जिला हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना| पशुओं की चर्बी से घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़
जिला हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना| पशुओं की चर्बी से घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़¡ समाचार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक 12 टेरा ट्रक को रोकर चेक किया तो ट्रक से 3 लोगों को पशुओं की चर्बी से भरे ड्रम के साथ गिरफ्तार किया! पकड़े गए आरोपियों के पास से पशुओं की चर्बी से भरे 67 ड्रम व 73 खाली ड्रम एक ट्रक केमिकल से भरे 3 ड्रम बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है! पकड़ी गई पशुओं की चर्बी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है| आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्रSBN7 के साथ संवाददाता राम अवतार सिंह की खास रिपोर्ट/