केस दर्ज धारा 153 ए 504, 505 (2) 120 बी के तहत केस दर्ज दशहरे पर नेताओं का पुतला दहन करें - चढूनी अनिल सैन सीनियर स्टेट इंचार्ज हरियाणा

सरिता कश्यप पिछले 20 साल से अकेली महिला ( सिंगल मदर ) है , एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है ये घर खर्चे के लिए पीरागढी मे सीएनजी पंप के पास अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती

चित्र
सरिता कश्यप पिछले 20 साल से अकेली महिला ( सिंगल मदर ) है , एक बेटी है जो कालेज में पढ़ती है ये घर खर्चे के लिए पीरागढी मे सीएनजी पंप के पास अपने स्कूटी पर राजमा चावल का स्टाल लगाती हैं , रेट.... छोटा प्लेट 40 रुपये फुल प्लेट 60 रुपये पर..... अगर आपके पास पैसे नहीं भी है तो भी आपको ये भूखा नहीं जाने देंगी , "खाना खा लो , पैसे जब हो तब दे जाना , या मत देना " ये कहकर आपको खिला देंगी , चाहे आप किसी भी जाती धर्म या सम्प्रदाय से जुड़े हुए हों.... . ये अपने पास के गरीब बच्चों को मुफ्त मे खिलाती है , और उनके स्कुल के कापी , किताब , ड्रेस , जुते यानी कुछ भी कम हो तो खरीद कर देती हैं , और हां.... खाली समय मे बच्चों को पढ़ाती भी हैं.... . क्या इस महिला को किसी भी न्यूज़ चैनल ने हाईलाइट किया.... नही.... क्योकि इस महिला की खबर में कोई ग्लैमर नही है हां अगर ये महिला कोई हेरोइन होती तब इसको अब तक हर कोई जान गया होता.... . इस महिला को इस नेक काम के लिये दिल से धन्यवाद

*जनपद बिजनौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कई निरीक्षक व उप निरीक्षक के स्थानों में किया गया फेरबदल*

चित्र
*जनपद बिजनौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कई निरीक्षक व उप निरीक्षक के स्थानों में किया गया फेरबदल*

करंट आने से विद्युत लाइन पर काम करते संविदा कर्मी की मौके पर मौत

छुटमलपुर देहरादून रोड स्थित रसूलपुर गांव में शटडाउन लेकर विद्युत लाइन पर काम करते समय करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। सूचना के बाद डर के मारे बिजली विभाग का कोई अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए । थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बामुश्किल ग्रामीणों को समझासमझाया और शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। रविवार को शाम के समय फतेहपुर बिजली घर पर कार्यरत संविदा कर्मी रियासत पुत्र शकील उम्र करीब 35 वर्ष निवासी बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ अपने एक अन्य संविदाकर्मी साथी प्रमोद के साथ रसूलपुर गांव में विद्युत लाइन ठीक करने के लिए पहुंचा था। वह पोल पर चढ़ा ही था कि तभी उसे विद्युत करंट ने चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।खबर लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिजलीघर सूचना देने के बाद बड़ी मुश्किल से अध जले शव को नीचे उतारा। मृतक संविदाकर्मी के साथ कार्य पर आए संविदाकर्मी प्रमोद ने बताया कि वह शटडाउन लेकर लाइन पर काम करने के लिए आये थे। लाइन में कैसे करंट आया यह समझ से परे की बात है। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सदस्य रागिब अली व भाकियू युवा के जि...

आज बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी की अंतिम यात्रा मे सदर विधायक हापुड़ विजयपाल आढती पहुंचे

चित्र
ब्यूरो चीफ  रोहित दिलावर  की रिपोर्ट आज बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान जी की अंतिम यात्रा में सदर विधायक हापुड़ विजयपाल आढती व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ,नगर पालिका के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ,पूर्व जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल ,सलाहकार समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता प्रवीण सेठी, नामित सभासद अजय भास्कर ,पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक हेमंत सैनी आदि लोग उपस्थित रहे

ग्राम प्रधान ने किया ग्राम वासियों के साथ झंडा रोपण

चित्र
जानी खुर्द। गांव सिंघावली के ग्राम प्रधान मुखिया अफजाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशरफ उर्फ चांद ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने गांव सिंघावली में सभी ग्राम वासियों के साथ मिलकर झंडा रोपण किया व ग्राम प्रधान मुखिया अफजाल ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस सभी व्यक्तियों को मिलजुल कर मनाना चाहिए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत ही भाग्यशाली दिन था इस दिन अंग्रेजों की लगभग 200 वर्ष से गुलामी के बाद हमारे देश को आजादी प्राप्त हुई थी भारत को आजादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हुआ था तब से ही लेकर आज तक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और उन्होंने कहा कि भारत देश ऐसा देश है जहां पर हर समुदाय के लोग मिलजुलकर स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं और एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं

भारतीय किसान यूनियन तोमर किसानों की समस्याओं को लेकर किया मीटिंग का आयोजन

चित्र
भारतीय किसान यूनियन तोमर‌। आज दिनांक 16 मार्च 2020 एक सभा ग्राम मालीपुर हस्तिनापुर मवाना में एक मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा जी के साथ एक मीटिंग हुई जिसमें किसानों की गन्ना भुगतान बिजली की बढ़ी हुई दरों को कम करने के बारे डीजल के बढ़े दाम कम हो इस विषय में चर्चा हुई वह यूनियन ने समाधान कराने का आश्वासन दिया मौके पर ठाकुर कृष्णपाल सिंह सचिव व चौधरी अनिल चिकारा ब्लॉक हस्तिनापुर के ग्राम मालीपुर में कुछ सदस्य नियुक्ति हुई जिसमें अध्यक्ष पद पर राहुल चौहान को नियुक्त किया गया वह जतिन चौहान बृजपाल धर्मराज जितेंद्र दिनेश सोनू आदि को सदस्य नियुक्त किया गया सदस्य की नियुक्ति 15 हुई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चिकारा जी ने सभी को नियुक्ति पत्र देकर किसान यूनियन को बढ़ावा दिया

नगर पालिका परिषद सरधना अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण की कार्यशैली से प्रभावित होकर किया सम्मानित

चित्र
सरधना। घनश्याम गंज मंडी निवासियों ने ई ओ नगर पालिका परिषद सरधना अमिता वरुण की कार्यशैली से प्रभावित होकर मंडी परिसर में उनका नागरिक अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता चौधरी भोपाल सिंह ने की तथा संचालन मा. दीपक शर्मा ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए अमिता वरुण ने कहा कि कस्बे के नागरिकों की सार्वजनिक समस्याओं का निस्तारण कराना उनकी पहली प्रार्थमिकता है।उन्होंने ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था से लेकर सड़को व पेयजल की सुचारू व्यवस्था किसी भी नगर पालिका का मुख्य काम होता है।और वह उसमे किसी भी कीमत पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं कर सकती। अमिता वरुण ने कहा कि नगर का कोई भी व्यक्ति अपनी या अपने मोहल्ले की समस्या उन्हें किसी भी वक्त फोन पर बता सकता है।। व्यापारी अखिलेश जैन ने कहा कि वास्तव में अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण जनता को समस्याओं पर बहुत गम्भीर है।उन्होंने हमारे फोन पर ही सफाई व् नाले की समस्या का त्वरित निवारण कराकर यह सिद्ध भी किया है ।ऐसे अधिकारी वास्तव में सम्मान के पात्र हैं।उन्होंने ई ओ अमिता वरुण का फूल भेंट कर अभिनन्दन किया।पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष जितेंद पांचाल ने अपने संबोध...

गांव में बिजली न आने से गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाये बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे

चित्र
जानी खुर्द शनिवार की सुबह से ही गांव सिसौला खुर्द मैं बिजली से बेहाल ग्राम वासियों ने ट्रांसफार्म तेल टपकने की व पेड़ से बिजली के तार लगने से ट्रांसफॉर्म मे आग लगने से बची और ग्राम वासियों ने बताया इस ट्रांसफार्म से रास्ते पर जाने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है घटना और बिजली विभाग को सूचना देने पर भी बिजली विभाग ने इसका कोई समाधान नहीं किया। बिजली की व ट्रांसफर की समस्या को लेकर हम सब ग्राम वासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। वही गांव के एक व्यक्ति ने भोला झाल के बिजली विभाग अधिकारी को फोन किया और बताया कि ट्रांसफामर्र में सुबह से ही समस्या आ रही है और कोई समाधान नहीं किया है। इसको लेकर ग्रामवासी बिजली विभाग को नारेबाजी कर रहे हैं बिजली विभाग के एसडीओ भोला झाल ने तुरंत लाइनमैन भेज कर ट्रांसफॉर्मर के तार को सही करवाया और ट्रांसफार्मर के पास पेड़ को भी कटवाया उसके बाद गांव सिसोला खुर्द में बिजली आई। और ग्राम वासियों ने कहा कि इस ट्रांसफार्मर का तेल भी पूरा कराया जाए जल्द से जल्द।

भारतीय किसान यूनियन तोमर की मिटिंग गांव तारापुर बलॉक हस्तिनापुर में डॉक्टर राजकुमार के आवास पर हुई,

चित्र
 भारतीय किसान यूनियन तोमर की मिटिंग गांव तारापुर बलॉक हस्तिनापुर में डॉक्टर राजकुमार के आवास पर हुई, जहां किसानों ने बिजली की बढ़ती हुई दरों की समस्या, गन्ने के पैमिंट की समस्या, डीज़ल के बढ़ते दाम, आदि पर चर्चा हुई। एक और बहुत बड़ी समस्या गन्ना सर्वे की समस्या, जिसमे जमीन तो है, 50 बीघा और उसके पास् मुंजी है, 30 बीघा, और सारी जमीन में गन्ना चडवा दिया गया है, और ये समस्या सारे खादर क्षेत्र की है, जिसका लाभ इन गन्ना माफियाओं को मिलता हैं। जिसमे बलॉक माह सचिव ठाकुर कृष्णपाल सिंह जी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना, और जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आस्वासन दिया। इसके बाद हस्तिनापुर ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अनिल चिकारा ने डॉक्टर राजकुमार को गाँव अध्यक्ष तारापुर नियुक्त किया। व गाँव सदस्य सरदार रणधीर सिंह, सरदार अमनजीत सिंह, सुशिल कुमार, संतु सिंह चौहान आदि को सदस्यता ग्रहण कराई। जहाँ पर कुलदीप चौहान, ओमप्रकाश सिंह, बृजपाल सिंह, रमेश आदि काफी लोग उपस्थित थे।