संदेश

हापुड लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना| पशुओं की चर्बी से घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

जिला हापुड़ के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना| पशुओं की चर्बी से घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़¡ समाचार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार थाना नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक 12 टेरा ट्रक को रोकर चेक किया तो ट्रक से 3 लोगों को पशुओं की चर्बी से भरे ड्रम के साथ गिरफ्तार किया! पकड़े गए आरोपियों के पास से पशुओं की चर्बी से भरे 67 ड्रम व 73 खाली ड्रम एक ट्रक केमिकल से भरे 3 ड्रम बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है! पकड़ी गई पशुओं की चर्बी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है| आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्रSBN7 के साथ संवाददाता राम अवतार सिंह की खास रिपोर्ट/

जिला हापुड़ में मिला एक रेप पीड़िता को न्याय

चित्र
जिला हापुड़ में मिला एक रेप पीड़िता को न्याय " दोषियों को हुई फांसी की सजा! समाचार सूत्रों के हवाले से घटना 2 साल पहले की है जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में घर में काम करने वाले दो नौकरों द्वारा 12 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था जब बच्ची ने विरोध किया तो आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी और बच्ची के शव को घर में ही बने भूसे के कमरे में छिपा दिया लेकिन यह घटना बच्ची के 10 वर्ष के भाई ने देख ली जिसके बाद आरोपियों ने बच्ची के 10 वर्षीय भाई का भी गला काट दिया था "तभी से न्यायालय में मामला विचाराधीन था इस मामले में आज विशेष न्यायधीश पोक्सो कोर्ट बिना नारायण ने दोनों आरोपियों अंकुर तेली व सोनू उर्फ पव्वा को फांसी की सजा सुनाई दोनों आरोपियों को तब तक फांसी पर लटकाया जाए जब तक उनकी मृत्यु ना हो जाए इस फैसले से बच्ची के परिजनों की आंखों में खुशी आंसू आ गए" परिजनों ने कहा की हम कानून के इस फैसले से खुश है| आगे की खबरों के लिए बने रहें सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता रामअवतार सिंह की खास रिपोर्ट/

जिला हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना| कोतवाली पुलिस ने किया एक अवैध रूप से पटाखा बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

चित्र
जिला हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र की घटना| कोतवाली पुलिस ने किया एक अवैध रूप से पटाखा बम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ | समाचार सूत्रों के हवाले से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि कुछ दिन से उन्हें मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि नगर के मोहल्ला नन्नू खा मैं एक युवक अवैध रूप से पटाखे बना रहा है¡ प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक के निर्देशन में उप निरीक्षक स्वाति शर्मा ने पुलिस टीम के साथ मोहल्ला नन्नू खा में छापा मारा¡ जहां अरशद पुत्र नसीर के मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था पुलिस ने मौके पर से 35 छोटे कार्टून बम एक बोरी सफेद पाउडर एक बोरी सिल्वर पाउडर 1 हजार खाली बम 1 हजार रैपरबम एक छलनी व एक टैपिंग मशीन बरामद की तथा साथ में अरशद पुत्र नसीर को भी गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि शहर में पटाखों का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा जो भी इस में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी/ आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहें| सर्वहित भारत समाचार पत्र(SBN7) के साथ संवाददाता रामअवतार सिंह की खास रिपोर्ट|

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नकली वर्दीधारी शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा:

चित्र
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में नकली वर्दीधारी शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा: आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौकी इंचार्ज को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पिछले कई दिनों से पुलिस को वर्दी धारियों की सूचना मिल रही थी। सूचना पाकर पुलिस ने सतर्कता से बदमाशों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें तीन शातिर वर्दीधारी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के चौकी कुचेसर पुलिस को लोगों के द्वारा फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर घरों में घुसकर लूट करने की घटना को अंजाम देते थे। आज फिर से कुचेसर के रेलवे रोड पर 3 दिन पहले महिला के गले पर चाकू लगा कर घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश दिखाई दिया। तभी महिला ने शोर मचाया और बदमाश को घेर लिया गया। और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस जांच में जुट गई। आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहें ।सर्वहित भारत समाचार पत्र के साथ संवाददाता कवरपाल सिंह की खास रिपोर्ट?

बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार

🗞️🖋️जिला हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र की घटना! बावरिया गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार! समाचार सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो भिखारियों के भेष में पहले तो घरों की रेकी करते थे और उसके बाद मौका मिलते हैं रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे आज एसपी हापुड़ संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह बावरिया गैंग बुलंदशहर का रहने वाला है व काफी समय से पुलिस को इनकी तलाश थी पुलिस को इनके पास से 8 तोला सोना 1 किलो चांदी बरामद की है जिसकी कीमत ₹8लाख बताई जा रही है एसपी ने बताया कि इन पर जनपद हापुड़ गाजियाबाद गौतम बुध नगर में कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं! पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है /आगे की खबरों को जानने के लिए बने रहे सर्वहित भारत समाचार पत्र के साथ संवाददाता के पी सिंह की खास रिपोर्ट"

प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पुस्तक एवं ड्रेस का विजय पाल आढती सदर विधायक हापुड़ द्वारा वितरण किया गया

चित्र
 ब्यूरो चीफ रोहित दिलावर की खास रिपोर्ट सदर विधायक हापुड़ ने नगर पालिका हापुड़ में स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के 5 प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पुस्तक एवं ड्रेस का विजय पाल आढती सदर विधायक हापुड़ द्वारा वितरण किया गया जिस में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राणा गजेंद्र सिंह नगर शिक्षा अधिकारी प्राथमिक स्कूल की प्रधानाचार्य सविता शर्मा, मधु चौहान, कमल देवी, नेहा सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे विजयपाल आढती सदर विधायक  हापुड़

विजयपाल आढती जी के आवास पर मिठाई विक्रेता हापुड़ फूड एसोसिएशन के लोगों ने विधायक जी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई

चित्र
आज दिनांक 5 अगस्त 2020 के ऐतिहासिक दिन पर श्री राम जन्म भूमि के शिलान्यास के अवसर पर हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढती जी के आवास पर मिठाई विक्रेता हापुड़ फूड एसोसिएशन के लोगों ने विधायक जी को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और विधायक जी ने भी मिठाई बांटकर खुशी मनाई मिठाई विक्रेता हापुड़ फूड एसोसिएशन के लोगों ने 2 अगस्त 2020 को दुकान खुलवाने के उपलक्ष में धन्यवाद भी प्रकट किया

500 प्राप्त करने के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ पुलिस के सामने ही लॉक डाउन का किया खुला उल्लंघन

चित्र
हापुड़। यहां पक्का बाग स्थित  एसबीआई बैंक पर ₹500 प्राप्त करने के लिए महिलाओं की उमड़ी भीड़ पुलिस के सामने ही लॉक डाउन का किया खुला उल्लंघन lआपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लोक डाउन  से पूर्व हजारों महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत निशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन आवंटन किए गए थे अब उन्हीं कनेक्शन धारियों को उनके बैंक खाते में रसोई गैस के रुपए डाले गए हैं जिन्हें निकालने के लिए महिलाएं बैंक खुलने से पूर्व की बैंक के बाहर भारी  संख्या में आकर खड़ी हो जाती है और यह महिलाएं सामाजिक दूरी का ध्यान न रखते हुए ₹500 प्राप्त करने के लिए कोरोना बन कर नगर के बैंकों में खड़ी हुई देखी जा सकती हैं ऐसा ही एक नजारा पक्का बाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक के बाहर देखने को मिला पुलिस उन्हें धमकाते हुए नजर आ रही थीl

शराब से भरा ट्रक पलटा लाखों का नुकसान

चित्र
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के बुलंदशहर रोड स्थित बाईपास पर एक अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक के पलट जाने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान गनीमत यह रही कि चालक से कुशल बच गया आपको बता दें कि एक 10 टायर ट्रक मेरठ स्थित एफ एल 1a से शराब भरकर रविवार की देर शाम श्याम जेपी नगर के लिए जा रहा था जैसे ही वह बुलंदशहर रोड स्थित समय करीब  सुबह के 4:00 बजे फ्लाईओवर पर पहुंचा तो सामने से आ रही नीलगाय को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक मैं किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी जब तक पुलिस पहुंची तो वहां आसपास के लोगों ने लाखों रुपए की शराब पर हाथ साफ कर दिया था मौके पर पहुंची पुलिस  ने लोगों को वहां से भगाया और उसके उपरांत शराब के मालिक भी मौके पर पहुंच गए और दूसरे ट्रक में शराब को स्थानांतरण कराया गया

दूसरे दिन भी शराब के ठेकों पर रही लंबी लाइन , लॉक डाउन के आदेशों की धज्जियां उड़ी

चित्र
हापुड़, जनपद हापुड़ में आज शराब की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली जहां लोग राशन के लिए परेशान है वहीं कुछ लोग सिर्फ और सिर्फ शराब के लिए परेशान है क्या शराब के ऊपर लॉक डाउन  का आदेश कोई मायने नहीं रखता कि जब चाहे तब यह लोग जाकर शराब लाएं और पिए। शासन प्रशासन को इस तरफ गंभीरता से सोचना होगा क्योंकि यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं  जब कोरोना के मरीजों की संख्या दिन दुगुनी और रात चौगुनी पहुंचेगी क्योंकि यदि एक आदमी शराब लाएगा तो यह निश्चित है उसके साथी मिलकर जरूर पिएंगे यदि उन चारों में से किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वह जाने कितने लोगों ने कोरोना पॉजिटिव करेगा। मनुष्य के आवश्यकता की सभी चीजें खोलने का एक निश्चित टाइम है 7:00 से 10:00 लेकिन शराब का ठेका सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक खुलेगा यानी ठेके पर दारू लेने के लिए इस लॉक डाउन  टाइम में कोई भी कभी भी जा सकता है तो वह पुलिस वालों से क्या कहेगा कि शराब लेने के लिए जा रहा हूं और क्या शराबियों को छूट है कि वह लॉक डाउन में जाकर शराब ला सकते हैं शासन खुद ही लॉक डाउन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है।

हापुड़ ठेकों के बाहर सुबह से ही लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

चित्र
दरअसल, हापुड़ जिलाधिकारी ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी है. जिसकी सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के निकल पड़े. हापुड़: शराब ठेकों के बाहर सुबह से ही लगी लंबी लाइन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जिया जिले में सोमवार सुबह से ही शराब ठेकों (Liquor Shops) के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली. लोग सुबह 6 बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए. सुबह-सुबह ही सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर लोग शराब खरीदने पहुंच गए. दरअसल, हापुड़ जिलाधिकारी ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही शराब ठेकों को खोलने की अनुमति दी है. जिसकी सूचना मिलते ही लोग बड़ी संख्या में शराब खरीदने के निकल पड़े. नहीं नजर आई पुलिस  दरअसल, देर रात जिलाधिकारी ने अन्य सामानों की तरह ही सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लॉकडाउन में ढील देते हुए शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी. जिसके बाद लोगों का हुजूम शराब ठेकों की तरफ दौड़ा. लेकिन सी दौरान पुलिस कहीं भी नजर नहीं आई, जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गई. हालांकि ठेकेदार खुद खड़े होकर लोगों को एक-एक कर खरीदारी करने के ल...

हापुड जनपद में 9 कोरोना के मरीज मिलने से मचा हड़कंप

हापुड़, जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है वर्तमान में 34 मरीज को रिपोजिट पॉजिटिव है। तथा 10 मरीज अब तक सही हो चुके हैं। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा आज ट्वीट कर कर यह जानकारी दी गई कि 9 नए मरीज जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें सात धौलाना के गांव कुराना केवल एक पिलखवा लैब टेक्नीशियन का बेटा 16 वर्षीय व एक मरीज 108 एंबुलेंस का ड्राइवर है। एक मरीज आज नेगेटिव आया। 9 मरीज पहले से सही हो चुके हैं। कुल मिलाकर अब जनपद में 10 मरीज सही हो चुके हैं। यह क्षेत्र पहले से ही हॉटस्पॉट्स में आते हैं तथा पूर्व में ही इन क्षेत्रों को सील किया हुआ है।

अवैध शराब के साथ 3 लोग गिरफ्तार,अवैध शराब बरामद

चित्र
(हापुड़) जनपद की थाना बाबूगढ़ का अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान जारी है इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। जहां पूरे भारत में चल रहे लाॅकडाउन को लेकर लोग दैनिक जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं वही अवैध शराब की स्मगलिंग करने वाले लोग ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी बाज नहीं आ रहे। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर व उनकी टीम मुदाफरा चौकी प्रभारी आशीष पुंडीर ने अवैध शराब बेचने वाले अभियुक्त देवेंद्र पुत्र विशन सिंह,बिल्लू पुत्र ब्रह्म सिंह निवासी ग्राम छतनोरा थाना बाबूगढ़ व रविंद्र उर्फ चुन्नू पुत्र मुखिया निवासी ग्राम मतनोरा थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ को 110 अंग्रेजी रोमियो व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज करके माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

सदर विधायक श्री विजयपाल सिंह आढ़ती जी गरीब असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण करते हुए

चित्र
मिस्टर रोहित दिलावर ब्यूरो चीफ मेरठ डिस्टिक एस बी एन 7 लाइव न्यूज़ से  सदर विधायक श्री विजयपाल सिंह आढ़ती जी गरीब असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण करते हुए ।

सदर विधायक श्री विजयपाल सिंह आढ़ती जी गरीब असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण करते हुए

चित्र
मिस्टर रोहित दिलावर ब्यूरो चीफ मेरठ डिस्टिक एस बी एन 7 लाइव न्यूज़ से हमारे उत्तर प्रदेश  सदर विधायक श्री विजयपाल सिंह आढ़ती जी गरीब असहाय व्यक्तियों को खाद्य सामग्री वितरण करते हुए ।

हापुड समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों तक पहुंचा रहे हैं खाना

चित्र
हापुड समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गरीबों तक पहुंचा रहे हैं खाना ताकि कोई भी भूखा ना सो सके जिससे जो संभव हो पा रहा है वह उस प्रकार मदद कर रहा है आज समाजवादी पार्टी के नेता संजय यादव द्वारा  बिहार के रहने वाले 14 से 15 मजदूर जिनका राशन खत्म हो गया था उनको आज संजय यादव द्वारा सूखा राशन वितरित किया गया यह सभी लोग बिहार के रहने वाले है और ततारपुर गांव के पास रह रहे है  जानकारी के अनुसार हापुड में बन रहे बाईपास पर गुजरात के रहने वाले ठेकेदार के पास यह सभी मजदूर कार्य कर रहे है जो की ठेकेदार बाईपास बनाने का कार्य करवा रहा था  लाँकडाउन होने के कुछ दिन बाद ही ठेकेदार इन गरीब मजदूरों को बिना बताये अपने शहर गुजरात भाग गया। कुछ दिनों तक तो इन गरीब मजदूरों ने अपने परिवार के साथ खाना खाया लेकिन कुछ दिनों में ही   इनके पास जब खाने के लिए पैसे और राशन नहीं रहा तो संजय यादव जी ने आज इनको रासन पहुंचाया और कहा की आपको रासन मिलता रहेगा  इस अवसर पर संजय यादव राहुल गर्ग विवेक पटेल आदि लोगों ने इन लोगों की मदद की सं...

राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं लगातार कई दिनों से आ रही घटतोली की खबरों के बाद गांव मुदाफरा में पहुंचे अधिकारी।

चित्र
हापुड़ देश में लॉक डाउन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिला प्रशासन द्वारा आदेशों के बाद भी राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहे हैं लगातार कई दिनों से आ रही घटतोली की खबरों के बाद गांव मुदाफरा में पहुंचे अधिकारी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है राशन डीलर अपनी मनमानी पर उतारू हो रहा है गरीबों को खटोली करके राशन वितरण कर रहा है गांव दूर होने के बावजूद अधिकारी गांव में नहीं आते जिसका फायदा राशन डीलर बखूबी उठा रहा है रोज-रोज आ रही खबरों को लेकर आज अधिकारी गांव में पहुंचे निरीक्षण करने। गांव मुदाफरा बागड़पुर में पहुंचे नोडल अधिकारी ग्राम सचिव पटवारी ग्राम प्रधान के सामने ग्रामीणों ने कम राशन देने की समस्या रखी ग्रामीण राजपाल महेंद्र शर्मा रामपाल समस्त ग्राम वासियों द्वारा समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ अब देखना यह है अधिकारी लीपापोती करके ही वापस आएंगे या राशन डीलर पर कोई कार्रवाई होगी।

जनपद हापुड़/सावधान लॉक डाउन में बफर जोन घोषित होने पर नियम का उल्लंघन करने वालों पुलिसिया कार्यवाही झेलने के लिए हो जाइए तैयार

जनपद हापुड़/सावधान लॉक डाउन में बफर जोन घोषित होने पर नियम का उल्लंघन करने वालों पुलिसिया कार्यवाही झेलने के लिए हो जाइए तैयार   गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर में लॉक डाउन के चलते तबलीगी जमात से जुड़े दो कोरोनावायरस से ग्रस्त पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही पुलिस और शासन प्रशासन के आला अधिकारी सुरक्षा की दृष्टि गत रखते हुए जहां बक्सर गांव में रात-दिन एक किए हुए हैं वहीं दो दिन पूर्व 2 पॉजिटिव मरीज और मिलने से बफर जोन घोषित होने के बावजूद भी जहां पूर्ण रूप से गांव को सील कर दिया गया है वही लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों में मोहल्ला पीपल वाला पुराना बाजार पेठ का मैदान अंबेडकरनगर आदि गांव के मेन चौराहे गली मोहल्ले में घरों के बाहर खड़े होकर नुक्कड़ सभाएं करने वालों से निपटने के लिए सिंभावली थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अपनी तेजतर्रार टीम के साथ कमर कस ली है। और खुली चेतावनी है की बफर जोन में नियमों का उल्लंघन करना रास्तों में अनावश्यक घूमने वालों पुलिसिया कार्रवाई के लिए हो जाइए तैयार किसी को भी किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा रास्ते में घूमना और घर के ब...

थाना क्षेत्र खरखोदा मैं भी नहीं रुक पा रहा है सट्टे का काला कारोबार

सभी जगह पर लोग डाउन चलते हुए भी गरीब मजदूर एक एक रोटी के लिए परेशान हो रहा है और भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाला है वहीं अवैध सट्टा रुकने का नाम नहीं ले रहा आपको बता दें कि थाना क्षेत्र खरखोदा के काशीराम कॉलोनी में चिड़िया कबूतर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें गरीब मजदूर अपना पैसा लुटा रहे हैं युवा भी अपनी गाढ़ी कमाई किस तरह बर्बाद करने पर तुला है और सट्टा माफिया पर स्थानीय पुलिस की कार्रवाई करने से कतरा रही है सूत्रों के अनुसार निक्की गुप्ता जो कि सट्टे वाले के नाम से मशहूर है काशीराम कॉलोनी थाना खरखौदा  क्षेत्र का मामला

दुनिया में तेजी से फैल रहे कोविड-19 को लेकर मासूम ने दिया पेंटिंग बनाकर लोगों को संदेश।

चित्र
जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के, डी पी एस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले घर पर ही रह कर पढ़ाई कर रहे 11 साल के मासूम ने पेंटिंग बनाकर अपने देश को संदेश दिया है घर पर रहे सुरक्षित रहे। पिलखुवा के कक्षा 5 में पढ़ने वाले छात्र आदित्य वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को बहुत ही अच्छा संदेश दिया है जो तारीफे काबिल है मासूम द्वारा बनाई गई पेंटिंग घर में रहने का इशारा करती हुई साफ दिखाई दे रही है जिसकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है घर पर रहें सुरक्षित रहें।